Fast adventurer on a electric bike #new #fast #trend #ev #india
Alt ने X47 बाइक निकाली जो कि मेरे पास है। यह फुल लोडेड है जिससे आप सच में घूमने के लिए जाओगे। एक इसका वेरिएंट है नेकेड जिसमें कुछ नहीं मिलता। बट सोचो ये मोटर ये बैटरी इसका कॉम्बिनेशन कितना होगा? तो प्रैक्टिकल रेंज अगर देखा जाए तो 200 कि.मी. मैं मानूंगा क्योंकि आईडीसी बोल रही है 300 कि.मी. वो इको में लगा के बोलते हैं। बट हम स्पोर्ट्स पे चलाएंगे बिकॉज़ हमने स्पोर्ट्स चलाने के लिए है ना थ्रोटलल ज्यादा देने के लिए। तो ये जो है मोटर ये 40 हॉर्स का पावर देती है। आप उसको 40.2 कर सकते हो क्योंकि 30 kवाट की ये पावर देती है। तो 7.1 kवाट आर का ये बैटरी पैक है। ये जो व्हील पे दे रहा है पावर वो कंपनी बोल रही है 600 एनm ऑफ़ टॉर्क। बट मुझे नहीं लगता कि 600 एनm टॉर्क है। बट हां ये है कि बैटरी पे ये जो टॉर्क निकाल रही है वो 100 एनm ऑफ़ टॉर्क है। लेकिन चलाने के बाद में आपको यह फील ना आए कि भैया आपने बोला था कि रियर व्हील पे 600 एनm ऑफ़ टॉर्क निकलेगा। तो फिर बात गलत हो जाएगी। बट ओवरऑल देखा जाए तो इसके अंदर यह ऑनबोर्ड चार्जर है जिससे कि आप 3 घंटे के अंदर-अंदर इस बाइक को जो है चार्ज कर सकते हो। ऑनबोर्ड मतलब चार्जर लेके घूमने की जरूरत नहीं है। और यार ऑलमोस्ट 197 कि.ग्र. की ये बाइक है। तो भारी भरकम सी बाइक है। लेकिन काफी सारी और चीजें हैं इसके बारे में जानने की। उसके लिए आप हमें प्लीज फॉलो कर लीजिए।