Kya aap is Mini EV SUV ko khreedoge?

दोस्तों ये वाली EV कार अगर इंडिया में लॉन्च हो गई तो अच्छे-अच्छ की छुट्टी कर देगी। क्योंकि ये साइज ही नहीं प्राइस में भी अफोर्डेबल रह सकती है। और इस कॉम्पैक्ट सी कार को आप अपनी एडवेंचर ट्रिप पे लिटरली मिनी होम बना सकते हो। यार ये है विन की सबसे सस्ती EV कार VF3। यह दिखने में जितनी कॉम्पैक्ट है अंदर से उतनी ही स्पेसियस है। फ्रंट से देखने पे ही आपको इसका दमदार लुक दिखने वाला है। प्रोजेक्टर हेडलैंप है। कुछ ऐसी ग्रिल है और बोनट भी काफी बड़ा है। अब इसको अफोर्डेबल बनाने के लिए अलॉय व्हील तो नहीं दिए लेकिन टायर साइज है 16 इंच। और साइड से देखने पे आपको समझ में आएगा इसमें मिलता है मिनी एसयूवी वाला लुक। लेंथ देखोगे 3.2 मीटर के करीब है। यानी Alto के बराबर समझ लो। और बूट स्पेस की बात करूं तो देखो अगर सीटें ऑन है तब तो बूट स्पेस शायद ना मिले लेकिन बूट स्पेस बढ़ाने के लिए आप क्या कर सकते हो? सीटों को फोल्ड करके इसको 285 लीटर का बूट स्पेस बना सकते हो। यानी छोटा सा बिस्तर रेडी है। तो दरवाजा खोलते ही आपको समझ में आएगा अंदर से कितनी स्पेसियस है यार। और उससे पहले इसका दरवाजा देखो कितना ज्यादा लंबा है। काफी सिंपल और कॉम्पैक्ट सा स्टीयरिंग व्हील मिल जाता है और इसमें Mercedes स्टाइल में गियर सिलेक्टर स्टीयरिंग के पीछे है और यहां पर दी गई है एक टच स्क्रीन जिसमें सारी इंफॉर्मेशन के साथ टाइम पास के लिए आपको वेब ब्राउज़र भी दिया गया है। मैंने बोला था ये गाड़ी स्पेसियस है। ये देखो आप ड्राइवर सीट से आराम से पैसेंजर सीट पे आ सकते हो और स्पेसियस का मामला आपको स्टोरेज में भी मिलेगा। दरवाजों में भी स्टोरेज है। यहां सामने भी स्टोरेज है और यहां बीच में तो तीन-तीन कप होल्डर हैं। चाबी रखने के लिए अलग से जगह दी गई है। पीछे जाने के लिए आपको सिंपली सीट फोल्ड करनी है और आगे खिसका देनी है। और सिंपली आप पीछे आके बैठ सकते हो। पीछे सिर्फ दो लोग बैठ सकते हैं। वो भी बच्चे। यानी टोटल चार लोग इस कॉम्पैक्ट सी गाड़ी में बैठ के ट्रैवल कर सकते हैं। देखो ईवी है तो आप बोलोगे बैटरी पैक कितना है? 18.6 kवाट आर जो कि आपको 215 कि.मी. की फुल चार्ज में रेंज देने वाला है और यह भागती भी तेज है क्योंकि इसकी टॉप स्पीड है 100 kmph की। देखो वियतनाम में तो इसका प्राइस 30 करोड़ से भी ज्यादा है लेकिन डरो मत इंडियन रूपीस में कन्वर्ट करके ये करीब ₹10 लाख हो जाता है। अब आप कमेंट में ये बताओ कि इंडिया में अगर ये गाड़ी लॉन्च हो तो आप किस कीमत पर खरीदना इसको पसंद करेंगे?