Flying Flea S6 unveiled at motoverse 2025 | walkaround

तो रॉयल फील्ड ने फाइनली अपनी S6 को अनवील करा है इन मोटोवर्स इवेंट। [संगीत] [संगीत] Royal Enfield ने पिछले Motovers में अपनी दिखाई थी फ्लाइंग Fli C6 जो कि क्लासिक वर्जन हो जाता है और इस बार इन्होंने दिखाई है अपनी S6 जो कि एक स्क्रैंबलर बाइक है। अब इस बाइक के अंदर क्या-क्या खास देखने को मिलता है मैं आपको बताता हूं इस वीडियो में। सबसे पहले इस बाइक के अंदर आपको ना कार्बन फिनिशिंग दिख रही होगी। ये सारे कार्बन फाइबर के एक्चुअल पार्ट हैं। अब ये प्रोडक्शन वेरिएंट में नहीं आएंगे। लेकिन यहां पे दिखाने का इन्होंने दिखाया है। और आप पूछते हो ये किस टाइप का प्रोटोटाइप वेरिएंट है? तो आप मान सकते हो इसमें थोड़ी बहुत चेंजेस किए जाएंगे। लेकिन एक्चुअल में ये प्रोडक्ट जब आएगा ये ऐसा ही होने वाला है। क्या-क्या चेंजेस हुए हैं C6 के मुकाबले वो फटाफट दिखा दो। सबसे पहले यहां जो व्हील है अब वो स्पॉक व्हील हो चुके हैं। पहले एलॉय व्हील हुआ करते थे और आप टायर भी देख रहे हो ओरिएंटेड। इन्होंने बना दिए हैं। फ्रंट में डिस्क ब्रेक है विद स्विचेबल एबीएस और जो टायर सेक्शन है यहां पे हमें 90/90 को देखने को मिलता है। यहां पे अब आपको अप साइड डाउन फॉग देखने को मिलते हैं गोल्डन कलर के जो कि दिखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत है। एक चीज जो मैंने यहां पे नोटिस करी है इस बाइक के अंदर। इवन ये एक कांसेप्ट स्टेज में है। फिट एंड फिनिश जो फिनिशिंग है वो भाई नेक्स्ट लेवल है। ये बाइक मैं कह रहा हूं सेलिंग पॉइंट इसका होगा वो होगी इसकी लुक्स स्पेंडर देखने को मिल जाता है जो कि इतना सा ही है बस क्योंकि ये थोड़ी ऑफ रोड ओरिएंटेड होगी। इसके अंदर डेडिकेटेड ऑफ रोड मोड भी होगा जो कि ए बटन प्रेस करने से एक्टिवेट हो जाएगा। फेस जो है आपको देखने को मिलता है सेम सीसी जैसा ही एलईडी लाइट्स है यहां पे लेकिन ये वाला पार्ट इन्होंने नया ऐड करा है। इवन इंडिकेटर्स में यहां पे आपको चेंज देखने को मिलते हैं जो कि पहले हैंडल बार में थे। यहां पे थोड़े अलग इन्होंने लगा दिए हैं। फिर यहां पे नकल गार्ड्स आ जाते हैं। जो मिरर है वो भी राउंड शेप के हैं। ये भी मेटल में इन्होंने यूज़ करा है। बटन हैंडल बार इवन जो डिस्प्ले है वो भी यहां पे राउंड टच स्क्रीन वाली। टियर ड्रॉप शेप के अंदर पूरा टैंक आता है। बटन है यहां पे। बाकी जो चीज़ हैं वह स्पेसिफिकेशन वाइज़ सेम ही होने वाली है। मोटर यहां पे इन्होंने दे दी है जो कि इंजन की लुक देती है। काफी इम्रेसिव लगता है मुझे ये वाला पार्ट। मैग्नीशियम की केसिंग है जो कि हीटिंग के लिए अच्छी है। बैटरी को हीट नहीं होने देगी। पीछे आपको यहां पे पूरा चेन वर्क देखने को मिलता है। पिछली वाली में बेल्ट वर्क था और यहां पे जो फुट पैक वगैरह वो भी अगेन मेटल की ही है। और ये ऑफ रोड ओरिएंटेड टायर हमें देखने को मिल जाता है। मोनोशॉक सस्पेंशन जो कि गोल्डन कलर में काफी सुंदर लग रहा है भाई। सीटिंग एज अ पार्ट है जो आपको थोड़ा सा डिफरेंट लगेगा बाकी अदर बाइकों से क्योंकि ये क्लाइंग प्लीज सीरीज की बाइक है। ये बाइक जो होती है काफी लाइट वेट होती है। तो यहां पे आप देख लो सीट की जो चौड़ाई है वो कितनी है। यहां पे एक चीज अच्छी है कि दो बंदे बैठ सकते हैं और गैब रेल भी यहां पे एक मैं कहूंगा फुल फ्लेज बाइक जितना है। इसके बारे में जो डिटेल है वो ये है कि इस वाली को 2027 अर्ली में लाया जाएगा। जबकि जो C6 है उसे लाया जाएगा अगले साल मिड 2026 में। स्पेसिफिकेशन, प्राइिंग क्या प्लान्स है सब कुछ उसी टाइम।

Flying Flea S6 electric motorcycle unveiled at motoverse | walkaround video

A lot of you ask what gadgets we use — here’s the full list 👇 – https://www.amazon.in/shop/evgyan?ref_=cm_sw_r_cp_ud_aipsfshop_MJ8ST0W02T38N7300RPV