BMW 745 E P-HEV 2018. Quick Overview.
यह है BMW 7 सीरीज एक्टिव हाइब्रिड एम पैकेज 2018 मॉडल। 7 सीरीज में भी 740 है जो कि स्पेक्स के लिहाज से ज्यादा लोडेड होती है। साइज के लिहाज से यह गाड़ी एक फुल साइज सेडान है और यह स्पेसिफिक गाड़ी कंडीशन के लिहाज से ब्रांड न्यू है। अब सेवन सीरीज का ये 2018 यानी कि प्रीफेस वाला वर्जन है। 19 में इसका फेस लिफ्ट भी आ गया था। बट ये गाड़ी स्पेक्स के लिहाज से आज भी किसी से कम नहीं है। इस तरह से देखिए कि इसमें 360° कैमरा सेटअप आता है। और फिर ये गाड़ी है भी ई ड्राइव यानी कि प्लग हाइब्रिड। ये चीज़ अब बहुत ज्यादा इन होती जा रही है। बट ये गाड़ी इतना पहले भी ऑफर करी फिर बैक पे इसमें एग्जॉस्ट भी ये डल आते हैं और इसका ट्रंक भी फॉरवर्ड है जो कि अनलॉक करने पे ऑल द वे अप जाएगा लाइक दिस ट्रंक के लिहाज से ये गाड़ी ठीक है और चौथी बात है एंट्री की तो ये इसका लुक्स के लिहाज से तो काफी खूबसूरत है ही बट ये फीचर्स के लिहाज से भी काफी लोडेड है ये इसका स्टार्टअप और कुछ फीचर इसमें हिडन भी है जैसा कि इसका वॉल्यूम रॉकर यह जेस्चर कंट्रोल्ड है। फिर इसके अलावा इसके जो ये बटंस हैं यह भी टच सेंसिटिव है और इसकी सीट्स में यह मसाजर भी आता है। हे फ्रेंड, दोनों सीट्स सी हीटेड भी है और इसमें एक्सेल लिफ्टर यानी कि हाइट कंट्रोल भी है। साउंड सिस्टम भी इसमें अपग्रेडेड यानी कि हबन कार्डन का है और यह एम्बिय लाइट भी काफी स्लीक सी ऑफर करती है जिसके आप कलर्स को आरजीबी में स्विच कर सकते हैं। इसके चारों ही सीट्स में मेरी फंक्शन आता है और इसका एमीटर भी पूरी ही स्क्रीन है। केबल स्पेस के लिहाज से भी गाड़ी डिसेंट है और बैक पे इसमें दो से तीन लोग कंफर्टेबली बैठ सकते हैं। रेयर पैसेंजर्स के लिए इसमें ये दो क्लाइमेटिक कंट्रोल की ज़ों्स भी दी गई है और रेयर सीट्स भी फ्रंट की तरह ही एडजस्टेबल है। इसमें फोकस पैकेज भी लिया गया है और इंजरी पे ये ट्विन टर्बो चार्ज प्लग इन हाइब्रिड 2000 सीc आता है और ये इंस्टेंटली फास्ट होने के साथ-साथ स्कूल इकोनमिकल भी है। रेम इसमें 20 इंचेस के हैं। ये पीपीएफ यूवी है और इसकी डिमांड 2 करोड़ 95 लाख है। यह सेकंड मोट के पास अवेलेबल है। थैंक यू फॉर वॉचिंग।