BYD Shark 6 P-HEV DMO 2025. Quick Overview.

इस ट्रेले का नाम शार्क है और इसकी वजह भी है। वो क्या है मैं बताता हूं। यह है एवरीबडी शार्क स्लिक्स डीएमओ 2025 और अपनी कैटेगरी में जितने भी कॉम्पटीशन है यह उनको इजीली खा जाती है। बेशक पावर के लिहाज से और लुक्स के लिहाज से या फीचर्स के लिहाज से हर लिहाज से ये नेक्स्ट लेवल पे है और इसका साइज भी Toyota tकोमा जितना है। यानी कि levo से काफी बड़ा है। फिर डाले वैसे 4/4 होते हैं बट ये ऑल व्हील ड्राइव है। यानी कि ये हर टाइम ऑल व्हील पे चलेगा। क्योंकि इसका इंजन इंस्टेंटली पावरफुल है और ये सारी पावर सिर्फ रेट टाइम से अकोमोडेट नहीं कर सकते। और जहां तक बात फीचर्स की तो इसमें 360° कैमरा सेटअप आता है और यह गाड़ी प्लग इन हाइब्रिड है। इसको चार्ज करके आप 100 किलोमीटर प्योर ईवी पे भी चला सकते हैं। फिर इसमें रडार भी आता है और यह फ्रंट और बैक पे पार्किंग सेंसर्स भी ऑफर करती है। फिर इसमें व्हीकल टू लोड भी आता है। और यह रहा इसका पावर आउटपुट जहां से आप हाउसहोल्ड आइडेंस को भी ऑन कर सकते हैं। और जहां तक बात है इंटीरियर की तो ये इसका लुक्स, फीचर्स, बिल्ड, क्वालिटी हर लिहाज से नेक्स्ट लेवल पे है। यह इसका स्टार्टअप और इसमें हेडसेट डिस्प्ले भी आता है। फिर इसकी सेंटर स्क्रीन भी काफी मैसिव है। और यहां फीचर्स भी अच्छे हैं। बट सबसे इंटरेस्टिंग चीज़ इसकी यह है। यह वर्टिकल भी हो जाती है। फिर सेंटर में फीचर्स तो है ही लेकिन इसके बटन्स भी लंबो से इंस्पायर्ड है और इसमें फास्ट वायरलेस चार्जिंग आती है। सीटिंग कैपेसिटी तो इसमें अच्छी खासी एक स्पेशियस है ही बट ये ड्राइव के लिहाज से एसयूवी ज्यादा कंफर्टेबल है। फिर इसमें ये फटीक सेंसर भी आता है और बैक पे इसमें दो से तीन लोग कंफर्टेबली बैठ सकते हैं। साउंड सिस्टम भी इसमें प्रीमियम है। रियर विंडोस प्राइवेसी वाली है। और इंजन इस गाड़ी में 15 सीc ट्विन टर्बो चार्ज प्लग इन हाइब्रिड है जो कि 436 हॉर्स यूज़ करता है विथ 650 न्यूटन मीटर। और इस प्राइस पॉइंट प्लस इस साइज की गाड़ी के लिहाज से यह इनसेन फिगर्स हैं। एट द सेम टाइम यह गाड़ी फ्यूल एफिशिएंट भी है। टायर इसमें कॉन्टिनेंटल के हैं जो कि अगेन एक अच्छी चीज है। यह ब्रांड न्यू है और इसकी प्राइस 2 करोड़ 14 लाख है। यह फ्रेश मोटरस्पोर्ट के पास अवेलेबल है। थैंक यू फॉर वॉचिंग।