New features in Mahindra XEV 9S #mahindra #trend #new
भाई आजकल की गाड़ियां इतनी ज्यादा एडवांस हो गई है कि इनको चाबी से खोलने की जरूरत नहीं है। सिर्फ यह कार्ड ही काफी है। कीज़ लोगों को जेब में रखने में ना परेशानी होती थी। इसलिए अब कुछ ऐसे स्लिम से कार्ड आ गए हैं जो कि अब आपको Mahindra की कार्स में भी देखने को मिलेंगे और देखने को भी मिलेंगे। भाई मिल रहे हैं बस कार से ही। कार्ड से ही एक्सेस है। कार्ड को रख दो कहीं भी अपनी कार में। और जब बैठोगे ना इसमें तो भाई एक नेक्स्ट लेवल फील तो आती है जब यह स्क्रीन बंद भी है तब भी। और जैसे ही मैं इसको ऑन करता हूं यहां से तो वाओ क्या तो साउंड आता है और क्या तो फीलिंग है अंदर की। यह है XUV 9S का इंटीरियर जो कि पूरी फैमिली के लिए है। बिग एंड बोल्ड सनरूफ भी मिलता है जो कि पीछे वाले लोगों को भी काफी अच्छा व्यू देगा। बट फैक्ट यह है कि यह कार इतनी बड़ी और सोफेस्टिकेटेड होने के बाद में भी और सेवन सीटर होने के बाद में भी जिसका सनरूफ ऊपर तक ओपन होता है। ₹19,500 से स्टार्टिंग है। अब मॉडल बढ़ाते रहो, फीचर्स बढ़ाते रहो। ले दे रहा हूं। 500 कि.मी. इसकी रेंज है और यह चार्ज हो जाती है 20 मिनट्स के अंदर इतना परसेंट जितना परसेंट आपके घर तक पहुंचाने के लिए बहुत है। बैक से कुछ ये 7o जैसी लगती है। XUV वाली जो है बैग नहीं है इसके अंदर। लेकिन लाइट्स का जो फ्लो है जिस तरीके से ये डिज़ाइन हुई है रीडिज़ाइन हुई है तो अच्छा लग रहा है। जैसे कि ये Mahindra का लोगो कुछ इस टाइप से प्लेस है यहां पे। XUV 9S की ब्रांडिंग यहां पे आ जाती है और देखो कुछ एग्जॉस्ट वगैरह तो होते नहीं है। तो नीचे कुछ भी नहीं है इसमें। बट जैसे ही मैं इसका यह बूट ओपन करता हूं, तो यहां पर अपनी पूरी फैमिली को बिठाओ। छोटा-मोटा सामान रखो। पूरी फैमिली को मत बिठाओ। सीट्स को आगे करो और फिर बड़ा-बड़ा सामान रख लो। जिसमें आप तो बैठ ही सकते हो। बच्चे भी यहां पे बैठ सकते हैं। और अगर इन सीट को भी मैंने फोल्ड कर दिया तो पीछे गद्दा डाल लो। कैंपिंग करो, एंजॉय करो लाइफ को। कहीं घूमने जाओ। गलत काम मत करना। छोटी-छोटी रील्स और शॉट्स देखने के लिए तो कम से कम फॉलो कर ही सकते हो। और अगर मेन वीडियो देखना हो तो YouTube चैनल पे जाके पूरा डिटेल वीडियो भी देख सकते हो।