Roadking ev only in 98000 Rs #lahoridrives #roadking #ev #electricscooty #foryou

इस वक्त मैं रोड किंग की फैक्ट्री में मौजूद हूं। जहां से आपको सस्ती सिर्फ ₹98,000 में इलेक्ट्रिक स्कूटी मिल जा रही है। वारंटी के साथ गारंटी के साथ। यह देखें सब कुछ इधर रेडी हो रहा है। ये मॉडल देखें मुकम्मल रेडी हो के बाहर निकलने वाला है। और जैसे-जैसे पीछे जाएंगे वहां से आपको स्टार्ट होते दिखाएंगे। यहां पे आपको मुकम्मल वायरिंग होती मिलेगी और इस लाइन पे ये बॉडी लग रही है। जो यह स्टेशन यहां पे आपको मीटर लगने जा रहा है। और सारी टेस्टिंग होगी। यह इस लाइन से स्कूटी बाहर चली जाएगी। सिर्फ स्कूटीज नहीं यहां पे रेगुलर बाइक भी रेडी हो रही है इलेक्ट्रिक में। अगर आप दोस्त चाहते हैं यार इलेक्ट्रिक स्कूटी हमें पसंद नहीं है जो आप रेगुलर 70 और वन टू फाइव चला रहे हैं तो उस शेप में भी आपको यहां से रोड किंग की स्कूटी मिल सकती है। अगर आप भी परचेस करना चाहते हैं तो इनके काफी शोरूम्स लाहौर में पूरे पाकिस्तान में मौजूद हैं। अगर आप डिटेल वीडियो देखना चाहते हैं इनकी तो हमारे YouTube चैनल पे जाए। लाहौरी ड्राइव तमाम डिटेल्स से वहां पर आपको इस फैक्ट्री का विजिट कराया गया है। प्राइस बताई गई है और कैसे आपने परचेस करना है वो भी बताया गया है।