Deepal E07 Transformer – First Look Review

अली बाबा 40 चोर की कहानी आप सब लोगों ने सुनी होगी जिसमें खुल जा सिम-सिम होता था और मैं बचपन में ये चीज सोचता था कि कैसा फैसिनेटिंग होता होगा कि दरवाजे जो हैं वो वॉइस कमांड पे खुल जाते हैं। चाइना जो है दुनिया में एक रेवोल्यूशन लेके आ रहा है। वो रेवोल्यूशन हमें हर रोज ऑटो इंडस्ट्री में डिफरेंट फॉर्म में नजर आती है। बहुत सी गाड़ियों के रिवु मैंने आपको बताया कि अगर आपके घर वाली आपकी बात नहीं सुनती है तो चाइना ने ऐसी गाड़ियां बना दी है जिनके साथ आप बातें कर सकते हैं और वॉइस कमांड के जरिए उनके अंदर डिफरेंट चीजों को ऑपरेट कर सकते हैं। बट वो तमाम गाड़ियां जो है वो अंदर से ऑपरेट होती थी। यह गाड़ी बाहर से खड़े होकर आपको खुलजा सिमसिम वाला इफेक्ट देगी और आप खड़े होकर कहेंगे हे दीपाल और यह गाड़ी जो है वन क्लिक के ऊपर ओपन हो जाएगी। यह है दीपाल eओ 7 मैं हूं सुनील मंज और आप लोगों को एक फर्स्ट लुक रिव्यु देने के लिए आया हूं और यह जो गाड़ी है इसको देख के मैं तो बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं। मुझे सबसे पहले यह समझ नहीं आ रहा है कि इसको मैं क्या कहूं। इसको कार कहूं, ट्रक कहूं, एसयूवी कहूं, इसको मैं पिकअप कहूं। इसके अंदर डिफरेंट चीजें जो आपको इकट्ठे नजर आएंगी। इट्स एन एसयूवी एट द सेम टाइम इट्स अ ट्रक। इट कैन बी कन्वर्टेड इंटू अ पिकअप। और इसके जो कट्स हैं वो आपको जो है ना बड़े कूपे स्टाइल के जो फिनिश है वो दे रहे हैं। और इसकी जो प्रेरेंस है वो बहुत ह्यूज है। आई एम नॉट श्योर यह कैमरा आपके साथ जो है जस्टिस कर सकता है इस गाड़ी के साथ। आपको दिखा सकता है कि नहीं बट बिलीव मी इट्स ह्यूज। सबसे पहले फ्रंट पे आ जाते हैं। अगर फ्रंट पे देखें तो सबसे इंपॉर्टेंट चीज जो गाड़ी के अंदर है ये स्टार रिंग एलईडीज है इसके जो फ्रंट पे और ये थ्रू एंड थ्रू पूरे फ्रंट पे आपको जलती है साइड पे ऐसे। इसके डीआरएल बैज़ल स्टाइल में है। सेंट्रल में भी आपको डीआरएल नजर आएगा। और उसके ऊपर बहुत खूबसूरत अगर आप करीब से देखें तो वो जो स्टार जो मैप है ना वो नजर आएगा आपको। नीचे अगर आप देखें तो पियानो ब्लैक फिटिंग है। इसके नीचे आपको यह जो ऑटोमेटेड वो मिल जाते हैं। फ्लैप्स जो कि उसकी कूलिंग सिस्टम के लिए खुद ही ऑन और ऑफ हो जाते हैं। खुलते हैं और बंद होते हैं या नहीं। यहां पे पार्किंग सेंसर आ गए। सेंटर के अंदर आपको एक ब्लैक पियानो ब्लैक फिटिंग यहां पे मिल जाएगी। और एक डिज़ाइन है। ओवरऑल अगर हम फ्रंट की बात करें तो बहुत ही ह्यूज है। जैसे मैंने आपको बताया था कि अगर मैं इस गाड़ी को अपने दोनों हाथों के अंदर लेना चाहूं तो उससे भी ज्यादा चौड़ी है। आई एम नॉट श्योर कि वीडियो आपके साथ इस गाड़ी के साथ जस्टिस कर रही है कि नहीं कर रही। बिकॉज़ मुझे इसकी कैटेगरी डिसाइड करने में जो है ना थोड़ा सा परेशानी हो रही है। वेदर इट्स अ क्रॉसओवर, वेदर इट्स अ ट्रैक, इट्स अ पिकअप, इसके अंदर कूपे जो डिज़ है वो भी बहुत ज्यादा है। जो डिज़ एलिमेंट के लिहाज से मुझे लगता है कि एक नई कैटेगरी होनी चाहिए। आगे अगर आप हेडलाइट पे देखें तो यह आइब्रो स्टाइल की इसमें डीआरएल और भी ऐड की गई है जिसके अंदर भी पियानो ब्लैक फिनिश दिया गया है जो कि मेरे ख्याल से इसकी खूबसूरती में इजाफा करेगी ऐसे लगता है जैसे किसी ने काजल लगाया हुआ है। साइड पे आ जाए तो सबसे इंपॉर्टेंट चीज जो आप फील करेंगे वो इसके व्हील्स हैं जो कि ह्यूज है। 21 इंच के व्हील्स हैं और इसके ऊपर मिसलन का टायर है। इसके अलावा अगर आप ये देखेंगे तो जो यहां पे प्लास्टिक कैनड्स चल रहे होते हैं गाड़ियों के एसयूवीज में खासतौर पे वो पियानो ब्लैक कलर में और वो गाड़ी के वॉल्यूम को ऐड करते हैं। एंड दिस पियानो ब्लैक जो है आपको फ्रंट लिप से लेके थ्रू आउट गाड़ी के साइड पे भी चलता रहेगा और दरवाजे के ऊपर जाके जरा और चौड़ा हो जाता है। एंड पीछे अगेन पिछले व्हील के ऊपर जो व्हील आर्च है उस पे आके पतला हो जाता है। बट ये ओवरऑल गाड़ी की जो डिज़ फिलॉसफी है ना उसके अंदर बहुत खूबसूरती ऐड कर रहा है। यही पियानो ब्लैक आपको रूफ रेल में भी मिल जाएगा। साइड जो मिरर है इनके ऊपर भी इसके अंदर मिल जाएगा। एंड दिस फेंडर के अंदर एक आपको यह फ्लिप सा मिल रहा है जो कि मोर ऑफ़ अ डेकोरेटिव पार्ट है। इसके अंदर DAL का लोगो भी है। यह भी पियानो ब्लैक के अंदर है। डोर जो हैंडल जो है वो कंसील्ड हैं। ऑटोमेटेड डोर हैंडल है। गाड़ी के अंदर एक कूप जो है ना उसकी भी फिनिश आ रही है। और ये पीछे की तरफ स्लंट करना शुरू हो जाती है गाड़ी। एंड यहां से दरवाजे में एक करैक्टर लाइन आ रही है जो कि पिछले फेंडर के अंदर चौड़ाई लेके आती है। पीछे की तरफ आ जाए तो पिछली जो लाइट है वो भी आपको स्टार लाइट एलईडी मिलेगी और बहुत ही खूबसूरत है। खासतौर पे जो इसका ट्रंक है वो बड़ा जो है ना डिफरेंट किस्म का है बिकॉज़ ये जो शीशा है यह खुल जाता है। ये ट्रंक नीचे आ जाता है और यह गाड़ी जो है ये एक पिकअप ट्रक में भी कन्वर्ट हो जाती है। एंड दैट्स व्हाई इट्स कॉल्ड अ ट्रांसफार्मर। ट्रांसफॉर्म हो जाती है। नीचे की तरफ अगर आप देखें तो आपको फिर पियानो ब्लैक फिनिश मिलेगी। डिफ्यूज स्टाइल बंपर है। इसके अंदर आपको जो है पार्किंग सेंसर मिल जाएंगे। एंड देन अगेन यह आपके पास रिफ्लेक्टर आ जाएंगे। यहां पे DAL का लोगो है। इधर EO7 का लोगो है। और अंदर जाने से पहले इस गाड़ी के बारे में और इसके स्पेक्स के बारे में तो बात कर लें। यह गाड़ी नहीं है। यह एक बीस्ट है। एक मॉन्सर है। एंड अगेन मैं आपको बता रहा हूं अगर मैं इसके साथ बैठ के आपको दिखाऊं तो आपको आईडिया होगा कि इसका साइज कितना बड़ा है। अगर हम इसकी फिगर्स की बात कर लें, तो दिस कार इज़ पावर्ड बाय 89.98 kwॉट आवर की बैटरी। इट्स अ ड्यूल मोटर ऑल व्हील सेटअप। और इसके जो परफॉर्मेंस फिगर्स हैं उन पे जाने से पहले कंपनी के रेंज क्लेम पर चले जाते हैं जो कि 590 कि.मी. एनईडीसी है व्हिच कम्स अराउंड टू बी 493 कि.मी. मेरा ख्याल है तकरीबन या 400 समथिंग कि.मी. बनता है ऑन ईपीए एंड 500 प्लस ऑन अ wlटीp। ये स्टैंडर्ड मैं आपको हमेशा बताता हूं कि जब भी कोई कंपनी आपको बता रही हो तो आपको पता हो और मैं साथ-साथ आपको एजुकेट करता रहता हूं। अब आ जाते हैं इस गाड़ी की परफॉर्मेंस पे। ना सिर्फ यह देखने में बीस्ट है बल्कि इसके जो परफॉर्मेंस फिगर है वह भी बहुत तेज है। दिस कार प्रोड्यूसेस 590 हॉर्स पावर और इसका जो टॉर्क है वह 645 न्यूटन मीटर है। ना सिर्फ यह परफॉर्मेंस फिगर बल्कि जो इसकी एफिशिएंसी है वो भी बहुत अच्छी है। इसका जो ड्रैग कोफिशिएंट है वो 0.28 है। जिसकी वजह से रेजिस्टेंस कम होती है और गाड़ी जो है वो आपको जो एफिशिएंसी देती है वो बहुत ज्यादा देती है। अगेन गाड़ी कहना ज्यादती होगी। इट्स अ बैडरूम ऑन व्हील्स। अंदर चलते हैं। आपको दिखाते हैं कि व्हाट डू आई से। सो अंदर एंटर करने से पहले मैं आपको बता दूं एंट्री के दो-तीन तरीके हैं। एक वॉइस कमांड, एक एनएफसी कार्ड, तीसरा गाड़ी की चाबी। एंड सबसे पहले जो चीज आपको फील होती है, ओपननेस है इस गाड़ी के अंदर जिस तरह बाहर से एक्सटीरियर वाइज़ यह ह्यूज है। अंदर से भी जिस तरह एमपीबीस का इंटीरियर नहीं होता कि बहुत ही ह्यूज। यह ऐसा लग रहा है मुझे कि मैं स्पेसशिपिप के अंदर बैठने लगा हूं। एंड दीपाल का जो एक सिग्नेचर इंटीरियर कलर है यह भी बहुत खूबसूरत है। बट जो मटेरियल का यूजेज है वो बहुत ज्यादा प्रीमियम है। मतलब अगर आप दरवाजे पे देखें तो यहां पे आपको स्वेट टाइप मटेरियल नजर आ रहा है। इधर सॉफ्ट लेदर है। पता नहीं फॉल लेदर है या लेदर नॉर्मल लेदर है। बट खूबसूरती जो इसकी आउटपुट है वो बहुत ज्यादा अच्छी है। यहां पे वुडन ट्रिम लगा दी गई है। एंड देन सिल्वर जो है ना एसएस जो है टाइप मटेरियल है। और यहां पे स्पीकर ही स्पीकर हैं। इस गाड़ी के जो साउंड सिस्टम है इसके अंदर 18 स्पीकर हैं। इसका मतलब है कि इफ यू आर एन ऑडियो लवर यू वुड लव इट। जनरली मुझे लगता है कि यह एक पीस ऑफ आर्ट है। यह एक गैजेट है और हसीन इमजाज है साइंस का, डिजाइन का और न्यू टेक्नोलॉजी का। अंदर चलते हैं और आपको दिखाते हैं। सबसे पहले सीट्स की बात कर लेते हैं। तो अगली दोनों जो सीट्स हैं ये जीरो ग्रेविटी सीट्स हैं। जीरो ग्रेविटी सीट क्या होती है मैं आपको बाद में समझाता हूं। 16 वे ऑटो है। लंब सपोर्ट है। जीरो ग्रेविटी ये होता है। अगर आप देखें तो इसमें आपको थायर सपोर्ट भी नजर आएगा। और यह जो मैं आपको शुरू में कह रहा था कि यह एक जो है ना कमरा पूरा बन सकती है। अगर आपने इस गाड़ी पे पिकनिक के लिए जाना है। गाड़ी का जो एक कैटेगरी है ना कि आप अगर मैंने आपको बताया था कि अगर आप इसको लाउंज बनाना चाहें तो आप इसके अंदर पूरा लेट सकते हैं। वो भी हम आपको डेमो करके दिखाएंगे। जीरो ग्रेविटी सीट का डेमो आपको करके दिखाते हैं। एंड आई थिंक आई विल हैव टू टेक माय शूज। वरना मैं बदतमीजी लगेगी गाड़ी के साथ ऊपर पांव रखना। बट जनरली अगर आप कहीं पिकनिक बना रहे हैं तो आप इस सीट के ऊपर लेट के ऐसा कर सकते हैं कि आपका पूरा जिसे कहते हैं ना कि एक लाउंज ये बन जाता है शीशा पूरा। एंड ये दोनों सीट्स जो हैं ये दोनों बिल्कुल लेट जाती हैं। एंड अगर आप पिकनिक पे जा रहे हैं तो आप बड़े आराम से पिकनिक कर सकते हैं। पिछले दिनों मैं देवता बाली मियां किसी वीडियो में लेट के दिखा रहे थे किसी गाड़ी में। एंड मैं उस दिन सोच रहा था कि ही स्टिल हैज़ टू एक्सपीरियंस Dal EO7 बिकॉज़ ये एक्चुअली आपको ऐसा लगेगा कि आप दो बेड हैं जिसके ऊपर आप बड़े आराम से सुकून से लेट सकते हैं। अगर आपने ये कवर बंद करना है। नेचर के नजारे लेने हैं तो कवर खोल लें। वरना इस कवर को बंद कर लें। इट कनेक्ट लाइक योर बेड और योर बेडरूम इन अ सेंस कि आपको बिल्कुल कंफर्ट मिलेगी। खैर ये तो आ जाते हैं आगे हम थोड़ा टॉपिक्स ऑफ हो गए। हम आपको इंटीरियर के बारे में बता रहे थे। तो 16 पे ऑटो सीट है इसकी। दोनों अगली सीट जीरो ग्रेविटी है। वेंटिलेटेड सीट्स हैं। सो ओवरऑल अगर डैशबोर्ड की बात करें अगेन आई फील लाइक मैं कोई य चला रहा हूं और उसके जो है ना डैशबोर्ड काफी ज्यादा इसके अंदर आपको लगेगा। स्पेस आपके शी जो है ना विंड शील्ड और डैशबोर्ड के दरमियान है। गाड़ी का साइज बहुत ह्यूज है और उसको बड़ा बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया गया है। यहां पे अगर आप देख तो एमपीवीस की तरह सेंटर में जो है ना यहां पे गैप है। नीचे स्टोरीज स्पेस है। यहां पे आपके पास USB कनेक्टिविटी के पोर्ट्स हैं। एंड अगेन इस जैसे सीट से लेके इस सीट का जो फासला है वो ह्यूज है। और मैं यहां से अपना हाथ जो है वहां तक नहीं पहुंचा सकता। इससे आपको आईडिया हो जाएगा कि यह कितनी चौड़ी गाड़ी है। स्क्रीन की अगर बात करें तो दिस इज़ 15.4 इंचेस की स्क्रीन। अगेन देयर आर नो बटंस एसी की। की कोई जालियां आपको नजर नहीं आ रही। एवरीथिंग इज कंसील्ड। इस गाड़ी से अगर आपको कम्युनिकेट करना है तो एक तो यह है कि यही इसका दिल है। यही इसका दिमाग है। आपको इसी के थ्रू करना है। देयर आर नो हार्ड बटंस एट ऑल। जो इसका हेड अप डिस्प्ले है वो भी ऑगमेंटेड रियलिटी वाला है और 28 इंच का है। मतलब 28 इंच का एक जमाने में टीवी आता था। आजकल जो है हेड अप डिस्प्ले आ गए हैं। इस स्क्रीन की अगर हम बात करें, दिस इज़ 15.4 इंचेस की स्क्रीन। इसमें तमाम नेसेसरी इनफार्मेशन आ रही है। गाड़ी में आपको यहां पे कोई स्पीडोमीटर नजर नहीं आ रहा। यही गाड़ी का स्पीडोमीटर है। यहां पे आप देख रहे हैं तो गाड़ी की चार्जिंग रेंज कितनी है? अभी स्पीड कितनी है? कौन से गियर में है? टीपीएमएस एंड डिफरेंट आप इसके अंदर शॉर्टकट जो है यहां पे लगा सकते हैं। लाइक मेनी अदर जितनी आपकी नई स्मार्ट कार्स आ रही हैं। मैं तो स्मार्ट कार ही कहता हूं। स्मार्ट मतलब छोटा नहीं बट दे आर स्मार्ट। लाइक इनकी हर चीज बड़ी स्मार्ट है। और यह जो है इसके आप डिफरेंट जो है यहां पे शॉर्टकट्स भी बना सकते हैं। इसके अलावा अगर हम इसके ऊपर बात कर लें एडस के फीचर्स की तो वह भी हम आपको यहां पे दिखा देते हैं। इंटेलिजेंट ड्राइव में हम जाते हैं। तो जी इसमें एडप्टिव क्रूज़ आ गया। ओवर स्पीड वार्निंग आ गई। फिर इस तरह अगर आप देख लें फ्रंट कोजन असिस्ट आ गया। इसके आप डिफरेंट आप लेवल कर सकते हैं। टाइमिंग ऑफ़ वार्निंग को चेक करते हैं। रिवर्स कोजन असिस्टेंस आ गया। इमरजेंसी लेन कीप आ गया जिसको ईएलके बोलते हैं। लेन चेंज रिमाइंडर आ गया। उसके भी डिफरेंट लेवल है। आप चज़ करते हैं। लेन डिपार्चर असिस्टेंट आ गया। इसकी हेडलाइट जो है वह भी ऑटो है। इसका जो क्रूज़ है वह भी अप्टिव है। ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर है एंड हीटेड साइड मिरर है जो कि पता नहीं मुझे लगता है कि दीपाल की सारी गाड़ियों में शायद साथ ही आते हैं। अच्छा जी। इधर 50 वाट का जो है वायरलेस चार्जर आ गया। दो कप होल्डर आ गए। सेंटर में काफी जो है जो इसका बिकॉज़ यहां पे कोई वो नहीं है। स्टोरेज स्पेस तो ये स्पेस काफी ज्यादा है जिसको हम लोग डैशबोर्ड कहते हैं। तो वहां पे डैशबोर्ड कोई नहीं। जस्ट डिज़ाइन ऐसा है बिकॉज़ ज़ीरो ग्रेविटी सीट्स हैं और सीट्स को फोल्ड होने के लिए जगह चाहिए। तो ओवरऑल जो इसकी पहली फील अंदर बैठ के आती है वो बहुत ही एक जैसे लगता है कि आप किसी प्रीमियम लाउंज के अंदर बैठे हुए हैं। स्टीयरिंग व्हील अगेन दीपाल फैमिली की जितनी गाड़ियां हैं उनकी नॉन कन्वेंशनल शेप का स्टीयरिंग व्हील है। यहां पे आपको फिटीक मॉनिटर मिल गया जो कि अगर आप ऊं रहे हैं या गाड़ी को लगता है कि आपको नींद आ गई है तो गाड़ी वार्निंग देना शुरू कर देती है। ऑटो डिमिंग मिरर है और यहां पे एक कैमरा नजर आ रहा है जो कि मेरा ख्याल है आपकी एक्टिविटी रिकॉर्ड कर सकता है और आप इसको बंद भी कर सकते हैं। और ये एक फर्स्ट लुक है इसलिए मैं अभी इसके बारे में कोई बहुत ज्यादा एक्सपर्ट रिव्यु आपको नहीं दे रहा। जो जो चीज मेरे सामने आ रही है मैं आपको बताई जा रहा हूं। और अगर आपको ये गाड़ी देखनी है तो ये पैप्स के ऊपर जो है डिस्प्ले के ऊपर रखी हुई है चंगान मास्टर मोटर ने और शायद इसकी प्राइस भी एक्सपेक्टेड है। अभी प्राइस नहीं पता लेकिन जब आएगी तो हम आपको जरूर बताएंगे। सो रियर सीट पे चलते हैं। अगेन आई डोंट थिंक जो इस गाड़ी का साइज है एंट्री एग्जिट कोई प्रॉब्लम होगी। और पीछे भी ऐसे ही लग रहा है कि मैं किसी फर्स्ट क्लास या बिज़नेस क्लास लाउंज में बैठ गया हूं। बिकॉज़ सीट के ऊपर ये जो एसएस फिनिश लगाया हुआ है इन्होंने जो फिनिश इसके अंदर दी हुई है। यह कमाल ही है और यह गाड़ी को ना एक बहुत ही प्रीमियम आपको लुक देता है। कपल्ड विद ये जो आपका ये टैन ऑरेंज टाइप इंटीरियर है और छत और ये पिलर सारे ब्लैक्ड आउट है। बहुत ही खूबसूरत आपको और ये जो पैनारोमिक रूफ है ये इतनी ह्यूज है। इसमें आपको लगता ऐसे है कि वैसे कि आप पता नहीं किस जगह पे बैठ गए हैं। इंटीरियर वाइज फ्रंट दरवाजा और पिछले दरवाजे में सेम आपको वही मटेरियल का इस्तेमाल मिलेगा। यहां पे जो है USB कनेक्टिविटी थी और यह जो है पीछे ग्लास है। ओह हो ये बटन जो है ये ग्लास को डिवीज़न जो है ये कर देता है और ये ट्रांसफॉर्म होने में हेल्प करता है। सो अगर आपने यहां से पीछे कोई सामान रखा है तो आप इस बटन को कर सकते हैं। इससे पहले मैंने ये इस तरह का शीशा जो है फोर रनर या सर्फ जिसको बोलते हैं उसमें देखा था। यहां मेरे है हमर में था और इसके अंदर भी ये शीशा ऊपर नीचे हो रहा है। अच्छा जी। इसके अलावा अगर हम पिछली सीट की कंफर्ट की बात करें तो बहुत ही सॉफ्ट है। खासतौर पर फ्लैट बेड है। और यहां पे भी अगर किसी ने बैठना है तो बैठ सकते हैं। बट मेरा नहीं ख्याल कि दिस मशीन इज मेंट टू कैरी लॉट ऑफ़ पीपल। बट यह एंजॉयमेंट और लग्जरी में ज्यादा इसका जो है ना वो गेम है। सो यहां पे भी आपको पियानो ब्लैक मिल गया। आर्म रेस्ट के अंदर यहां पे दो कप होल्डर आ गए। एंड एनीथिंग एंड एवरीथिंग यू कैन थिंक ऑफ इन दिस कार। वन वर्ड टू डिफाइन दिस वुड बी एन अल्टीमेट लग्जरी। अगर हम इसकी बात करें तो बिकॉज़ अगेन लाइक मेनी अदर जो जितनी भी नई आ रही है इलेक्ट्रिक गाड़ियां एक तो ये ऐप से कंट्रोल भी होती है। इसके अलावा इसके अंदर जो एंबेड लाइट है वो 256 कलर की है इस टाइम क्योंकि दिन का टाइम है आपको नजर नहीं आता बट ये पूरे डैशबोर्ड में थ्रू एंड थ्रू एंड वॉकिंग इट थ्रू द डोर्स यहां तक इसकी एंबेड लाइट है जो कि 256 कलर है और बहुत ही खूबसूरत है। अगर सेफ्टी सिक्योरिटी की बात करें मैंने आपको बता दिया इसमें लेवल टू एडस मौजूद है। उसके अलावा इसके अंदर 540 डिग्री कैमरा भी है। इसके अलावा इस गाड़ी के अंदर आठ एयर बैग भी मौजूद है। अब चलते हैं इस गाड़ी की एक्चुअल चीज के ऊपर जो कि ट्रांसफार्मर हम इसको कहते हैं। यह ट्रांसफॉर्म कैसे होती है वो आपको दिखाते हैं। उससे पहले मैं आपको बताता चलूं बिकॉज़ यह इलेक्ट्रिक कार है तो इसके आगे भी कोई इंजन नहीं है। इसके अंदर फ्रंक है और इसके फ्रंक की कैपेसिटी जो है वो 131 लीटर है। इसका मतलब यह है कि तकरीबन घुल मिल के मैं उसके अंदर आ सकता हूं पूरा। बट रियर पे चलते हैं और रियर ट्रंक की जो कैपेसिटी है वह 600 लीटर है। अगर आप उसको एज एन एसयूवी चला रहे हैं इस गाड़ी को। लेकिन अगर आप इसको ट्रांसफॉर्म कर लेते हैं और इसको पिकअप ट्रक बना लेते हैं तो वह तकरीबन 1600 लीटर हो जाती है। ना सिर्फ यह पिकअप ट्रक बन जाता है बल्कि यह एक लाइफस्टाइल जो है ना अगर आपने अपनी फैमिली के साथ कैंपिंग करनी है तो आप इसको एज अ पावर टूल भी यूज़ कर सकते हैं। इसमें व्हीकल टू लोड है जो कि अप टू 3.3 kवा आवर की सप्लाई देता है। आप अपनी डिफरेंट अप्लायंसेस इसे चला सकते हैं। वो कॉफी मशीन हो, वो आपने इलेक्ट्रिक चूल्हा जलाना हो, आपने फ्रिज जलाना हो, नीज़ एनीथिंग यू वांट टू डू। आपने पूरा सेटअप चेंज करना है बल्कि आई थिंक यह आपका जो एक टेंट विलेज होता है उसको भी लाइट अप कर सकती है। तो यह एक ट्रांसफॉर्मेशन जो है ना वो सिर्फ एक गाड़ी के अंदर नहीं है बल्कि एक लाइफस्टाइल ट्रांसफॉर्मेशन का नाम है। सो अब चलते हैं आपको असल चमत्कार दिखाते हैं कि ट्रांसफॉर्मेशन होती कैसे है और इसको ट्रांसफार्मर क्यों कहा जाता है। सो यहां पे एक बटन है। आपने उसको दबाना है और यह देखिए यह ग्लास नीचे गया और अभी पार्टी शुरू हो रही है। यह ग्लास अब यह एसयूवी से आपको एक जो है ना पिकअप ट्रक के अंदर कैसे कन्वर्ट होती है। ट्रांसफॉर्म कैसे थी वह दिखाते हैं। यहां पर रुक गया। अभी बात खत्म नहीं हुई। यहां पे एक बटन है। इसको हम दबाएंगे। सब कुछ ऑटो पे चल रहा है। यह देखें। वाओ। अब इससे आगे अगर आपने करना है तो इसके लिए आपको मजीद इसको आप दबाएंगे। सो, यह ग्लास जो है पूरा आगे चला जाएगा। एंड अभी आपको यहां पे दिखाते हैं कि अंदर क्या-क्या है। और कैसे-कैसे आगे काम चलेगा। सो अब इसके अंदर अगर आप देखें सो एक मैं दो में तीन में और कई दफा में आ सकते हैं। एटलीस्ट थ्री ऑफ द सुनील मंच कैन फिट इन हियर। यहां पे आपने लगेज अगर बांधना है तो इसके हुक्स भी मौजूद है। साइडों पे डिफरेंट किस्म की कनेक्टिविटीज जो है वो भी इसके पीछे दी गई है। जिसमें व्हीकल टू लोड मैंने आपको बताया था। इनफैक्ट अगर आपने अपनी फैमिली के साथ पिकनिक करनी है तो यहां पे स्पीकर भी मौजूद है। तो जो 18 स्पीकर अंदर थे उसके अलावा यहां पे म्यूजिक है। यहां पे लाइट है। और आपका ख्याल है कि शायद यहीं पे बात खत्म हो गई। तो बात यहां पे खत्म नहीं हुई। अभी इस शीशे को नीचे करके इसको साइड पे करके मजीद मैं ट्रांसफॉर्म करके आपको दिखा दूंगा। सो यहां पे एक हुक है। इसको आप आगे करेंगे। सो यह सीट को आपने नीचे किया। इसी तरह ये आप इसको खींचेंगे तो ये भी नीचे आ गया। और अब आप देखें अब आपको मैं जो आपको बता रहा था कि ये ड्राइंग रूम बन जाती तो आप बात मान नहीं रहे थे। सो, जब मैंने आपको एक्सटरियर में कहा था ना कि सिर्फ गाड़ी नहीं बल्कि एक लाउंज है। लाउंज भी नहीं है। स्काई लाउंज है। तो स्काई लाउंज से भी यह नेक्स्ट लेवल की चीज है। और अगर वाकई आपने इसमें कैंपिंग करनी है, तो आप इसको अपना कमरा बनाके इसमें सो भी सकते हैं। बेशक वो जीरो ग्रेविटी सीट्स हो या अगर आप पीछे देखे तो मैं आपको दिखाता हूं। यह बच्चों के लिए पीछे एक प्लेग्राउंड पूरा समझ लें बन सकता है। और मैंने पिछले दिनों कोई गाड़ी का रिव्यु किया था। उन्होंने कहा था कि इसका प्लेग्राउंड इंटीरियर है। सो आई थिंक दैट कंपनी हैज़ येट टू सी दिस कार। और मैं यहां पे सो भी सकता हूं और बड़े आराम से सो सकता हूं। सो मेरे ख्याल से तो यह प्लेग्राउंड से भी बड़ी जगह है और अगर आप देखें तो यहां पे आप बड़े आराम से रेस्ट कर सकते हैं। गाड़ी रेस्ट करने के लिए तो बनाई नहीं जाती। गाड़ी का मकसद यह होता है कि इट टेक यू फ्रॉम वन प्लेस टू अनदर। एंड इट्स अ लाइफस्टाइल चेंज विथ दिस ट्रांसफॉर्म ट्रांसफार्मर एडिशन। आई थिंक इसको ट्रांसफार्मर एडिशन इसलिए कहा जाता है कि ये एक ट्रांसफॉर्मेशन है। ऑटो इंडस्ट्री के अंदर इससे पहले इतनी फन मशीन मैंने अभी तक जो है उसका रिव्यु नहीं किया। एंड आई एम रियली एक्साइटेड टू शेयर दिस रिव्यु विद यू। यह गाड़ी मास्टर चंगान मोटर पैप्स के ऊपर जो कि 14, 15, 16 तारीख ऑफ नवंबर को कराची में होने जा रहा है। वहां पे डिस्प्ले पे रख रहे हैं। एंड उम्मीद की जा रही है हमारे जो है ना सोर्सेस हमें बता रहे हैं कि इस गाड़ी की जो प्राइस है शायद वो भी रिवील की जाए। अभी तक हमारी इनफार्मेशन ये थी कि इट्स जस्ट अ वन सीबी यूनिट जो कि उन्होंने मंगाया है। जस्ट टू शो के कंपनी के पास क्या-क्या प्रोडक्ट मौजूद है। लेकिन थोड़ी सी अब जो है ना इनफेशन आ रही है कि शायद यह गाड़ी भी पाकिस्तान में लॉन्च कर दी जाएगी। जो भी डिटेल होगी हम आपको जरूर बताएंगे। हमारे Instagram को, हमारे Facebook को, हमारे तमाम सोशल मीडिया एसेट्स को सब्सक्राइब कर लें ताकि आपके पास तमाम न्यूज़ टाइमली पहुंचती रहे। आपसे अगली वीडियो में मुलाकात होगी। तब तक अपना और अपने गिर्द के लोगों का ख्याल रखिएगा। शुक्रिया। मैं अब जा रहा हूं पिकनिक करने। आप लोग जाए बेल आइकॉन पे जरूर क्लिक कर लीजिए। [संगीत]

In this first look review, we explore the all-new Deepal E07. This detailed walkaround covers everything from the EV’s bold exterior styling to its interior and advanced features. With growing interest in electric vehicles in Pakistan, the E07 brings a fresh perspective to the local market. Whether you’re curious about its performance, battery range or smart cabin experience, we break it all down in a simple, informative way. Subscribe to PakWheels.com for more reviews, updates and automotive content from across Pakistan.

Chapters:
00:00 – Intro
00:13 – Make Model Variant
01:07 – Exterior Design & Features
03:56 – Battery
04:04 – Company Claimed Range
04:26 – HP & Torque
05:07 – Interior
05:47 – Seats
08:02 – Infotainment System
08:30 – ADAS Features
10:06 – Rear Seats

Fill the form to get Featured: https://forms.gle/w9WK5eZg1v4Bmutg9

👉Write your Car’s Review: https://rb.gy/lcp6x
______________________________________________
Looking to sell your CAR?
👉Post a free ad: https://rb.gy/zxceb
Or
👉Avail Sell It For Me Service: https://rb.gy/6x20x
______________________________________________
🔔Download Our App:🔔
For Android: http://ow.ly/8o1d30revBP
For IOS: https://rb.gy/43mxn
______________________________________________
Follow
👉Website: https://www.pakwheels.com/
👉Facebook Page: https://www.facebook.com/pakwheels/
👉Twitter Account: https://twitter.com/PakWheels
👉Instagram Account: https://www.instagram.com/pakwheels/

*****Gari Ki Deals, Only On PakWheels!*****
#pakwheels #2025 #review