Numeros Diplos Max+ with Style, Power and Practicality
यार दीपांशी मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स तो बहुत हैं पर एक ऐसा स्कूटर बताओ जो सच में लॉन्ग लास्टिंग हो और और हां जिस पे बहुत सारा सामान भी आ जाए और स्टाइलिश भी हो और हां खराब रास्तों को भी अच्छे से संभाल लेकिन हो गया तेरा अब मैं बोलूं ये है नया न्यूमरस डिप्लॉस मैक्स प्लस और तूने जो जो मांगा है ये सारे रिक्वायरमेंट्स पूरे करेगा सबसे पहला इंडियन रोड कंडीशंस रगेड स्क्वायर ट्यूब व्हीलर चैसी है एडजस्टेबल रियर शॉक अब्सॉर्बर्स हैं 12 इंच के बड़े और वाइड व्हील्स हैं और लंबा व्हील बेस है मतलब हर तरह के रास्ते को आराम से हैंडल कर लेगा। चाहे तू सोलो राइड करे या भारी भरकम सामान के साथ। अब स्टोरेज देख इतना बड़ा फुटबोर्ड है कि आसानी से सूटकेस फिट आ जाएगा। सीट के नीचे बूट है और लैंप के साथ में सामान ढूंढने में भी दिक्कत नहीं होगी। और सामान और भी बचा तो उसके लिए है सेगमेंट की सबसे लंबी सीट जिसपे तू सामान के साथ-साथ किसी भी तरह के पिलन को आसानी से फिट कर लेगा। और बताऊं स्टाइल की भी कोई कमी नहीं है। ऑल एलईडी लाइटिंग है, थ्री स्ट्रैकिंग कलर ऑप्शंस हैं और काफी यूनिक लुक्स हैं न्यूमरस डिप्लॉस मैक्स प्लस के जो सबका अटेंशन ग्रैब करेंगे। फीचर्स की भी कोई कमी नहीं है। USB चार्जिंग सॉकेट है, साइड स्टैंड कट ऑफ सेंसर भी है। ड्यूल रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी पैक है। 2.9 किलो वाट का पावरफुल मोटर पिलियन और सामान के साथ एफर्टलेस परफॉर्मेंस देता है। IP67 रेटिंग है तो बिंदास इसकी 156 कि.मी. की रेंज का हर मौसम में फायदा उठा सकते हो। अब इतना सब कुछ करता है तो चार्ज होने में भी टाइम लगाएगा ना। हम्म। सिर्फ 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज और झट से बैक टू बिज़नेस। क्या बात कर रही है? ये तो बहुत महंगा होगा ना। बिल्कुल नहीं। और यही तो चौंकाने वाली बात है। यह सिर्फ ₹14,999 का है एक्स शोरूम। और तुम इसे न्यूमेरस की वेबसाइट पे सिर्फ ₹999 में बुक कर सकते हो। तो अब बताओ है ना सच में न्यूज़ डिप्लॉयस मैक्स बढ़ते इंडिया के लिए?
From rough roads to heavy loads, the Numeros Diplos Max+ handles it all with style, power and practicality, making it the ideal scooter for today’s fast-growing India.
And you can make it yours for just Rs. 1,14,999 (ex-showroom banglore). So book it today on Numeros’s website for just Rs.999 only!