Alektra Metro Electric Car In Pakistan #electriccar #alectra #ev #foryou
रिक्शा की कीमत में चाइना ने पाकिस्तान में इलेक्ट्रिक कार मुतारफ करवा दी है जो कि पाकिस्तानियों के लिए एक निहायत ही अच्छी खबर है। एक दफा चार्ज करने पर यह 100 किलोमीटर का सफर करेगी। अलॉय रिम्स, ट्यूबलेस टायर, एलईडी हेडलाइट्स, इंडिकेटर। इसमें टू डर्स और फोर डोर्स के वेरिएंट्स आते हैं। एक लग्जरी गाड़ी के तमाम फीचर्स इस एससी गाड़ी में दे दिए गए हैं। जिसमें डिजिटल मीटर, पावर स्टयरिंग, एसी, हीटर, ऑटो वाइपर, रूफ विंडो, एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए अच्छा ऑप्शन है। इसमें चार से पांच लोग इजीली बैठ सकते हैं। निहायत ही कंफर्टेबल फ्रंट और बैक सीट के साथ सीट बेड्स भी दिए गए हैं। बैक प्रोफाइल निहायत ही खूबसूरत जिसमें बैक लाइट, ब्रेक लाइट, इंडिकेटर्स और नंबर प्लेट का ऑप्शन मौजूद है। फ्यूल डलवाने वाली जगह पर चार्जिंग पोर्ट दे दी गई है। सोलर सिस्टम या वाटा इलेक्ट्रिसिटी से आप इसको चार्ज कर सकते हैं। सिक्स कलर ऑफ वाइट, वाइट, रेड, येलो, पिंक और ब्लू कलर में अवेलेबल है। 30 नवंबर तक बुकिंग करवाने पर आपको 15,000 का डिस्काउंट दिया जाएगा। फिर 20% इसका एडवांस बुकिंग चार्जेस होंगे। 90 दिन तक इसका डिलीवरी टाइम होगा। 10,45,000 से लेकर 13,45,000 तक तमाम मॉडल्स की कीमत होगी। लबर्टी राउंड अबाउट गुड 3 लाहौर में इलेक्ट्रा का शोरूम मौजूद है। वहां पे आप बुकिंग के साथ-साथ टेस्ट ड्राइव भी कर सकते हैं।