Honda 0 Alpha EV for 2027 – Too Late? #honda #honda0alpha #japanmobilityshow2025
क्या Honda ने EV मार्केट में एंटर करते-करते बहुत देर कर दी है? ऐसे बहुत सारे कमेंट्स जो हैं Honda 0 अल्फा की पोस्ट्स पे आ रहे हैं। व्यूवर्स पर्सनली 2027 में अगर Honda Zero अल्फा Honda लेके आता है तो मैं नहीं मानता कि Honda इज लेट टू द EV पार्टी बिकॉज़ मार्केट अभी भी 3 से 5% पे टिकी हुई है। इट स्टिल इवॉल्विंग। और अगर Honda विद राइट बैटरी पैक्स, राइट प्राइसिंग, Hyundai Creta EV, CV 55 एंड EVR वाली प्राइस सेगमेंट में इस गाड़ी को लेके आता है तो Honda विल हैव एन एडवांटेज ऑफ द साइज, रेपुटेशन ऑफ रिलायबिलिटी एंड रेपुटेशन ऑफ़ प्रैक्टिकिटी। क्योंकि इन पर्सन प्रोडक्ट की जो वाइब थी, इट वाज़ क्वाइट नाइस। द पैनल गैप्स वर टाइट और इट वाज़ फ्यूचरिस्टिक इन अ गुड वे। यू लुक इट फ्रॉम एनी एंगल। इट वास लुकिंग नाइस वि प्रैक्टिकिटी इन माइंड। जो स्टैंड्स था वो वाइड था। ग्राउंड क्लीयरेंस भी 200 mm के ऊपर लग रही थी। 19 इंच के एलॉय व्हील्स अच्छे लग रहे थे और कार मैजेस्टिक लग रही थी इन पर्सन। एंड हमने आइस सेगमेंट में भी देखा है कि इट डजंट डिपेंड कि आप लेट आते हो किसी सेगमेंट में क्योंकि लेटली वी हैव सीन द सक्सेस ऑफ़ Skoda KL एज वेल इन अंडर 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट। और Seltos की भी सक्सेस हमने देखी हुई है जब CRTA एंड Duster उस सेगमेंट में रूल कर रही थी। तो आई जस्ट होप 2027 में Honda Zero अल्फा जब आएगी इंडिया में तो इसको सही तरीके से Honda जो है वो प्राइस करता है। एंड आई एम श्योर इट विल बिकम अ लॉन्चपड फॉर देयर फ्यूचर ईवीज एंड मे बी विल सी सम वेरी नाइस सीबीयूस एज वेल एंड सम हाइब्रिड प्रोडक्ट्स। तो आप पर्सनली किसमें ज्यादा इंटरेस्टेड हैं ईवीज में? हाइब्रिड में या इनके सीबीयूस लाइक सीआरवी? आप नीचे मुझे कमेंट करके जरूर बताइए।