Top Reasons to Buy Bajaj Riki!

ई रिक्शा चलाने वाले लोगों की इनकम अब बढ़ने वाली है। जी हां क्योंकि बजाज लॉन्च कर चुका है अपनी ई रिक्शा ई रिकी। ₹1900 में लॉन्च किया गया है यह ब्यूटीफुल व्हीकल और हर किलोमीटर चलाने का इसका दाम कितना होगा? तो जी सिर्फ और सिर्फ ₹3.5 हां बिल्कुल सही सुना आपने। रेंज की बात करें तो ये लोग क्लेम कर रहे हैं कि ये 149 कि.मी. तक की रेंज आपको देगा और इसकी बैटरी पैक है 5.4 kw की। जहां ई रिक्शा चलाने वाले लोगों को लंबी देर यानी 11 12 घंटे अपनी ई रिक्शा को चार्ज करना पड़ता है। यह ई रिकी जो बजाज ला रहा है वो चार्ज हो जाएगा सिर्फ और सिर्फ 4 घंटे के अंदर। अच्छा ये व्हीकल पता है आपको दो तरीके से आपकी सेफ्टी इंश्योर करता है। जानते हैं कैसे? पहला तो यह कि ये क्लीन एनर्जी पे चलता है। यानी कि नो पोल्यूशन। जिसकी मान्यता तो सिर्फ दिल्ली वाले ही समझेंगे। आप भी मौसम का मजा लीजिए। और दूसरा जो सेफ्टी का सबसे बड़ा जो इसका फीचर है वो है टॉपल इफेक्ट। जी हां, टॉपल इफेक्ट से इसको चेक किया गया है कि कहीं यह रिक्शा पलट तो नहीं जाता। जो आपने कई बार ऐसी न्यूज़ देखी होंगी कि ई- रिक्शा पलट जाते हैं और जिसकी वजह से बहुत ज्यादा हार्म होता है पैसेंजर्स को और रिक्शा चालकों दोनों को। एक बार मेरा लड़का बैटरी रिक्शा से आ रहा था। तो अचानक वो बैटरी रिक्शा पलट गया। मुझे पता है इस पे भरोसा तो होता नहीं उनके बैटरी रिक्शा वालों पे। तो इस पे इतना भरोसा है कि ये पलटेगा नहीं। तो भाई यह व्हीकल आ रहा है आपके नजदीकी बजाज शोरूम में और अगर आप जानना चाहते हैं कि इसको किस तरीके से बुक करना है कहां आपको यह व्हीकल मिलेगा इसका चार्जिंग पॉइंट कहां है और ऐसी सारी इंफॉर्मेशन आपको पता है कहां मिलेगी सिर्फ और सिर्फ EV इंडिया पर।

Top reasons to buy the Bajaj Riki! Don’t miss the last one!

#ElectricVibes #NewRide #SustainableStyle #ev #electricvehicle #MakingMoves #RidingInStyle #riki #bajaj #bajajriki