Honda stopped production of electric activa and Qc1

Honda Activa का प्रोडक्शन अब बंद हो गया है जो कि कुछ महीने पहले ही इन्होंने इलेक्ट्रिक वेरिएंट में स्टार्ट करा था। दो स्कूटर थे इनके। एक था QC1 दूसरा था Activa E. QC1 एक बिल्कुल ही थकी हुई स्पेसिफिकेशन वाला स्कूटर था। आई डोंट नो इन्होंने क्यों ही बनाया था। लोगों ने उसे भाई Honda की इमेज देख के खरीदा भी था। कुछ स्कूटर इक्काद-दुक्का मुझे दिखे थे ऑन द रोड। लेकिन Activ इलेक्ट्रिक मुझे कभी भी ऑन द रोड देखने को नहीं मिली। रीज़न सिंपल था कि इनके स्कूटर को आप घर पे चार्ज कर ही नहीं सकते थे। आपको स्वाइपिंग स्टेशन पे बैटरी को स्वाइप करना था और पैसे पे करने थे। पिछला जो महीना गया है अक्टूबर वाला उसमें प्रोडक्शन जीरो रखा है। एक भी स्कूटर ना QC1 बनाया है ना ही Activ E बनाया है। पूरा प्रोडक्शन स्टॉप हो चुका है।