ALEKTRA Electric Car Launch In Pakistan At 10 Lakh Price! 180 KM Range Per Charge & Booking Details

पाकिस्तान में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च कर दी गई। 45 कि.मी. की स्पीड पे चलती गाड़ी। इसमें एसी भी है। गाड़ी की रेंज 60 से 180 कि.मी. है। 200 से ₹250 में ये पूरी बैटरी चार्ज हो जाती है। पाकिस्तान में आ चुकी है सबसे सस्ती गाड़ी जिसका सबको इंतजार था। गाड़ियां आती है। इंतहाई महंगी गाड़ियां होती है। लेकिन ये जो गाड़ी अब पाकिस्तान में लांच की गई है। इलेक्ट्रा कंपनी की ये गाड़ी है। और ये इंतहाई सस्ती मैं इसलिए कह रहा हूं कि इस रेंज में आपको शायद रिक्शा मिलता होगा। और इस गाड़ी के फ्रंट पे आपको Electra की बैजिंग दिखाई देगी। साथ आपको फ्रंट पे जो एलईडी के हेडलैंप्स दिखाई दे रहे हैं। यहां पे आपको ऊपर जो है फोग लैंप्स मिलते हैं। एक वाइपर दिया गया है फ्रंट पे और फ्रंट पे ये जो आप देख रहे हैं इसका बोनट देख रहे हैं यहां पे डिस्को लाइट्स दी जाती हैं। और साथ ही आपको फ्रंट इसका जिस तरह आप देखें तो काफी ज्यादा अट्रैक्टिव दिखाई देता है। बहुत ही खूबसूरत गाड़ी है। हर किसी को यह आराम से मिल जाएगी। साइड प्रोफाइल की अगर बात करते हैं तो इसमें 10 इंचेस के आपको व्हील दिखाई देते हैं जिसमें आपको डिस्क ब्रेक मिलेगी और इसके तमाम व्हील्स में आपको डिस्क ब्रेक मिलेगी। साइड मिरर की बात करें तो ब्लैक कलर में है। यह साइड मिरर है और यह मैनुअली आप इसको कंट्रोल कर सकते हैं। डोर्स की बात करें तो जो इसके डोर हैंडल्स हैं उसके लिए आपको एक की चाहिए होता है। इसको लॉक अनलॉक करने के लिए जो की मेरे पास इस वक्त मौजूद है। इससे आप इसको लॉक अनलॉक कर सकते हैं और बटन प्रेस करके इसका डोर ओपन कर सकते हैं। इसी तरह साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां पे आपको एक चार्जिंग के लिए ऑप्शन दी गई है। आप अपनी गाड़ी को चार्ज भी कर सकते हैं। अपने घर में भी चार्ज कर सकते हैं। इसी तरह अगर हम इसके अपर साइड की बात करें, यहां पे आपको एक रूफ रेल मिलती है इसकी, और इसके साथ आपको एक मिनी सनरूफ भी मिल जाता है। अगर हम इसके रियर साइड की बात करें तो रियर साइड पे आपको एक वाइड रेंज विंडो दिखाई देती है। साथ आपको इलेक्ट्रा की बैजिंग मिलेगी। इसकी जो बिग आइज है, जो इसकी रियर साइड की लाइट्स हैं जो जिसको आप ब्रेक लैंप्स भी कहते हैं, वो आपको एलईडी की मिलेगी और रियर साइड पे आपको एक नंबर प्लेट की ऑप्शन मिलेगी और साथ मिलेगा एक कैमरा। नाजरीन इस गाड़ी के अगर हम इंटीरियर की बात करें तो सबसे पहले अगर हम स्टीयरिंग की बात करते हैं तो इसमें आपको लेदर की स्टिचिंग मिलती है। राउंड शेप का इसका स्टीयरिंग है जिसमें आपको एक फॉरेन की ऑप्शन भी दी जाती है। इसके साथ इसके जो लीवर है जो इसके हेडलैंप्स के हैं और इसके अलावा इसके वाइपर के लीवर हैं। साथ आपको इसमें जो इंडिकेटर लाइट्स हैं उसके हवाले से भी एक ऑप्शन दी जाती है। और सामने एक आपको डिजिटल स्क्रीन मिलती है जिसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर की ऑप्शन मिलती है। आपकी गाड़ी कितनी स्पीड पे चलती है। वैसे तो यह 45 कि.मी. की स्पीड पे चलती गाड़ी इसे तेज नहीं चला सकते आप। और इसी तरह यहां पे बैटरी के हवाले से भी इनफेशन दी जाती है। डैशबोर्ड की अगर हम बात करें तो यहां पे बहुत सी ऑप्शंस हैं। इसके जो फोक लैंप्स हैं या हेडलैंप्स कह लें जो इसके ऊपर लगे हैं उसको ऑन ऑफ करने के लिए भी ऑप्शन दी गई है। और इसके साथ ही आपको इस गाड़ी को ड्राइव करने के लिए डायलिंग शेप में रिवर्स न्यूट्रल और ड्राइव मोड की ऑप्शन दी जाती है। इसके अलावा इसमें चंकि एसी भी है। यह एसी गाड़ी है और इसका जो एसी कंट्रोल करने के लिए और फैन कंट्रोल करने के लिए भी डायलिंग शेप में ऑप्शन दी गई है। यहां पे साथ ही आपको इसको राउंड शेप में इसकी जो एयर विंडो की ऑप्शन है वह मिल सकती है। सीट्स की बात करें तो सीट्स इसकी बड़ी जबरदस्त हैं। सीट्स एडजस्टेबल हैं। आप इसकी सीट्स को आगे पीछे मूव भी कर सकते हैं। इसी तरह अगर हम इसके हेडरूम की बात करें तो हेडर काफी ज्यादा अच्छा दिया गया है। इसमें आने के बाद लग नहीं रहा था कि लंबी हाइट वाला भी यहां पे बड़ा कंफर्टेबल बैठ सकता है। और सीट्स के साथ आपको सीट बेल्ट भी दिखे जो कि अभी मैंने फोल्ड की हुई थी। तो ये आप सीट बेल्ट्स भी देख सकते हैं। और सीटिंग स्पेस भी अच्छी है। ये देखिए नाजरीन मैं बैठ के दिखा सकूं आपको। तो मेरी लेग रूम भी काफी ज्यादा अच्छा दिया गया। [संगीत] अमाज भाई सबसे पहले तो कीमतों के बारे में बता दें क्योंकि हम सबसे पहले यही कह रहे थे कि सस्ती गाड़ी सस्ती गाड़ी है। कितनी को सस्ती है? क्या कीमत है? क्यों हम कह रहे हैं कि बहुत सस्ती है? पाकिस्तान की एक पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी है जो फोर डोर है और टू डोर है जो 10 लाख के अंदर आपको मिल रही है जिसके अंदर आपको एसी भी मिल रहा है। आपको ऑटोमेटिक भी है। आपको बैक कैमरा भी मिल रहा है। आपको एंटरटेनमेंट के लिए मल्टीमीडिया भी मिल रहा है। आपका डिजिटल इसका मीटर है और उसके अंदर आपको ये सनरूफ भी मिल रहा है। बेसिकली 10,45,000 से ये स्टार्ट हो रही है जिसमें हमारा टू डोर है। और जो 12,45,000 का है वो हमारा फोर डोर है। मुझे बताइएगा छह वेरिएंट है इस इलेक्ट्रिक गाड़ी Actra के। इसके बारे में बताएंगे इनमें डिफरेंस क्या है? जो टू डोर्स हैं उनकी बैटरी और मोटर की कैपेसिटी क्या है? और फोर डोर्स की क्या कैपेसिटी है? इसमें बेसिकली ये है जो 80 से 100 कि.मी. है ना जो गाड़ी की रेंज है किलोमीटर उसमें हमारी जो बैटरी है वो है 7.2 किलो वाट की और जो मोटर है वो 2000 वाट की है। उसके बाद जो हमारे पास है 130 टू 150 कि.मी. उसकी जो बैटरी है वो है 12.80 किलो वाट की। उसके बाद जो 60 से 180 कि.मी. है जिसकी रेंज है बेसिकली वो है 12.96 किल वाट की। मोटर जो है वो 2000 वाट सबकी सेम है। 5 टू से आवर्स लगते हैं इसकी बैटरी चार्ज होने में और 200 से ₹250 में ये पूरी बैटरी चार्ज हो जाती है। और ये नॉर्मल आपका जो स्विच है उसके अंदर ये इसका जो चार्जर है वो लग जाता है। इसकी मैक्सिमम स्पीड कितनी है? मतलब कितनी स्पीड पे ये गाड़ी चल सकती है? यह मैक्सिमम 45 की इसकी स्पीड है कि विद इन सिटी, विद इन टाउन, विद इन सोसाइटी और आपने अगर डेली ऑफिस जाना है या अगर आपने बच्चों को छोड़ना है और लेना है पिक एंड ड्रॉप के लिए तो ये बेस्ट ऑप्शन है। अभी ये विद इन पंजाब रजिस्टर्ड होगी और इसके टोकन टैक्स है वो लाइफ टाइम लगेंगे। पाकिस्तान में कैसे लाएगी ये गाड़ी? सस्ती गाड़ी। सर ये बेसिकली चाइना से आती है। 90 डेज इसका डिलीवरी टाइम है क्योंकि इसका प्रोसीजर होता है चाइना में ये पहले बनती है। उसके बाद ये फिर कराची पे आती है। कराची से ये लाहौर आती है। और इसमें जो कलर वेरिएंट्स हैं इसमें आपके पास क्रीम है, वाइट है, पिंक है, येलो है, रेड है और ब्लू है। ठीक है। बुकिंग कितनी अमाउंट से हो रही है और बुकिंग के बाद डिलीवरी कितने टाइम के बाद दी जाती है? सर ये 90 डेज में हमारी डिलीवरी टाइम है। उसके बाद जो बुकिंग है वो आप 20% डाउन पेमेंट से करवा सकते हैं। 50,000 की ऑफर अेल करना चाहते हैं तो आप 20,000 से या 30,000 से भी अपनी ये जो ऑफर है ये लॉक करवा सकते हैं। और हमारा फोर डोर जो 2026 का मॉडल है फोर डोर का वो इंशाल्लाह मिड ऑफ दिसंबर में आ जाएगा। लॉन्च हो जाएगा और आप वो भी आ के देख सकते हैं और उसके बाद ये आप बुक करवा सकते हैं। ठीक है। अच्छा अब ये बताइएगा कि इस गाड़ी की वारंटी कितनी है? और वारंटी क्लेम में क्या-क्या है? स्पेयर पार्ट्स क्या पाकिस्तान की मार्किट में है? यह हमारी 2 साल की इसकी वारंटी है जिसके अंदर हम हमारा जो सर्विस सेंटर होगा वो शौकखाना हॉस्पिटल के पास होगा। दो साल में हम इसकी वारंटी भी रिप्लेस बैटरी भी रिप्लेस करके देंगे। हम इसकी मोटर भी रिप्लेस करके देंगे और इसके जो पार्ट्स हैं वो भी हमारे पास ही आपको मिलेंगे। ठीक है। इस गाड़ी के बारे में बताइएगा। ये गाड़ी पाकिस्तान की सड़कों पे चलने के काबिल है क्या? जी जी हमने इसके छ महीने प्रॉपर इसकी टेस्टिंग की है। हमने इसको रोड में भी टेस्ट किया है। इसकी हमने बारिश में भी टेस्ट किया है। इसको पानी के अंदर भी टेस्ट किया क्योंकि इलेक्ट्रिक मोटर है। अगर आप चला रहे हैं तो आपको कोई मसला नहीं आएगा। अगर बारिश में चला रहे हैं। अगर बिल्कुल आपकी गाड़ी अंदर पानी की है तो फिर ऑब्वियसली एक मोटर है। इलेक्ट्रिक मोटर है वो आपको तंग करेगी। अगर आप बारिश में चला रहे हैं तो फिर आपको कोई मसला नहीं आएगा। [संगीत]

A new era of affordable electric mobility has begun in Pakistan with the launch of the ALEKTRA, the country’s first electric car priced at an incredible 10 lakh Pakistani rupees! This video is your complete guide to this groundbreaking vehicle.
We reveal its most anticipated feature: a 180-kilometer range on a single charge, making it practical for daily commutes. More importantly, we walk you through the step-by-step booking process, how to secure your unit, the expected delivery timeline, and the ownership costs. Is this the EV that will revolutionize Pakistani roads? Watch our full review and booking guide.
Anchor: Usman Butt

#ALEKTRA #ALEKTRACar ##ALEKTRAEV #EV #ElectricCar #Lahore

Follow Us on Facebook: https://www.facebook.com/urdupoint.network/
Follow Us on Twitter: https://twitter.com/DailyUrduPoint
Follow Us on Instagram: https://www.instagram.com/urdupoint_com/
Visit Us on Web: https://www.urdupoint.com/