Tata Sierra Red Colour First Look | Mahindra Xuv700 Ev Interiors Revealed | New Gen Venue
चलो भाई आज फिर से बात करते हैं पिछले हफ्ते की थोड़ी बहुत कार न्यूज़ के बारे में जिसमें कि गिन चुन के मैं कुछ तगड़े इंटरेस्टिंग वाले अपडेट्स आप लोगों के लिए लेकर के आया हूं। तो एंड तक जरूर बने रहना। चलो इस वीडियो को जल्दी से शुरू करते हैं एक और नए सवाल के साथ। तो क्या आप सिर्फ इस साउंड को सुनके पहचान सकते हो कि आखिर यह कौन सी गाड़ी है? सबसे पहले आने वाले सही कमेंट को 24 घंटे बाद पिन कर दिया जाएगा। फिलहाल हम इस वीडियो को आगे कंटिन्यू। तो पहली न्यूज़ आई है Nisan की तरफ से जिसमें कि Nissan की अपकमिंग CRTA राइवल एसयूवी जो कि Ton के नाम से लॉन्च होने वाली है। इस गाड़ी को रिसेंटली टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। जहां पर Nissan की यह गाड़ी अपने सेगमेंट की वन ऑफ द बिगेस्ट ट्राइवल ग्रैंड vटारा के साइड बाय साइड स्पॉट हुई है। तो यहां से आप लोग साइज कंपैरिजन कर सकते हो। वैसे सारी चीजें एकदम क्लियर ही हैं। यह जो कैमोप्लोज्ड व्हीकल है, यह grandwara से ज्यादा ऊंची लग रही है। ज्यादा एसयूवी वाइब दे रही है एंड ज्यादा बड़ी गाड़ी वाला फील दे रही है। सो मे बी पॉसिबल हो सकता है यह गाड़ी Nissan की किस्मत पलट दे। बाकी साइज कंपैरिजन के अलावा एस सच कोई नई चीज यहां पर विज़िबल नहीं है। सो बढ़ते हैं अगली न्यूज़ पर जो कि आई है Hyundai की तरफ से। तो फाइनली Hyundai ने न्यू जनरेशन Van को इंडियन मार्केट में ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है ₹7,90,000 के एट शोरूम प्राइस पर। बाकी वेरिएंट्स वाइज़ प्राइिंग अभी आपके सामने है। इस गाड़ी का जो एंडलाइन वर्जन है वो भी साथ के साथ लॉन्च हो चुका है। बाकी अगर आपको इस गाड़ी के बारे में डिटेल में जानना है, फीचर्स वगैरह जानने हैं, क्या कुछ अपडेट्स आए हैं एंड एक डिटेल्ड कंपैरिजन देखना है Tata Nexon के साथ तो आप लोगों को चैनल पर वीडियो मिल जाएगी। जाकर के देख भी सकते हो। और इसके अलावा एक छोटी सी क्लिप अभी रिसेंटली काफी ज्यादा वायरल भी चल रही है जिसमें कि इस गाड़ी का साइज कंपैरिजन creta के साथ किया जा रहा है भाई एंड शॉकिंगली बोथ कार्स आर लुकिंग सिमिलर मतलब एक ही सेगमेंट की गाड़ियों ऐसा कुछ लग रहा है। एंड रीज़न बताऊं क्यों? क्योंकि नई जनरेशन Van की विड्थ बढ़ा दी है जो कि अब Creta से भी ज्यादा हो चुकी है। प्लस इस गाड़ी की हाइट भी बढ़ा दी है जो कि समवेयर Creta के बराबर इस गाड़ी को दिखाती है। तो एक तरीके से कह सकते हैं कि भाई अगर आपको इस प्राइस सेगमेंट के अंदर बड़ी दिखने वाली गाड़ी चाहिए तो आप इस गाड़ी की तरफ जरूर से जा सकते हो। अगली न्यूज़ पर आए तो भाई Tata वर्सेस Mahindra नवंबर लॉन्च की जो गेम है वह रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक दिन अगर Mahindra की तरफ से टीजर आता है तो अगले ही दिन Tata भी अपना एक नया टीजर ड्रॉप कर देता है। अब हाल ही में Tata CIRA Ice एंड Mahindra XV9s का एक नया टीजर आता है जिसमें कि दोनों गाड़ियों के इंटीरियर्स हाईलाइट हो रहे हैं। शुरुआत करते हैं Mahindra से क्योंकि मैं Mahindra की गेम ऑलमोस्ट समझ चुका हूं भाई। तो भाई, यह है वह नया टीजर जिसमें कि Mahindra ने गाड़ी के इंटीरियर्स को एक तरीके से हाईलाइट कर दिया है। सबसे पहली चीज यहां पर आपको सेवन सीट्स नजर आ रही होंगी। दूसरी बात सीट्स का डिजाइन चेंज हो चुका है जो कि एग्जैक्टली XEV9EE के अंदर आने वाली सीट्स जैसा ही लग रहा है। प्लस यहां पर जो डैशबोर्ड का लुक एंड डिज़ाइन है, जो स्टीयरिंग व्हील है, जो सेंटर कंट्रोल है, जो एसी के कंट्रोल्स हैं, जो टच स्क्रीन्स हैं, जो टच स्क्रीनंस की यूआई है, जो थीम है, सब कुछ एक्जेक्टली सेम है XEV9EE जैसा। बस एक चीज यहां पर XUV 7O वाली छोड़ी है जो कि है गाड़ी की सनरूफ क्योंकि Mahindra नहीं चाहता कि इस गाड़ी का ओवरऑल स्ट्रक्चर छेड़ा जाए। तो Mahindra की गेम क्या बन रही है भाई कि XUV 7O का स्ट्रक्चर हो। आगे से उसमें थोड़ा सा XUV 9 वाला लुक दे दो। साइड से चेंज कर नहीं सकते। बैक प्रोफाइल से चेंज कर नहीं सकते। तो वहां पर थोड़े से कॉस्मेटिक अपडेट्स डाल देंगे। और इंटीरियर्स में जो पार्ट्स वगैरह हैं वो 9E के लिए तो बन ही रहे हैं। तो वही चीज यहां पर भी चिपका देंगे और चेप देंगे कस्टमर्स को। 7V कहो या फिर XV 9e का सेवन सीटर वर्जन कहो वो तुम्हारे ऊपर है। आ जाते हैं भाई Tata के टीज़ पे। तो यह वाला टीज़ पिछली बार की तरह काफी ज्यादा स्पेशल है क्योंकि यहां पर काफी नई चीजें नजर आ रही हैं। सबसे पहली चीज Tata हाईलाइट कर रहा है कि भाई हम भी अपनी गाड़ी के अंदर तीन स्क्रीन दे सकते हैं जिसमें कि टीज़ की शुरुआत होती है डिजिटल क्लस्टर से। वही सफारी वाला क्लस्टर है 10 इंच वाला। बाकी इस क्लस्टर में भी अगर आप लोग देखोगे तो गाड़ी की एवरेज जो है वो 17 kmpl की नजर आ रही है। सो मे बी फिलहाल यहां पर डीजल इंजन के इंटीरियर्स शोकेस किए हैं जिसमें कि एवरेज अच्छी खासी आएगी। प्लस यहां पर ड्राइविंग मोड्स वगैरह भी विज़िबल हैं। थोड़ा आगे की तरफ आए तो यहां पर थोड़ी बड़े साइज की इंफोटेनमेंट सिस्टम नजर आ रही है जो कि 12 इंच के साइज की समवेयर रहने वाली है। प्लस इसी से कनेक्ट होती हुई एक और स्क्रीन भी नजर आ रही है जो कि अगेन 12 इंच के साइज की ही रहने वाली है। फिर आ जाते हैं थोड़ा सा एक्सटीरियर लुक्स में जहां पर। ओह माय गॉड। यह गाड़ी तो रेड कलर के अंदर नजर आ रही है। ऐसा कुछ रिएक्शन होगा लोगों का देखने के बाद जब पहले पहली बार देखा होगा। बाकी इस वाले फ्रेम में विज़िबल है कि साइड में CIR की बैजिंग आएगी एंड जो पूरी बॉडी क्लाइडिंग होगी वो थोड़ी थिन रहेगी। यह भी पूरे तरीके से पैनो ब्लैक फिनिशिंग के अंदर ही ऑफर की जाएगी। जस्ट लाइक Mercedes वगैरह की प्रीमियम कार्स। इसके बाद अगले फ्रेम में फिर से इंटीरियर्स शोकेस हुए हैं। जहां पर ऊपर ऑटो डमिंग आईआरवीएम विज़िबल है। नया डैशबोर्ड डिज़ विज़िबल है। नीचे की तरफ एसी के कंट्रोल्स विज़िबल हैं जो कि सेम ही है। एंड फोर स्पोक स्टीयरिंग व्हील नजर आ रहा है Harriियर Safari वाला। देन फिर से ट्रांजिट होता है एक्सटीरियर लुक्स की तरफ जहां पर आप ओवरऑल रेड एंड ब्लैक कलर का कॉम्बिनेशन देख सकते हो। सदाबहार वाली चीज है। हर किसी गाड़ी के अंदर सूट करता है। तो यहां पर भी अच्छा लग रहा है। आगे की तरफ कनेक्टेड डीआरएल आ रही हैं जो कि ड्यूल फंक्शनल है यानी कि इंडिकेटर का काम भी करती हैं। हेडलैंप्स भी फुल्ली वर्किंग कंडीशन के अंदर हैं। प्योर एलईडी है। नीचे की तरफ फोग लैंप्स भी फुल्ली एलईडी रहने वाले हैं। और आगे की तरफ जो है सिर्फ दो ही पार्किंग सेंसर्स आएंगे। थोड़ा बहुत प्यनो ब्लैक फिनिशिंग का वर्क रहेगा। और रेडार सेंसर के साथ-साथ ऊपर की तरफ जो Tata का 2D लोगो है, इसके जस्ट नीचे आपको एक फ्रंट पार्किंग कैमरा भी मिल जाएगा। प्लस CR की बैजिंग भी है भाई। यह चीज तो मैंने अभी नोटिस की। इसके बाद थोड़े से दूरदर्शन होते हैं गाड़ी के जहां पर दूर-दूर से गाड़ी को थोड़ा बहुत दिखाया जाता है और यह सब होने के बाद जैसे ही गाड़ी कैमरे के थोड़ी सी पास में आने लगती है तो यहां पर विज़िबल है कि गाड़ी की पैनारॉमिक सनरूफ जो होगी वो ओपनेबल साइज कितना ओवर करने वाली है। मेरे हिसाब से तो भाई पिक्चर्स में इतना ज्यादा तो मैं कंपेयर नहीं करूंगा Creta वगैरह के साथ बट अच्छे खासे साइज की सनरूफ आ रही है। और बस इस टीज़ में थे यह कुछ नए अपडेट्स। आ जाते हैं अपनी आज के लास्ट न्यूज़ पर। तो भाई न्यू जनरेशन Seltos को एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। एंड अबकी बार यह जो वेरिएंट स्पॉट हुआ है मेरे हिसाब से यह GT लाइन वेरिएंट रहने वाला है। क्योंकि मैट ब्लैक फिनिशिंग आपको यहां पर नजर आ रही होगी। प्लस ऑल ब्लैक अलॉय व्हील्स भी हैं जो कि इसके साइज के हिसाब से थोड़े छोटे लग रहे हैं क्योंकि गाड़ी अब साइज में थोड़ी ज्यादा बड़ी हो चुकी है एज कंपेयर टू creta। बाकी बैक प्रोफाइल कुछ ऐसा है भाई। काफी ज्यादा तगड़ी लग रही है। एकदम बॉक्सी सा डिज़ाइन है। वैसे तो अभी गाड़ी कैमो फ्लॉच के अंदर ढक रखी है। तो इसे ज्यादा डिकोड नहीं कर सकते। लेकिन रेसलिन की तरफ से एक नया अपडेट आ रहा है इस गाड़ी के रिगार्डिंग कि हो सकता है कि डीजल इंजन के साथ इस गाड़ी के अंदर सेवन स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑफर किया जा सकता है। तो परफॉर्मेंस अब भाई Seltos की और भी ज्यादा बेटर होने वाली है। तो बस यह थे पिछले हफ्ते के कुछ बड़े और बढ़िया वाले अपडेट्स। आई जस्ट होप यह वीडियो आपको पसंद आई होगी। मिलते हैं कल एक नए कंटेंट के साथ। तब तक के लिए बाय-बाय। टाटा सी
Tata Sierra Red Colour First Look | Mahindra Xuv700 Ev Interiors Revealed | New Gen Venue
Finally, the legendary Tata Sierra is back — and this time we get the Red Colour First Look!
Check out the bold new design, updated features, and segment-leading tech. Alongside that, Mahindra XUV700 EV interiors have been revealed, showing a futuristic dashboard and premium electric SUV cabin.
Plus, get the latest updates on the New Gen Hyundai Venue, including design changes and feature upgrades for 2025!
Topics Covered:
Tata Sierra Red Colour First Look & Exterior Design
Mahindra XUV700 EV Interiors & New Features
2025 New Gen Hyundai Venue All Details
Expected Launch Dates, Prices & Variants
Stay tuned for more car news, reviews, and comparisons
#cars #sierra #ytvideos