Tesla Audio system with outer speakers #tech #trend #fashin #travel #car #tesla #india
गाड़ियां होती हैं पॉइंट ए से पॉइंट बी जाने के लिए। लेकिन आजकल के जजी या फिर वो लोग जो कि अपने काम में थोड़े से ज्यादा सक्सेसफुल हो गए हैं और वो ईवीसी की तरफ जा रहे हैं। इलेक्ट्रिक की तरफ जा रहे हैं। बट इलेक्ट्रिक में भी वो ढूंढ रहे हैं एक पाइनियर एक ऐसा आइकॉनिक चीज जो कि Tesla जैसी हो सकती है। बिकॉज़ अंदर इसके बैठो एक बार दिखाऊं कि यार ये सिर्फ और सिर्फ एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार नहीं है। ऑप्शन काफी सारे और कंपनीज़ ने भी दिए हैं। बट इसको अंदर से देखोगे तो यह मैग्नेटिक ये मैग्नेटिक की जो है इसकी वो सिर्फ यह कार्ड है Tesla का या तो यह कार्ड है या फिर मोबाइल एप या फिर आपकी जो वॉच है वो उन सब चीजों से यह कार जो है यह चल जाती है। ऊपर नीचे देखोगे तो सब कुछ ऐसा लगेगा कि हां भाई कुछ ना कुछ तो डिफरेंट है। यहां पे कोई एसी वेंट नहीं, कोई बटन नहीं। यहां तक ग्लव बॉक्स खोलने के लिए कोई बटन नहीं। वो भी सारी की सारी चीजें यहीं से खुलती हैं। यह जो है ना यहां पे ये पूरी-पूरी कार को फंक्शनल कर सकते हो इससे। बूट ओपन करना है। बूट पे क्लिक किया। ओपन कर दिया। अब देखो बूट ओपन हो गया। ठीक है? फिर यह बूट ओपन हो गया। अब मैं यह फ्रंक को ओपन करूंगा। तो यह फ्रंक ओपन हो गया। देखा? ये सारी सारी चीजें यहीं से मैनेज हो सकती है। बट सिर्फ और सिर्फ मैनेज ही नहीं करना ना यार। हमें एंटरटेनमेंट भी करना है ना यार। तो ये देखो मैं इसके अंदर गया आरड गेम के अंदर मैं यहां पे स्टीयरिंग से रिलेटेड गेम्स खेल सकता हूं। इसके अंदर जो है मैं अपनी जॉय स्टिक को ऐड कर सकता हूं। ब्लूटूथ हेडफोन को लगा सकता हूं पीछे भी आगे भी। और अगर मैं क्लिक करता हूं यहां पे ये बॉक्स टॉय बॉक्स पे तो यहां पे इतने सारे फीचर है। लाइट सिंक, रेनबो रोड, लाइट शो। ये जब लाइट्स हमने की है ना भाई आपको मैं हमारे पूरे जो मेन वीडियो है YouTube पे और Facebook पे उसमें मिलेगा कार की लाइट्स ऑन होनी शुरू हो जाती है। डिग्गी खुलनी शुरू हो जाती है। क्या मजा आता है। रात को ये लाइट शो कर दो अगर फार्म हाउस के अंदर पार्टी है तो और यहां पे कलराइज कर सकते हो। बूम बॉक्सेस के अंदर ऐसीऐसी चीजें जैसे कि ये बूम बॉक्स के अंदर जाऊं तो ये हॉर्न साउंड। अब हॉर्न साउंड को ये डीजे प्रीव्यू देखते हैं इसका। देखा? अब मैं इसके अंदर ये फाट वाला साउंड लगाता हूं। मोहन का और ऐसे ऐसे करके फाट होगा। अब यह जो है ना यह इस कार के जो बाहर वाले स्पीकर हैं उनके अंदर साउंड आता है। ये सिर्फ और सिर्फ अंदर से साउंड नहीं है। कार के बाहर वाले स्पीकर से साउंड आता है। कार के बाहर भी स्पीकर्स हैं। कार के अंदर भी स्पीकर्स हैं। इतनी ज्यादा कस्टमाइजेशन है इस कार के अंदर कि अगर वीडियो बनाने पे आया तो दो-दो तीन-ती घंटे की वीडियो बनेंगे। बिकॉज़ ऑफ चीजें इतनी सारी है। इतनी सारी तरीके से उसको रिप्रेजेंट किया जा सकता है। बट अगर आपको उसका शॉर्ट फॉर्म वीडियो देखना है तो मेरे YouTube वीडियो पे जाके देख सकते हो। बाय-ब।