Ola Roadster X+ 242 km Range in Single Charge #reegal360vlogs #automobile #olabike #olaroadsterx+

दोस्तों अगर आप भी कोई ऐसी बाइक लेना चाहते हैं जिससे आप डेली कम्युनट कर सके ऑफिस जाना हो या कॉलेज जाना हो या फिर आपको मार्केटिंग का पर्पस हो तो आप एक ऐसी बाइक ले सकते हो जो आपको काफी अच्छी रेंज निकाल देती है। अगर हम आईडीसी रेंज की बात कर लेते हैं तो Ola RDST X प्लस 4 1/2 किवा बैटरी के साथ यह आपको 252 कि.मी. की रेंज आईडीसी देती है। जो कि आपको अगर हम बात करें ओनरशिप रिव्यु के हिसाब से जो कस्टमर का मिलता है वह 190 प्लस इसके अंदर मिल जाता है। क्योंकि अगर हम बात करते हैं डेली 200 कि.मी. लगभग बाइक चलाना एक आसान काम नहीं है। सिर्फ और सिर्फ या तो राइडर बंदे चला सकते हैं या फिर जो Ola Swiggi या फिर जोatो करते हैं उन्हीं की चला सकते हो। तो अगर आपको एक ऐसी बाइक चाहिए 25 से ₹30 में डेली चार्ज हो जाएगी फुल आपकी घर की बिजली के साथ। तो आप Ola Rster एक्सप्रेस ले सकते हो। पूरी वीडियो अगर आपको उसकी देखनी हो डिटेल में कैसा कुछ मोटर है, कितनी पावर है तो मैंने वीडियो बनाकर डाली हुई है। चैनल पे जाकर देख सकते हो। लिंक भी नीचे डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा। नीचे प्ले का बटन होगा या वहां से भी आप टैप करके देख सकते हो। थैंक यू सो मच।