“Electric Cars: The Secret Behind Their Instant Torque!”. #shorts #viral #trending #reels

भाई इलेक्ट्रिक कार का स्टैंडर्ड टॉर्क तो आपने सुना ही होगा। चलिए इसके साइंस को समझते हैं। देखो पेट्रोल डीजल वाली कार में इंजन होता है, गियर होते हैं और पिस्टन होता है। इतना झंझट होता है कि पावर आते-आते टाइम लग जाता है। पर इलेक्ट्रिक कार भाई उसमें मोटर होती है और मोटर का सीधा फंडा होता है कि बटन दबाए और पावर सीधी टायर तक। ना गियर का चक्कर, ना इंजन का इंतजार। इसलिए ईवी में जैसे ही एक्सीलरेट दबा गाड़ी तुरंत ही झटके से आगे की तरफ भागती है और यही होता है इलेक्ट्रिक कार का स्टैंडर्ड टॉर्क।