3 Wheel Eveon Joy – Walkaround!
जितने भी लोगों को EV स्कूटर चलाते हुए यह डर होता था कि हमारे पांव नीचे नहीं लगेंगे तो उन लोगों के लिए खुशखबरी है क्योंकि यह है EVon Joy और यह अब थ्री व्हील में भी आने लग गया है। अगर मैं इसके डिज़ाइन की बात करूं तो यह पुरानी EVon Joy खड़ी है और यह नहीं है। इनके डिज़ाइन में बिल्कुल भी कोई डिफरेंस नहीं है। इसके फ्रंट में आपको एलईडी लाइट मिल जाती है और इसके फ्रंट टायर में आपको डिस्कस ब्रेक मिल जाती है। फ्रंट में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर मिल जाता है जिस पे आपको सारी इंडिकेशंस मिल जाती हैं बैटरी वगैरह की और इसके अंदर तीन ड्राइविंग मोड्स आते हैं जिनको आप यहां से चेंज कर सकते हैं। उसके अलावा इसके अंदर रिवर्स गियर भी है और क्रूज़ कंट्रोल भी है। अगर मैं इसके बैक के टायर्स की बात करूं तो इसमें कोई स्पोर्टिंग व्हील्स नहीं लगे हुए बल्कि प्रॉपर व्हील्स अटैच किए हुए हैं विच शॉक्स और पिछले टायर्स में आपको ड्रम ब्रेक्स भी मिल जाती हैं। इसके अंदर 1000 W की डिफरेंशियल मोटर आती है और इसकी टॉप स्पीड है 50 कि.मी. पर ऑवर की और अगर मैं इसकी बैटरी की बात करूं तो इसमें 32 एंप की बैटरी आती है जो कि इसको 70 कि.मी. की रेंज देती है। और इस ईवी ऑन जॉय की प्राइस है ₹239,000 और अगर आप न्यू ईवी बाइक्स की प्राइसेस से अपडेट रहना चाहते हैं तो पार्क व्हील्स का न्यू बाइक सेक्शन को विजिट
#pakwheelsbike #eveonjoy #3Wheeleveonjoy