Honda Electric scooter
सामने आप देख रहे हैं Honda का इलेक्ट्रिक स्कूटर QC1 तो भाई यह बहुत ज्यादा तो पॉपुलर नहीं हो पाया क्योंकि इसकी मेन वजह जो है कि भैया इसकी जो मैक्स स्पीड है वह केवल 50 कि.मी. पर आवर है और रेंज की बात करें तो केवल 80 कि.मी. का रेंज ही दिखाता है। जिसमें से लगभग 70 से 75 ही दे पाती होगी। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर फुली डिजिटल यहां आपको मिलने वाला है। बड़ा सा डिस्प्ले आपको दिया गया है। जहां इंफॉर्मेशन आपको मिल जाएगी स्कूटर के बारे में। थोड़ा सा स्पेस के बारे में भी अगर बात कर लें तो यहां पर सीट के नीचे आपको बढ़िया स्पेस देखने को मिल जाएगा। तो यह स्कूटर आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं।
#electricscooter