MG HS P-HEV 2025. Quick Overview.
आज की मार्केट में ₹1 करोड़ में मेरे ख्याल से यह गाड़ी सबसे बेस्ट ऑप्शन है और यह है MGHS PHV 2025 मॉडल। MGHS का यह फिस्ट वाला वर्जन है जो कि रिसेंटली ल्च किया गया है और अब यह पीएचवी भी है और यह गाड़ी परफॉर्मेंस, लुक्स, फीचर्स हर लिहाज से बहुत जबरदस्त है। फेस रिफ्ट में इस गाड़ी की हेडलाइट्स एलईडी में कर दी गई है और इसके रिम भी रिडाज़ाइन कर दिए गए हैं। कैमरा सेटअप इसमें 360° आता है। बट अब इसके साथ एक चार्जर भी आता है जिसको आप यहां प्लग करके इसे चार्ज भी कर सकते हैं। फेस रिफ्ट में इसके टेलर भी चेंज कर दी गई थी और रियर बंपर भी। ट्रंक इस गाड़ी का पावर्ड है जो कि अनलॉक करने पे ऑल द वे जाएगा और ट्रंक कैपेसिटी के लिहाज से भी गाड़ी डिसेंट है। साइज के लिहाज से यह गाड़ी एक मिड साइज एसयूवी है और इंटीरियर भी इसका लुक्स के लिहाज से काफी खूबसूरत है। इस इंटीरियर को मोनोको ब्लू कहते हैं। यह इसका स्टार्टअप इसके मीटर भी अब पूरी स्क्रीन है और इसके ग्राफिक्स भी काफी इंप्रूव कर दिए गए हैं। मल्टीमीडिया भी इसका फीचर्स के लिहाज से डिसेंट है और इसके एंट्री में एम्बी लाइटिंग भी Mercedes लेवल की खूबसूरत आती है। इसको आप आरजीबी कलर्स में स्विच भी कर सकते हैं। फिर ऑब्वियसली यह गाड़ी पेरामिक रूफ भी ऑफर करती है और यहां ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर्स भी दिए गए हैं। पीएवी वाली कार में गियर सेक्टर थोड़ा सा डिफरेंट है और बैक पे इसमें दो से तीन लोग कंफर्टेबली बैठ सकते हैं। रियर पैसेंजर्स के लिए यहां पे एमएटीज भी अच्छी दी गई है। और इंजन इस कार में 15 सीc टर्बो चार्ज प्लग एंड हाइब्रिड आता है। एक फुल चार्ज में ये आपको 50 कि.मी. प्योर ईवी पे दे सकती है। और यह 267 हॉर्स पावर प्रोड्यूस करती है जो कि एक बहुत जबरदस्त फिगर है। इसका 0 टू 1007.1 सेकंड्स में है। यह इस बार रजिस्टर्ड है और इसकी डिमांड 1 करोड़ 1 लाख है। यह सेकंड मोट के पास अवेलेबल है। थैंक यू फॉर वॉचिंग।