Let’s Count the N in Venue N Line 2025 #suv #venue #hyundai #carnews #cars
वन्यू की एन लाइन तो आ गई लेकिन देखें कि कितने ज्यादा एनलाइन के बैजिंग है इस गाड़ी में। चलो काउंट करते हैं। पहला इसकी ग्रिल पे साइड फेंडर पे भी एन लाइन है। राइट फेंडर पर भी है। एक बैज रियर में भी ऐसे ही फ्रंट व्हील्स दोनों साइड ऑफ कोर्स और रियर व्हील्स दोनों साइड पे भी एन लाइन की बैजिंग है। जैसे एक्सटीरियर में वैसे ही इंटीरियर में भी एन आपको काफी जगह देखने को मिलेगा। जैसे सीट्स पे वन एंड टू और साथ के साथ ये स्टाइलिश स्टीयरिंग व्हील पे भी। और दिस इज़ वन ऑफ़ द बेस्ट थिंग्स ऑफ़ वेन्यू जो कि स्टीयरिंग व्हील है। चाहे स्टैंडर्ड वन्यू का चाहे Nein का। यह बहुत मुझे अच्छा लगा। यहां पर भी आपको एनलाइन की बैजिंग देखने को मिलेगी और साथ में वैसे ही आपको गियर न पे भी मिलेगी। तो टोटल हमने 12 काउंट कर लिए। कोई मिस आउट हो गया तो नीचे कमेंट करके बताओ।