Hyder HLI 100 Walkaround!
देखने में तो यह आपको एक नॉर्मल CD70 की तरह लग रही होगी, लेकिन यह एक इलेक्ट्रिक बाइक है। यह हैदर HLI 100। ये स्पेशल उन लोगों के लिए डिजाइन की गई है जो एक इलेक्ट्रिक बाइक लेना चाहते हैं लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स देख देख के बोर हो गए हैं। इसमें 2.2 kwॉट आवर की बैटरी है जो आपको 100 कि.मी. की रेंज देती है। इसमें 1200 वाट की हब मोटर आती है जो कि आपको 70 कि.मी. की टॉप स्पीड देती है। इसकी फ्रंट हेडलाइट आपको एलईडी मिल जाती है। इसके जो इंडिकेटर्स हैं वो हैलोजन बल्ब हैं। अगर आप नीचे आए तो इसका प्लास्टिक का आपको मडगार्ड मिल जाता है और इसके फ्रंट और रियर दोनों टायर्स में ड्रम ब्रेक्स आती हैं। इसके मीटर की तरफ आए तो इसके अंदर डिजिटल मीटर आता है जिसमें आपको सारी इसकी बैटरी मोड्स की इंडिकेशन मिल जाएगी और यह मोड्स आप इसके राइट साइड से चेंज कर सकते हैं। इसके अंदर तीन ड्राइविंग मोड्स हैं और अगर आप इसके लेफ्ट साइड पे आए तो आपको यहां नॉर्मल CD70 की तरह ही स्विचेस मिल जाएंगे। यहां पे आपको लाइट के स्विचेस मिल जाएंगे। साथ में टर्न्स के स्विचेस मिल जाएंगे और नीचे इसका हॉर्न आ जाता है। और एक और बड़ी मजे की चीज क्योंकि यह इलेक्ट्रिक बाइक है तो यहां पे इसका जो क्लच है वो बिल्कुल फ्री है। यहां पे इसके साथ कोई तार नहीं लगी हुई। इसकी जो सीट है वह काफी अच्छी लग रही है और काफी मजबूत लग रही है। और अगर इसके व्हील बेस की बात करें तो इसका व्हील बेस नॉर्मल CT70 से काफी एक्सटेंडेड है जिससे रोड ग्रिप बहुत अच्छी मिलती है। HL 100 की अगर बैक साइड पे आए तो यहां पे आपको कैरियर मिल जाएगा। उसके नीचे इसकी बैक लाइट जो है वो हैलोजन के अंदर आ जाती है और नीचे इसका प्लास्टिक का मडगार्ड है जिस पे रिफ्लेक्टर भी लगा हुआ है। साइड इशारे भी लगे हुए हैं और यहां पे नंबर प्लेट की जगह भी दी हुई है। और अगर आप हैदर HLI 100 या हैदर की कोई भी और बाइक लेना चाहते हैं तो वह parks ऑटो स्टोर पे लिस्टेड है। आप वहां से खरीद सकते हैं।
Hyder HLI 100 a blend of timeless design with modern electric power designed for daily use and efficient performance 🏍️ ⚡
Order now: https://bitly.cx/6yg1
#pakwheelsbike #HyderHLI100 #HyderWalkaround #electricbike