Royal Enfield Himalayan EV Detail Review
अभी आप मेरे सामने देख सकते हो यह Royal Enfield की HAL इलेक्ट्रिक में है। यह अभी इंडिया टू व्हीलर मार्केट में लॉन्च नहीं हुई है। सिर्फ टेस्टिंग इसकी चल रही है। तो देख सकते हो इसकी जो लुक है वह आपको कुछ इस तरीके से देखने को मिल जाती है। और इस बाइक में आपको क्या-क्या मिलने वाला है। आज की वीडियो में मैं आपको बताने वाला हूं। तो सबसे पहले हम बात करते हैं इसकी फ्रंट से लुक से। तो फ्रंट से मैं आपको एक बार लुक दिखा देता हूं। कुछ इस तरीके से लुक देखने को मिल जाती है। इसमें आपको जो विंड शील्ड है जैसी आपको HAL V50 में मिलती है, सेम आपको मिलने वाली है। नीचे आप हेडलाइट देख सकते हो और यह आपको न्यू शेप में देखने को मिल जाती है। और इस बाइक के जो इंडिकेटर है, यह आपको एलईडी में मिल जाते हैं। न्यू शेप में आपको मिलेंगे और इसमें आपको हज़ार्ड लाइट का ऑप्शन भी मिलने वाला है। और नीचे आपको नंबर प्लेट का ऑप्शन मिल जाता है। और इस बाइक में फ्रंट में जो सस्पेंशन है, यह आपको गोल्डन USD फ़ग मिलने वाले हैं। फ्रंट में आप फेंडर देख सकते हो। यह आपको ब्लैक कलर का मिलता है। प्लास्टिक क्वालिटी में आपको मिलेगा। और बात करें इस बाइक की फ्रंट व्हील की तो फ्रंट व्हील आप देख सकते हो। यह आपको गोल्डन एडिशन में मिल जाता है। और इसमें आपको स्पोक व्हील भी मिलने वाले हैं। बाकी इसमें आपको जो टायर है यह आपको ऑफ रोड पर्पस से मिल जाते हैं। ट्यूब एंड टायर इसमें आपको मिल जाती है। और इस बाइक में आपको काफी बड़ी डिस्क भी मिलने वाली है। तो देख सकते हो कुछ इस तरीके से आपको मिलेगी। ड्यूल चैनल एबीस इसमें आपको मिलेगा। और इस बाइक में आपको जो ब्रेकिंग है वो आपको Nissin की मिलने वाली है। और बाकी मैं आपको इस बाइक की राइट एंड लेफ्ट दोनों तरफ से लुक दिखा देता हूं। तो आप राइट साइड से देख सकते हो कुछ इस तरीके से आपको देखने को मिलेगी और लेफ्ट साइड से जो है वो आपको कुछ इस तरीके से मिलने वाली है। तो साइड में आप देख सकते हो इसमें आपको जैसे Himalayan 450 में ग्रिल मिलती थी सेम आपको मिल जाती है। और साइड में आपको Royal Enfield के ग्राफिक्स मिल जाएंगे और इस बाइक को आप यहां से चार्ज भी कर सकते हो। और इस तरफ आपको बैटरी रखने का ऑप्शन मिल जाता है। 14 KWH की इसमें आपको बैटरी मिलने वाली है। और रियर में जो सस्पेंशन है, यह आपको मोनोचक मिल जाते हैं। गैस चार्ज आपको मिलेंगे और साइड का पैनल आपको प्लास्टिक क्वालिटी में मिलने वाला है। बाकी इसकी रियर व्हील की बात करें तो रियर का व्हील आप देख सकते हो। इसमें आपको गोल्डन कलर के ही मिल जाते हैं। और रियर में आपको 17 इंच के व्हील मिलने वाले हैं। काफी चौड़ा इसमें आपको टायर मिलेगा। ट्यूब एंड टायर इसमें आपको मिल जाता है और इसका जो स्विंग है यह आपको सिल्वर एडिशन में मिलेगा और इसमें आपको रियर में भी डिस्क मिलने वाली है और रियर में भी आपको एबीएस मिलने वाला है। इसमें आपको जो फुट रेस्ट है यह आपको ड्यूल पर्पस मिल जाते हैं और इसमें आपको साइज टाइ मिलेगा जो कि इंजन कट ऑफ के साथ मिल जाता है। बात करें इसकी सीट की तो सीट आप देख सकते हो काफी अच्छी इसमें आपको सीट मिलेगी ब्लैक एंड वाइट कलर के कॉम्बिनेशन में और इस तरफ देख सकते हो इसके टैंक की तरफ और इसमें भी आपको काफी अच्छा डिज़ाइन मिल जाता है। सीट जो है सॉफ्ट टच के साथ आपको मिलेगी और रियर में आप देख सकते हो रॉयल Enfield की बैजिंग इस तरफ भी आपको मिलने वाली है और इस बाइक में आपको जो टेल है यह आपको काफी अच्छी मिल जाती है। प्लास्टिक क्वालिटी में आपको मिलेगी और रियर से आप लुक देख सकते हो सेम आपको HAL 450 वाली मिलने वाली है जिसमें आपको इंडिकेटर इंटीग्रेटेड मिल जाते हैं टेल लाइट के साथ ही और इसमें आपको जो स्विचेस मिलते हैं सेम आपको HAL 450 वाले मिलने वाले हैं। जैसे आपको यहां पे रोटरी स्विच मिल जाता है और इसमें आपको सेल्फ स्टार्ट का ऑप्शन मिलेगा। सेम आपको फंक्शन मिल जाते हैं। हज़ारा लाइट का जो स्विच है आपको आगे की तरफ मिल जाता है। एम का स्विच आपको इस तरफ मिलेगा और इसका हैंडल बार देख सकते हो। यह आपको कुछ इस तरीके से मिलने वाला है। बाकी इसमें आपको जो लेफ्ट में स्विच मिलते हैं वो भी दिखा देता हूं। लो बीम हाई बीम का ऑप्शन नीचे आपको 10/10 इंडिकेटर का ऑप्शन और सेम इसमें आपको जॉय स्टिक मिलने वाली है। हॉर्न का ऑप्शन इसमें आपको मिल जाएगा। और इसके अलावा इसकी जो ग्रिपिंग है यह भी आपको काफी अच्छी मिल जाती है। और इस बाइक में आपको जो लीवर है यह आपको एडजस्टेबल वाले मिल जाते हैं। काफी अच्छी क्वालिटी के मिलेंगे। और इसमें आपको जो मिरर है, यह आपको ब्लैक कलर के ही मिल जाते हैं। और इसमें आपको जो ब्रेक लीवर है, वह भी आपको सेम मिल जाता है जो कि आपको एडजस्टेबल मिलेगा। और अब बात करते हैं इसकी मीटर की। और इस बाइक में आपको जो मीटर मिलने वाला है, वह आपको सेम HAL 450 वाला मिलेगा। फिलहाल इसमें जो यह डिस्प्ले है, मुझे नहीं लगता इसमें यह वाली डिस्प्ले आपको मिलने वाली है और इस बाइक में आपको चार से पांच राइडिंग मोड भी मिलने वाले हैं। बाकी नीचे की तरफ आप देख सकते हो यह जो ऑप्शन है यह मतलब मोबाइल होल्ड करने के लिए होता है। जैसे आपको Google मैप वगैरह लगाना हो तो आप यहां पे होल्ड करके लगा सकते हो। यह इसका एक्सेसरीज का पार्ट है जिसको आप आफ्टर मार्केट किसी भी बाइक के लिए परचेस कर सकते हो। और अब आप मुझे कमेंट करके जरूर बताना आपको यह वाली इलेक्ट्रिक वाली बाइक अच्छी लगती है या आपको HAL की जो पेट्रोल में आती है या यह अच्छी लगती है और इस बाइक की भी लुक काफी अच्छी आपको मिल जाती है। वैसे देखा जाए ना HAL इलेक्ट्रिक में जो आ रही है इसकी जो लुक है मेरे को काफी अच्छी लगी और यह जो बाइक है इंडिया में अप्रोक्स 2026 तक लॉन्च होने वाली है और यह थी मेरी छोटी सी इनेटिव वीडियो। आई होप आपको वीडियो अच्छी लगी हो। वीडियो अच्छी लगी हो तो वीडियो को लाइक जरूर कर देना। चैनल को सब्सक्राइब कर देना। मिलते हैं नेक्स्ट इनफॉर्मेटिव वीडियो में। तब तक के लिए जय हिंद। जय भारत।
Royal Enfield ke iconic Himalayan ka EV avatar – Himalayan EV 2.0! Is video mein hum dekhenge iska full walkaround. Kya yeh bike electric adventure touring ka future hai? Dekhiye aur jaaniye sab kuch!.
#HimalayanEV #RoyalEnfield #HimalayanEV2
#ElectricAdventureBike #EVGyan
#ElectricMotorcycles #EVNews #SustainableMobility #futureofriding