Neo Hirange By Euler | Neo Hirange Maxx | Neo Hirange Electric Auto | #shorts

यह है दोस्तों न्यू हाई रेंज मैक्स इलेक्ट्रिक ऑटो। इसमें कंपनी 261 कि.मी. की सर्टिफाइड रेंज को क्लेम करती है। यहां पर दोस्तों आपको काफी बड़ी विंडील देखने को मिल जाएगी। उसको साफ करने के लिए वाइपर और यहां पर आपको जो है हेडलाइट का सेटअप देखने को मिल जाएगा। बीच में अगर आप देखेंगे तो आपको यहां पर न्यूओ बाय ऑयलर की बैजिंग देखने को मिल जाएगी। क्रोम फिनिशिंग के साथ में और इसमें दोस्तों आपको 12 इंची के टायर देखने को मिल जाते हैं और इसमें आपको डिस्क ब्रेक का ऑप्शन देखने को मिल जाता है। काफी शानदार कैबिन स्पेस इसमें आपको देखने को मिल जाता है और इसमें आपको जो है ड्राइवर के लिए बैक सपोर्ट देखने को मिल जाती है जिससे कि लंबा सफर भी आसान हो जाता है। यहां पर आपको मिल जाएगा स्पेयर व्हील का ऑप्शन। [संगीत] कुछ इस तरह की कीस में आपको देखने को मिल जाएगी। और यहां पर मिल जाता है डिजिटल मीटर। इसमें आप सारी इनफार्मेशन चेक कर सकते हैं। गाड़ी आपकी कितनी स्पीड पे चल रही है। कितनी बैटरी इसमें बची हुई है। और यहां पर आपको मिल जाएगा चार्जिंग पोर्ट मोबाइल को चार्ज करने के लिए। इधर आपको मिल जाएगा लॉकेबल ग्लव बॉक्स। यह है इसका और कुछ तो आपको मिल जाएगा हज़ार्ड स्विच, पार्किंग लैंप, हेडलैंप और वाइपर का ऑप्शन। बैटरी कैपेसिटी के बारे में अगर बात करें, तो इसमें जो है 13.44 Kवाट आवर की बड़ी बैटरी कैपेसिटी मिल जाती है। और दोस्तों इसका एक्स शोरूम प्राइस रहने वाला है बेस मॉडल का न्यू हाई रेंज का ₹39,999। दोस्तों, ऐसी ही वीडियोस के लिए आप मोटर एक्सप्लेन चैनल को सब्सक्राइब कर लें।

Neo Hirange By Euler | Neo Hirange Maxx | Neo Hirange Electric Auto | #shorts