Bajaj riki electric auto rikshaw #bajaj #autorickshaw #auto #electric #electricrikshaw #shorts

भाई मैं तो बहुत ही ज्यादा परेशान हो चुका था इन ट्रियो के पलटने से और भाई घंटोंघंटों ये चार्जिंग पे लगी रहती हैं। रेंज के नाम पे ये 80 कि.मी. की रेंज प्रोवाइड करती हैं। लीड एसिड बैटरी पैक आता है जो भाई एक साल में ही ठह बोल जाता है। लेकिन अब Bajaj ने इन सब परेशानियों को दूर करके ल्च कर दिया है Bajaj RKI अब Bajaj RKI के अंदर क्या कुछ मिलता है? सबसे पहले तो यहां देख लीजिए भाई लीड एसिड नहीं है। यहां पर लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। वो भी 5.4 kw आर का जिससे 149 km की रेंज प्रोवाइड करेगा। सस्पेंशन इनके इतने खराब होते हैं कि कहीं भी पलट जाती। यहां पर दिए गए हैं इंडिपेंडेंट सस्पेंशन जो कि इसे एंटी रोलिंग सिस्टम के साथ में आते हैं। इसे पलटने से बचाते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं ब्रेकिंग भी कमाल की रहे। तो यहां पर हाइड्रोलिक ब्रेक्स भी दिए गए हैं व्हीकल के साथ में। सेफ्टी और स्पेस का ध्यान इतना रखा गया है कि यहां पर गेट के साथ में भरपूर स्पेस भी व्हीकल के अंदर देखने के लिए मिलता है। Bajaj को अपने व्हीकल पर इतना भरोसा है कि भाई 3 साल और 60,000 कि.मी. की वारंटी दे दी है इस व्हीकल और इस बैटरी पैक के साथ में। सिर्फ इतना ही नहीं व्हीकल के साथ में भाई सब्सिडी भी मिलती है तो आज ही बुक कीजिए इसे नजदीकी बाजार डीलरशिप पर जाकर