Mahindra BE6 Formula E Edition Walkaround | Price, Variants, Colours & Booking Details | Times Drive
नाउ द Mahindra B6 फार्मूला E एडिशन हैज़ जस्ट बीन लॉन्च्ड इन इंडिया एंड ये एक B6 का स्पेशल एडिशन है जस्ट लाइक द बैटमैन एडिशन जो काफी पॉपुलर रहा था। नाउ दिस कार इज अवेलेबल इन टू वेरिएंट्स FE2 एंड FE3। FE2 का प्राइस है ₹23.69 लाख एंड FE3 का प्राइस है ₹24.49 लाख। बट इस गाड़ी में खास क्या है? चलिए जानते हैं। नाउ ऑब्वियसली द BE6 फार्मूला E एडिशन इज जस्ट अ डिज़ अपडेट फॉर द कार। बट Mahindra सेज़ दैट अ लॉट ऑफ़ थॉट एंड अ लॉट ऑफ़ वर्क हैज़ गॉन इंटू मेकिंग दिस कार। एंड ऑब्वियसली द इंस्पिरेशन फॉर दिस इज द Mahindra रेसिंग Ful Ear। अब जहां मैं इसके डिज़ाइन की बात करूं, सबसे पहले देखते हैं इस फ्रंट एरिया को। और यहां पे जो गाड़ी का फ्रंट है यहां पे Mahindra ने काफी सारे चेंजेस करे हैं। होलसेल चेंजेस करे हैं। गाड़ी का कैरेक्टर कंप्लीटली बदल गया है। और ज्यादा अग्रेसिव दिखती है अब ये। यह पॉसिबल भी नहीं था ऑनेस्टली स्पीकिंग बट ऑनेस्टली हो गया है। स्टार्ट करते हैं यहां पे। देखिए फर्स्ट ऑफ ऑल दीज़ राउंड हेडलैंप्स। इट्स अ प्रोजेक्टर यूनिट इनसाइड। बट द राउंड लुक एंड दिस मैसिव चंकी अपीयरेंस ओवर हियर गिव्स इट अ होल न्यू वाइब। एंड यहां पे जो है जो आपको ये डीआरएल्स थे पहले फुल सी शेप में देखने को मिलते दे हैव बीन चेंज्ड टू जस्ट दिस वन थिन लाइन ओवर हियर। ऑनेस्टली सेइंग दिस गिव्स इट अ बिट मोर अग्रेशन, अ बिट मोर स्टंस ऑन द रोड। अपार्ट फ्रॉम दैट दिस एंटायर फ्रंट बंपर हैज़ बीन रिीडिज़ाइंड। उससे क्या होता है कि यहां पे जो इसका लुक है अगेन जैसे मैंने कहा और अग्रेसिव हो गया और स्पोर्टी हो गया है देखने के लिए। अब मैं बात करता हूं इन स्ट्र्राइप्स की। जो रेगुलर कार है उनपे आपको ये स्ट्राइप्स देखने को नहीं मिलेंगे। एंड दीज़ आर 12 स्ट्र्राइप्स ओवर हियर। नाउ व्हाट डू दे सिग्निफाई? दिस इज़ एक्चुअली अ वैरी सिग्निफिकेंट डिज़ाइन एलिमेंट फ्रॉम Mahindra बिकॉज़ इट्स देयर 12थ ईयर रेसिंग इन द फार्मूला ई चैंपियनशिप इन व्हिच दे हैव बीन रेसिंग सिंस द वैरी बिगनिंग सिंस 2014 सो दीज़ 12 स्ट्राइप्स ओवर हियर सिग्निफाइड देयर प्रेसेंस इन द फार्मूला ई चैंपियनशिप सिंस द वैरी बिगिंनिंग नाउ आल्सो दिस एलिमेंट ओवर हियर यू सी दिस फिनिश इन वाइट नाउ दिस इस गोइंग टू बी फिनिश्ड इदर इन वाइट ओर इन ऑरेंज डिपेंडिंग अपॉन द कलर ऑप्शन यू गट दिस रेड ओवर हियर देयर आल्सो एन ऑरेंज कार्ड दे आल्सो अ वाइट कार एंड देयर इज आल्सो अ ब्लैक कार। नाउ लेट्स लुक एट द साइड ऑफ़ द कार ओवर हियर एंड ऑनेस्टली द फर्स्ट चेंज आई नोटिस इज दिस बॉडी क्लैडिंग ओवर हियर ऑन द रेगुलर B6 दिस इज फिनिश्ड इन अ ग्लॉस ब्लैक। हियर इट्स काइंड ऑफ़ अ मैट सैटन फिनिश। इट्स वैरी स्मूथ टू टच बट स्टिल इट हैज़ अ मैट लुक। आई थिंक दिस एड्स अ बिट ऑफ़ रगडनेस। गाड़ी को थोड़ा और ऑफोडी टाइप वाला वाइब यहां पे मिलता है। साथ ही साथ यहां पे व्हील्स देख लेते हैं। नाउ व्हील्स का कलर भी चेंज हो गया है। एंड दीज़ आर 20 इंच व्हील्स व्हिच वी आर सीइंग ऑन द FE3 वेरिएंट ऑफ द Mahindra V6 Ful E एडिशन। अब और बात करूं आगे। यहां पे एक Ful E का बैच देखने को मिलता है जो इसके स्पोर्टी क्रेडिटल्स को आपको बताता है चीख-चीक करके। साथ ही साथ ये डीकल्स देख रहे हैं। दीज़ आर ऑल इंस्पायर्ड फ्रॉम रेसिंग। नाउ अनदर प्लेस वेयर देयर आर डीs आर एक्चुअली ऑन द विंड स्क्रीन बिकॉज़ लाइटिंग कंडीशंस अभी ऐसी है उन्हें दिखाना आसान नहीं है। बट यहां पे आपको Mahindra रेसिंग की जो फार्मूला E टीम है उनका स्टीकर भी देखने को मिलता है जो बताता है ये गाड़ी सीरियसली कितनी इंस्पायर्ड है Mahindra रेसिंग की Ful E टीम से। नाउ यहां पे आपको इस गाड़ी पे तो देखने को नहीं मिल रहा है बट यू विल सी Mahindra है इस आल्सो गिवेन डीकल्स ओवर हियर ऑन द साइड ऑफ द कार एंड यहां पे जो पहले 999 कस्टमर्स होंगे इन कार के उनको एक स्पेशल डिकैल मिलेगा जिसके साथ उनका यहां पे नंबर भी होगा बट दिस विल ओनली बी लिमिटेड टू द फर्स्ट 999 कस्टमर्स ऑफ़ द कार हाउएवर दिस कार अनलाइक द बैटमैन एडिशन जो सिर्फ 999 यूनिट्स तक सीमित थी दिस विल बी अवेलेबल फॉर सेल फॉर एज़ लॉन्ग एज़ पीपल वांट टू बाय इट नाउ वी हैव कम टू द बैक ऑफ द Mahindra B6 FM E एडिशन एंड ओवर हियर देयर आर फ्यू चेंजेस एज वेल। फर्स्ट ऑफ ऑल यू गेट टू सी दिस लिप स्पॉइलर ओवर हियर व्हिच हैज़ बीन एडेड टू द टेल गेट। नाउ काइंड ऑफ़ मेक्स द कार लुक अ लिटल बिट मोर स्पोर्टी अ लिटल बिट मोर एजी। एंड अपार्ट फ्रॉम दिस यू आल्सो गेट दिस फार्मूला ई बैज ओवर हियर। एज़ यू सेड बिफोर द फार्मूला ई बैजेस आर प्रेजेंट एवरीवेयर ऑन द कार। अब उसी के साथ चलते हैं गाड़ी के अंदर और देखते हैं वहां पे क्या चेंजेस हुए हैं। अब हम गाड़ी के अंदर आ चुके हैं एंड यहां पर भी हमारे को काफी सारे डिज़ाइन चेंजेस देखने को मिलते हैं। लेट मी स्टार्ट बाय टेलिंग यू कि यहां पे काफी सारे फार्मूला ई के बैजेस आपको अगेन देखने को मिलेंगे। यहां डैशबोर्ड पे मिलेगा देखने को। यहां पे सीट पे आपको देखने को मिलेगा। अपार्ट फ्रॉम दैट यहां पे काफी सारे ऑरेंज एक्सेंट्स भी हैं। यहां सेंटर कंसोल में आप देखेंगे। सो फर्स्ट ऑफ़ ऑल द की आल्सो नाउ गेट्स ऑरेंज एक्सेंट्स। यह जो बटन है यहां पे जो डायल है बेसिकली जो स्क्रीन को कंट्रोल करता है उसको भी एक ऑरेंज एक्शन दिया गया है। यहां पर एक B6 फार्मूला ई एडिशन एफआईए की प्लेट दी गई है सेंटर कंसोल में। देखने में थोड़ी मुश्किल है बट है। एंड एक स्पोर्ट्स कार लाइक इंस्पायर्ड स्टार्टर बटन दिया गया है जिसको एक प्रोटेक्टिव कैप से बचाया जाता है जो आपको Lamborghini जैसी गाड़ियों में देखने को मिलता है। ऑनेस्टली काफी कूल फील होता है यह देखने में। साथ ही साथ स्टीयरिंग पे जो बटंस हैं जो नीचे वाले दो बटंस हैं जो सिंगल पेडल ड्राइव और बूस्ट फंक्शन एक्टिवेट करते हैं ये भी ऑरेंज में कर दिए गए हैं। एंड यहां पे स्टीयरिंग के टॉप पे भी आपको एक ऑरेंज एक्सेंट देखने को मिलती है। Mahindra ने जो डोर हैंडल्स खोलने के ये टैग्स हैं इनको भी ऑरेंज में फिनिश किया है। एंड व्हाट दे आर सेइंग इज कि दरवाजे में एक ट्रांसलूसेंट पैनल है। अब रात का समय है। वी आर नॉट रियली एबल टू सी इट दैट वेल। बट दैट्स व्हाट दे टोल्ड अस इन द प्रेजेंटेशन दैट द डोर पैनल ओवर हियर आल्सो हैज़ अ ट्रांसलूसेंट फिनिश टू हेड। अब उससे ज्यादा बात करूं यहां पे सीट पे भी मैंने आपको बताया जैसे फॉर्म की बैजिंग देखने को मिलती है। एंड यू रिमेंबर जो 12 स्ट्राइप्स हम गाड़ी के सामने जिनके बारे में बात कर रहे थे। वेल दोज़ आर प्रेजेंट ऑन द रूफ एज वेल एज अ टेस्टिमेंट टू द फैक्ट दैट Mahindra हैज़ बीन प्रेजेंट इन फार्मूला E फॉर 12 इयर्स। दिस इज़ गोइंग टू बी देयर 12थ ईयर रेसिंग इन फार्मूला E एंड इट्स एन ओमा टू दैट। अब साथ ही साथ एक और छोटी सी डिटेल है जो हो सकता है कहीं छुप जाए। बट यहां पर जो सीट बेल्ट है आपको उस पर भी एक फार्मूला E का बैज देखने को मिलेगा। यह एक छोटी सी डिटेल है जो अधिकतर समय साइड में छुपी रह जाती है। बट ओवर हियर वी हैव नोटिस्ड इट एंड वी वर एक्चुअली टोल्ड अबाउट दिस इन द प्रेजेंटेशन एज वेल। काफी छोटा डिटेल है बट काफी कूल डिटेल है। अब इसी के साथ गाड़ी के पीछे की तरफ चलते हैं। देखते हैं वहां पे क्या चेंजेस हैं। अब हम गाड़ी के पिछले हिस्से में आ चुके हैं। एंड यहां पर भी हमें आगे के जैसे काफी सारे ऑरेंज एक्शन देखने को मिलते हैं। वंस अगेन जो डोर हैंडल्स हैं जो डोर के ये पुल करके इन्हें खोलने वाले टैग्स हैं ये ऑरेंज है। सीट बेल्ट पे जैसे मैंने बताया आपको फार्मूला ई का स्टीकर है। एंड यहां पर भी बी6 फार्मूला ई का बैजिंग आपको देखने को मिलती है। साथ ही साथ कैबिन पूरी तरीके से यहां पर ब्लैक आउट है। एंड जो वो 12 स्ट्र्राइप्स है वि द फार्मूला ई बैज वो आपको यहां से उसका नजारा काफी अच्छा है देखने में। इफ यू सी द डोर ओवर देयर डाउन देयर यू विल सी दैट वन ऑफ़ द एंटायर सेक्शंस हैज़ बीन कन्वर्टेड इंटू एन ऑरेंज ट्रिम दैट अगेन लेंड्स अ वेरी गुड कंट्रास्ट टू द इंटीरियर ऑफ़ द कार एंड इट गिव्स इट अ वेरी स्पोर्टी वाइप। विथ दैट वी हैव कम टू द एन्ड ऑफ़ द शॉट बट कॉम्प्रिहेंसिव वॉक अराउंड ऑफ़ द Mahindra Be6 Fला E एडिशन। व्हिच पर्टिकुलर डिटेल अबाउट द कार डिड यू लाइक द बेस्ट एंड व्हाट मेक्स यू वांट टू इफ यू वांट टू बाय दिस कार? वी वुड लव टू हियर अबाउट दैट। लेट अस नो इन द कमेंट्स बिलो। एंड थैंक यू सो मच फॉर वाचिंग।
Read All About Mahindra BE 6 Formula Edition Here 👉 https://www.timesdrive.in/news/mahindra-be-6-formula-e-edition-launched-in-india-at-rs-23-69-lakh-article-153208936
In this video, join Dhruv Paliwal as he walks you through the all-new Mahindra BE6 Formula E Edition.
The BE6 FE Edition has been launched in India with two variants — FE2 at ₹23.69 lakh and FE3 at ₹24.49 lakh.
You also get a quick look at all 4 colour options, along with booking and delivery timelines.
Bookings open: 14th Jan 2026
Deliveries begin: 14th Feb 2026
#mahindrabe6 #mahindra #mahindracars #mahindrabeformulaeedition #formulaeedition #electricsuv #mahindraev #be6walkaround #evinindia #electricvehicle #evsuv #firestormorange #screamelectric #indianevs
Welcome to Times Drive! Your go-to space for everything about Cars, Bikes, and EVs. From first looks and honest reviews to comparisons, test drives, and the latest auto news — we bring it all to you with clarity and passion.
We’re a team of auto lovers here to keep you updated, informed, and connected with what’s new and what’s next in the world of wheels.
Subscribe now and ride along with us on this exciting journey!
Connect with Times Drive:
Website – https://www.timesdrive.in
Facebook – https://www.facebook.com/TNtimesdrive/
Instagram – https://www.instagram.com/timesdrive.in