Royal Enfield Flying Flea C6 Electric Bike #shorts

Royal Enfield की जो इंडियन मार्केट में पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च होगी वो है यह Flyfley C6। अब इस बाइक को 2026 के मिड तक लॉन्च कर दिया जाएगा। क्या कुछ खास है वो फटाफट से दिखा देता हूं। देखो जो C6 है वो क्लासिक सिक्स है और यहां पर आप देख सकते हैं ये प्रॉपर क्लासिक लेआउट दिया गया है। जिस तरीके से ओरिजिनल फ्लाइंग फ्री जो देखने को मिलती थी 1943 में। वैसा ही कुछ डिज़ाइन आपको इसमें देखने को मिल जाएगा। एलॉय व्हील्स आपको मिल जाते हैं। टूलस टायर्स आपको मिल जाएंगे और जो टायर का जो साइज है वो भी आपको काफी अच्छा खासा यहां पर देखने को मिल जाता है। 19 इंच का फ्रंट में है। 18 इंचेस का रियर में है और यहां पर ये जो बैटरी है बैटरी मैग्नीशियम केस में लगाई गई है। इस वजह से इस बाइक का जो वजन है वो काफी ज्यादा हल्का है। यहां पर आपको मोटर मिल जाएगी और पीछे की तरफ भी डिस्क है। आगे की तरफ भी डिस्क है। ड्यूल चैनल एबीएस है। ट्रैक्शन कंट्रोल्स वगैरह भी मिल जाएंगे। यहां पर आपको यह मोनोशॉक दिया जा रहा है। सिंगल सीट आप यहां पर देख सकते हैं फिलहाल और साथ ही साथ यहां पर एडजस्टेबल ब्रेक लीवर के साथ-साथ यहां पर जो स्विचेस वगैरह हैं इनकी क्वालिटी भी काफी ज्यादा अच्छी लग रही है। यहां पर भी आप स्विचेस देख सकते हैं। यह जो टीft है यह टच स्क्रीन होगी और यहां बटन दिया गया है। यहां पर USB पोर्ट दिया जाएगा और इसमें Qualcomm Snapdragon की चिपसेट दी जाएगी जिसके चलते इसमें काफी सारी चीजें आप एक्सेस कर सकते हैं। राइड मोड्स हो गया, 4G कनेक्टिविटी दी जाएगी, वाई-फाई दिया जाएगा, ब्लूटूथ दिया जाएगा और कनेक्टेड फीचर्स के तौर पर Jio फेंसिंग वगैरह भी इस मोटरसाइकिल में मिलने वाली है। अब इस बाइक का जो वजन है वो 120 कि.ग्र. है और रेंज सिंगल चार्ज पर लगभग 100 कि.मी. चलेगी। रेंज से थोड़ा आप निराश हो सकते हैं।