Intime international Launched Electric Scooter In Low Price #ev #electricscooty #automobile
₹1 लाख ₹000 से इनकी ये हैवी ड्यूटी मॉडल्स के स्कूटीज मिलने जा रही हैं। खास तौर पे इनमें एक ये बात है इनके जितने भी मॉडल्स हैं उसके साथ ये सेफ गार्ड लगाए गए हैं ताकि बढ़ती हुई ट्रैफिक में आपकी स्कूटी सेफ रहे और तमाम मॉडल्स में यह बॉक्स भी लगे हुए हैं। इस वक्त मैं मौजूद हूं इन टाइम इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड जिनका मॉडल यूर्पियन टेक्नोलॉजी के साथ यूनिकॉर्न ल्च करने जा रहा है। बहुत ही खूबसूरत, बहुत ही पायदार, बहुत ही सस्ता क्योंकि इस पूरे यूनिट को चाइनीज़ संभाल रहे हैं। चाइनीज़ खुद प्रोडक्शन अपनी निगरानी में कर रहे हैं। इसका मतलब यह है कि यहां से आपको इलेक्ट्रिक स्कूटी सस्ते में मिलने जा रही है। बल्क के हिसाब से थ्रोटलल हैंडल्स मौजूद हैं। और यहां पे लाइन के ऊपर तमाम स्कूटीज रेडी हो रही है। तमाम चीजें यहां पर क्वालिटी के साथ एक चीज असेंबल होगी, बनेंगी, तैयार होगी। मशीनरी की बात करें तो यहां पर हैवी ड्यूटी चाइनीस सी लाई गई मशीनरी मौजूद है। इस मशीन के ऊपर रिम के ऊपर टायर चढ़ेंगे और आगे की बात करें यहां पर फ्रेम के ऊपर इसके चेसेस नंबर और यहां पर बैरिंग डलते हैं। बहुत ही बड़ा यहां पर सेटअप है। इन हैवी ड्यूटी कंप्यूटराइज मशीनों के ऊपर बैटरी की टेस्टिंग होगी। मुकम्मल यहां पे थ्रोटलल मीटर ब्रेक्स का टेस्ट होगा। और यह मोटर की मुकम्मल चेकिंग होगी। और उसके बाद यहां पर मोटर के ऊपर इसका नंबर पंच होगा।