Style with speed Kia EV6 an electric sports car #new #trend #car #travel #india #speed #ev #fashion
इस सेगमेंट की स्पोर्ट्स कार या फिर Tesla भूल जाओगे जब EV6 GT लाइन चला लोगे। यह एक ऐसी कार है जो आपको वैल्यू फॉर मनी तो देती है। दूसरी चीज एक ऐसा स्टाइल देती है, एक ऐसा लाइफ स्टाइल देती है कि लोग इसकी तरफ देखते हैं, रुक-रुक के पूछते हैं गाड़ी कौन सी है? लेकिन जब वो इसके इस लोगों की तरफ देखते हैं तब उनको पता चल जाता है यह तो KN K है। इसका मतलब ज्यादा महंगी नहीं होगी। लेकिन यह ₹70 लाख की है। यह है EV6 GD लाइन 600 कि.मी. प्लस की इसकी रेंज है ऑन अ चार्ज। इसमें 65 एनm ऑफ टॉर्क है। ये जो व्हील देख रहे हो ना ये चारों व्हील चलते हैं। ये चारों व्हील तब चलते हैं जब इनको जरूरत होती है। ये 320 बीएपी दे देती है। सफिस्टिगेशन तो इतनी ज्यादा भरभर के है कि अगर पीछे का भी एक बूट खोल लोगे और देखोगे कि किस तरीके से खुलता है। फास्ट खुलता है। साइलेंट खुलता है। इतना सारा स्पेस यहां पे है। ये जो रियर सीट है ना इलेक्ट्रॉनिकली आगे चली जाती है। तो 1200 प्लस लीटर्स का बूट स्पेस बन जाता है। यहां पे भी अगर मैं दिखाऊं तो यह इसका कुछ इंटीरियर है। ऐसा अ सोफिस्टिकेटेड सफाई टाइप्स। कुछ इस टाइप की यह कार है जिसको कि एक लाइफस्टाइल कार बोल सकते हैं। बट लाइफस्टाइल में ऐसा नहीं कि सिर्फ आप ही चलाओगे। फैमिली वगैरह भी तो बैठेगी। यहां पे चौड़ी-चौड़ी सीटें हैं। नीचे की तरफ भी कोई स्पेस नहीं है। फ्लैट बेड एक ये एक प्लेटफार्म पे कार बनी हुई है। कुछ डिफरेंट है। और इस टाइप की इंजीनियरिंग कर देना। इतनी अच्छी ड्राइविंग डायनामिक्स मैंने जब चलाई ना मुझे बहुत मजा आया। आपको भी देखना चाहिए ये वीडियो। किंग इंडियन पे जाके प्लीज जरूर देख लेना।