EV vs Diesel: Which One Has Less Running Cost?

क्या इलेक्ट्रिक कार सच में चलाने में सस्ती होती है? फिलहाल मार्केट में सबसे अफोर्डेबल और वैल्यूस सेंट्रिक इलेक्ट्रिक कार विडzer है और अगर मैं एक्सप्रेसवे पर इसके साथ 100 की स्पीड से क्रूज करूं तो मुझे अराउंड 240 से 250 की रेंज मिलेगी। अब ये राज की बात मुझे कैसे पता है? क्योंकि ये गाड़ी है मेरे पास और मैं इसे अब तक 15,000 कि.मी. चला चुका हूं। अगर wिंक को मैं डीसी फास्ट चार्ज करूं तो टैक्स मिलाकर अराउंड ₹25 पर यूनिट के रेट पर यह चार्ज होगी। इसकी बैटरी वैसे 38 किलोवाट आर की है लेकिन स्लो चार्जिंग में भी मुझे 10 से 15% की ज्यादा बिलिंग होती है। अब ये इनएफिशिएंसी है या लूट ये मैं नहीं कंफर्म कर सकता लेकिन डीसी में ईजीली ये 20% ज्यादा रहता है। माने गाड़ी में 10 यूनिट चार्ज होता है तो बिल ऑलमोस्ट 12 यूनिट का बनता है। इस हिसाब से 38 किलो वाटर की बैटरी का एक फुल चार्ज 45 यूनिट्स का होगा और ₹125 का पड़ेगा। इस रेट पर मुझे 1 कि.मी. की फ्यूल कॉस्ट ₹4.5 की पड़ेगी। अब टाइम में थोड़ा पीछे जाकर 2016 की टेक्नोलॉजी की बात करते हैं। उस टाइम Maruti की सवा लीटर माइल्ड हाइब्रिड टर्बो डीजल इंजन के साथ CIA आती थी। आप यकीन नहीं करेंगे यह गाड़ी दिल्ली के ट्रैफिक में 24 की माइलेज देती थी। 100 की क्रूजिंग स्पीड पर इससे 27 निकालना कोई मुश्किल काम नहीं था। वैसे इसकी एआयआई माइलेज 28 की थी और आजकल लोग गन्ने के जूस वाले पेट्रोल पर हाइब्रिड कार से 25 निकाल करके खुश हो जाते हैं। खैर इस हिसाब से आपको ₹87.70 के डीजल के रेट पर 1 कि.मी. चलाने की फ्यूल कॉस्ट आएगी ₹3.25। माने इलेक्ट्रिक कार से ₹1.1 सस्ता और ये 2016 की टेक्नोलॉजी की बात कर रहे हैं। अगर डीजल को इस तरह बिना साइंटिफिक फैक्ट्स प्रेजेंट किए ऐसे बैन नहीं किया होता तो आज छोटे डीजल इंजन के साथ गाड़ियां शायद 35 की माइलेज दे रही होती। आपको क्या लगता है? यह गाड़ियों के 10-15 साल वाले बैन के पीछे क्या कांस्परेसी थ्योरी है? मुझे कमेंट्स में जरूर बताएं। और अगर आपकी जान पहचान में कोई पब्लिक चार्जिंग के भरोसे लॉन्ग डिस्टेंस ट्रैवल के लिए इलेक्ट्रिक कार ले रहा है तो यह वीडियो उनके साथ जरूर शेयर करें।

For mostly highway mile munching or inter-city travel, is it better to buy EVs or small, efficient diesel engine cars are more affordable? In this video, find out if an electric car will save you more in fuel cost or is a small engine diesel car cheaper.

👉 Follow @v3cars for more

#V3Cars #Electric #Diesel