Best Offer Patrol Bike Covert Into Hybrid Bike | Electric Bike | EV | @Lahorimarkets
अस्सलाम वालेकुम नाजरीन, मैं हूं फैसल आप देख रहे हैं लाहौरी ड्राइव्स। अगर आपके पास कोई टूटी फूटी मोटरसाइकिल है, पेट्रोल से तंग आ चुके हैं, रोज महंगा पेट्रोल डलवा डलवा के जेबें आपकी खाली हो चुकी है तो हमारे पास आए। हम आपकी कोई भी पुरानी मोटरसाइकिल 70 होन टू फाइव हो उसको कर देंगे कन्वर्ट इलेक्ट्रिक में। अब आप दोस्तों ये भी कहेंगे यार इलेक्ट्रिक बाइक तो महंगी होगी। कन्वर्ट भी महंगी होगी 1 लाख में, ₹1.5 लाख में। लेकिन हम आपको इंशा्लाह सस्ते में इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करके देंगे। जैसे कि ये देख रहे हैं ये सारे पार्ट्स पड़े हुए हैं इलेक्ट्रिक बाइक के 70 हो 125 हो चाहे कोई भी मॉडल हो कोई भी कंडीशन हो हमारे पास लेके आए इंशाल्लाह उसको हम कन्वर्ट कर देंगे इलेक्ट्रिक में अगर आपका बजट कम है तो उसको हम फ्रंट हब में इलेक्ट्रिक में करेंगे 1% के लिए होगी और कम से कम 20 से 25 किमी का वो सफर करेगी एक चार्ज के अंदर अगर आपके घर में सोलर लगा हुआ है तो समझ ले कि आपको लाइफ टाइम फ्री में आप इस पे सफर करने जा रहे हैं कैसे ही आपको पैकेज मिल सकता है और इसमें कौन सी बैटरी मिलने जा रही है। पार्ट्स इसमें कौन से होंगे और इसकी फिटिंग के कितने चार्जेस होंगे? तो ये इसको वीडियो आपने शुरू से लेके एंड तक देखना है। इंशाल्लाह आपको मजा आने वाला है। तो भाई क्या हाल है? ठीक है। अल्हम्दुलिल्लाह ठीक है। भाई तो यार बताएं के कौन सी मोटरसाइकिल आपके पास लेके आए? कितनी देर में आप कन्वर्ट करेंगे? फैसल भाई एक दिन में बाइक मुकम्मल तैयार कर देंगे आप आपके व्यूअर के लिए। बहुत सस्ता तरीन पैकेज लेते हैं। सस्ता देना है क्योंकि महंगाई बहुत हो चुकी है। बहुत सस्ता आज तक किसी ने भी पैकेज नहीं दिया। अब बहुत सस्ता तरीन पैकेज देने जा रहे हैं। फ्रंट व्हील में मोटर लगाएंगे एक सिंगल सवारी के लिए। ओके हो गया। सिंगल इसके अंदर क्या-क्या चीजें होंगी वो मैं आपको दिखाता हूं। ठीक है? सबसे पहले इधर बैठ जाए। नीचे ही बैठ जाए। नीचे बैठ के। सबसे पहले ये वाली मोटर होगी। ठीक है। हैवी ड्यूटी मोटर है। यह सिंगल परसेंट के लिए हैवी ड्यूटी मोटर है। पक्की बात है। जब आपकी बैटरी खत्म हो जाए आप ऑटो पावर चला सकते हैं। इसके ये भी असोधक है। ये रिपेयर तो नहीं है। खुली उतनी है। जेन्युइन कहां से आएगी ये मोटर? ये लॉट की मोटर जेन्युइन मोटर की हम गारंटी देंगे। पानी तो नहीं जाएगा इसके। पानी नहीं ये वाटर प्रूफ होती है मोटरें। ठीक है। एक ये मोटर आ गई इस पैकेज के अंदर। इसके साथ एक रेस हो गई। ओके। ये साइड वाली ग्रिप और ये एक रेस थ्रोटल आ गया। ठीक है? ये देखें वायर इसके अंदर है। ये भी इस पैकेज का हिस्सा है। उसके बाद इसके बाद सेफ्टी के लिए ये ब्रेकर होता है। कोई शॉर्ट वगैरह बैटरी होती है या बैरिंग कोई शॉर्ट वगैरह होती है। ये हम ब्रेकर सेफ्टी के लिए लगाते हैं। ठीक है? इसके बाद ये चार्जर पोर्ट होती है। चार्ज करने के लिए। ये साथ चार्जर भी लगेगा। हम चार्ज करेंगे इसके साथ। ये चार्जर पोर्ट लगेगी साथ। ठीक है। ये चार्जिंग पोर्ट और चार्जर भी इसी पैकेज में इंक्लूड है। चार्जर भी साथ है। ठीक है। चार्जर कितने एंपियर का है? चार्जर 2 एंपियर का ये 2 एंपियर का ये चार्जर इसके साथ आप दोस्तों को मिलेगा। उसके बाद उसके बाद ये मेन आ गई बैटरी। ये 4 वोल्ट 15 एंपियर की बैटरी है। ठीक है? एक चार्ज पे आपकी सफर करेगी 20 से 25 कि.मी. ओके। 20 से 25 कि.मी. को सफर करेगी। ये कौन सी बैटरी है? और ये इसकी लाइफ क्या है? लिथियम आयन बैटरी इसकी लाइफ है। पांच से छ साल लाइफ है। इसकी गारंटी हम देते हैं। छह माह की गारंटी मिलेगी। छह माह की गारंटी है। ओके हो गया। इसके बाद ये मीटर आएगा। बैटरी बताएगा कितने परसेंट आपकी बैटरी पीछे रह गई है। आप इतना सफर पीछे कर सकते हैं और ठीक है। ये स्पेशली ईवी ये ईवी इसके ऊपर लिखा हुआ है। इसके अंदर मुकम्मल स्पीडोमीटर और कवर मैं उतारूं तो यहां पे इसकी इंडिकेशन आएगी इस जगह पे कि आपके बैटरी का बैकअप कितना रह गया है। इग्निशन स्विच यहां पर आ जाएगा। इसके बाद फैसल भाई ये वाला कंट्रोलर है। किट के साथ ये कंट्रोलर लगता है। ड्राइवर इसको बोलते हैं। ये इसको ड्राइव कर गया मोटर को। ठीक है। यह मुकम्मल आप दोस्तों का पैकेज आ चुका है। ए टू जी जिसमें आपको कंट्रोलर, चार्जर, हैवी ड्यूटी मोटर 350 वो की है। हां जी। ठीक है। थ्रोटल इसमें मिलने जा रहा है, ग्रिप मिलने जा रहा है, ब्रेकर मिलने जा रहा है। और ये एक अद मीटर मिलने जा रहा है। एक मुकम्मल बैटरी मिलने जा रही है। और इसमें जो फीडिंग होती है इस पैकेज में वो इंक्लूड है। इंक्लूड है। ये मुकम्मल पैकेज लगा के मेरे दोस्त जो है एक चार्ज में कितना सफर कर सकते हैं? 20 से 25 कि.मी. सफर कर सकते हैं एक चार्ज पे। एक बंदा। हां जी। अगर आपकी बैटरी खत्म हो जाए कोई इशू बनता है इलेक्ट्रिक में आप पेट्रोल पे चला सकते हैं। ओके यानी कि आपका इंजन भी साथ में रनिंग हाथ में होगा। आपकी मर्जी है कि आप बैटरी चार्ज करके उसके ऊपर सफर कर सकते हैं 20 से 25 कि.मी. अगर ये सफर आपको खत्म हो जाए बैटरी डिस्चार्ज हो जाए। किक मारे और अपना सफर को जो पूरा करें। अब बात आती है प्राइस की। प्राइस आपने वो देनी है मेरा हर दोस्त जुवाने पे मजबूर हो जाए। इंशा्लाह सिर्फ और सिर्फ ₹52,000 की मुकम्मल फिटिंग समेत हमको पैक आपको पैकेज देने जा रहे हैं। ₹52,000 के अंदर। ₹52,000 के अंदर मुकम्मल आपको यह किट मिलने जा रही है, बैटरी मिलने जा रही है और इसमें लेबर भी इंक्लूड है। इसके अलावा वो पतरी, फिटिंग, शिटिंग सब कुछ आ भी गया। हमारा है। 52,000 ₹20,000 के अंदर आपको भाई सिर्फ बाइक क्लास देनी है। हमने आपको बाइक एक दिन में मुकम्मल तैयार करके दे देंगे। अच्छी चलेगी। ये तो नहीं है कि अभी इसमें पानी पड़ जाएगा। कोई कुछ शॉर्ट सर्किट ना हो जाए। छह माह की वारंटी हम दे रहे हैं। छह माह की वारंटी के साथ। कोई इशू नहीं बनेगा। तो अर्शद भाई अगर मेरा कोई दोस्त कहता है यार मुझे दो बंदों के लिए चाहिए। हैवी ड्यूटी मोटर चाहिए। उसका क्या तरीकेकार है? फैसल भाई ये देखिए ना मेरे पास बड़ी मोटर पड़ी है। हैवी ड्यूटी ये डबल स्पाई के लिए हैवी ड्यूटी मोटर है। बहुत अच्छी क्वालिटी की मोटर है। इसके साथ कंट्रोलर आएगा। हैवी ड्यूटी ये हैवी ड्यूटी कंट्रोलर है। ये मुकम्मल वायरिंग दे सकते हैं। ये प्योर कॉपर की वायरिंग भी होगी। ये मुकम्मल किट होगी। हैवी ड्यूटी थ्रोटर होगा। हम इसके अंदर डीसी कन्व्टर होगा। इसके साथ आप इशारे वगैरह लाइट वगैरह चला सकते हैं। ये मुकम्मल किट के अंदर 10 चीज़ होती हैं। आपको मुकम्मल किट मिलेगी। अगर बैटरी के समेत आप बाइक तैयार करवाना चाहते हैं हमसे वो भी आप हमसे तैयार करवा सकते हैं डबल सवारी के लिए। ठीक है? अगर आपका बजट अच्छा है, महंगे में करवाना चाहते हैं, 2 पर्सन करवाना चाहते हैं लेकिन इसमें यार इंजन नहीं चलेगा मेरे ख्याल से। अगर इंजन आप चलाना चाहते हैं, इंजन भी चला सकते हैं। चला सकते हैं। हां जी। उसके साथ ₹5,000 इजाफी हो जाता है। रियर मोटर के अंदर वो चल सकता है इंजन भी। डाल सकता है। ₹000 इजाफी हो जाता है। ठीक है? तो आप बेफिक्र हो के आए। अगर आपका जितना भी बजट है लेकिन ₹52,000 से शुरू हो रहा है। इसमें कोई धोखाधड़ी की बात नहीं है। भाईजान ये बैटरी के बगैर है, लेबर के बगैर है। नहीं सब कुछ इसमें इंक्लूड होगा। सिर्फ ₹52,000 के अंदर अपनी 70 125 70 भाई सिर्फ 70 हां जी 70 भाई को कन्वर्ट मॉडल कोई भी हो। कोई भी मॉडल हो। नंबर स्क्रीन पे चल रहा है। अगर आप लाहौर से हैं तो लक्ष्मी हो से थोड़ा सा आगे आएंगे तो लाहौर होटल उसकी ऑोजिट साइड पे है। केक्स एंड बेक्स उसकी बेसमेंट में है ऑल इस भाई की। जैसे कि ये सारी लोकेशन लिखी हुई है। मुकम्मल दुकान के एड्रेस नंबर्स तमाम चीजें इस पे मेंशन है। तो आप बेफिक्र हो के इसको WhatsApp करके कॉल करके लोकेशन ले सकते हैं। बेफिक्र हो के आ अपना बहुत ज्यादा ख्याल रखें। अल्लाह हाफिज।
Usman Center Opposite Lahore Hotel Shop No12 Mob 0322 4609641 0316 1733044
#MotorcycleRestoration #automobile 3#ev
Lahori Drives All Bikes Modification And Restoration Videos List
Online Store www.Lahoridrives.com
What A Great Modification
Best Modification In Low Price
Lahori Markets My Second Youtube Channal
https://youtube.com/@Lahorimarkets?si=YTv0Npw6Cbr-dE1N
TikTok ID
@lahoridrives
Facebook Page
https://www.facebook.com/profile.php?id=100064429625331&mibextid=2JQ9oc
Instagram ID
https://www.instagram.com/lahoridrives?igsh=MXZtcmxrMnF4MmM5Yw%3D%3D&utm_source=qr
Snack Video ID.
https://s.snackvideo.com/u/@lahoridrives/bGp1vxdi
Honda CD70 1995 Old Model Convert Into 2025 Model
Motorcycle Restoration