2021 Range Rove Evoque Plug-In Hybrid

₹ करोड़85 लाख में अभी अगर आप पाकिस्तानी मार्केट में कोई भी एसयूवी लेने के लिए निकलेंगे तो आपको या तो यूज़ Pado मिल सकता है या कोई पुरानी Mercedes मिल सकती है। नो डाउट कि ये दोनों गाड़ियां अच्छी हैं। लेकिन अगर आप कोई इस तरह की गाड़ी एंजॉय करना चाहते हैं जो कि सुपर लग्जरियस हो और Pado जिसके करीब तरीन भी ना आती हो और Mercedes से भी ऊपर की लग्जरी ऑफर करती हो। लेकिन आपके पास बजट तकरीबन 3 करोड़ से नीचे-नीचे का है। तो यह वीडियो आप ही के लिए है। क्योंकि इस वीडियो में जो गाड़ी आपको मैं दिखाने जा रहा हूं यह ना सिर्फ सुपर डुपर किस्म की लग्जरियस व्हीकल है बल्कि प्राइस के मामले में भी बहुत ही कम है। और साथ ही साथ जो गाड़ी मैं आपको दिखाऊंगा वो मॉडल भी 2021 का है। अब इन सारी चीजों के साथ-साथ इस गाड़ी में एक और बहुत ही अच्छी चीज है वो यह है कि ये जो गाड़ी मैं आपको आज दिखाने वाला हूं यह प्लग इन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आती है। और ईवी की अगर रेंज की बात करें तो ये तकरीबन 66 कि.मी. की ऑल इलेक्ट्रिक रेंज आपको ऑफर करती है। तो अगर आपका 50 कि.मी. का डेली ट्रेवल है। हर रोज आपने 50 कि.मी. के आसपास गाड़ी चलानी होती है और आपके घर में सोलर इंस्टॉल्ड है तो यह गाड़ी आपको ऑलमोस्ट फ्री पड़ती है। इसका कोई पेट्रोल का खर्चा नहीं होता। और गाड़ी है 2021 मॉडल रेंज रोover evok प्लग इन हाइब्रिड। ये गाड़ी आज की वीडियो में हम डिटेल से देखेंगे। और जो गाड़ी मैं आज आपको दिखाने वाला हूं, यह ऑटोबायोग्राफी है। यानी कि टॉप ऑफ द लाइन किस्म का वेरिएंट है। और इस गाड़ी के जितने भी फीचर्स हैं, यह Rang Rover P400E के साथ मिलते हैं। और अगर आपने सेम वही लग्जरी कॉम्पैक्ट साइज के अंदर एंजॉय करनी है, तो यह गाड़ी आप ही के लिए है। मेरा नाम ज़ैनुल आबदीन है और मैं अपने चैनल के ऊपर इसी किस्म की इंटरेस्टिंग वीडियोस लेकर आते रहता हूं। और अगर आप इस वीडियो को देखने के बाद यह गाड़ी खरीदना चाहते हो, तो यह गाड़ी अवेलेबल है यहां सहगल मोट स्पोर्ट्स पर। स्क्रीन पर आपको नंबर्स दिए गए हैं जिन पर आप कॉल भी कर सकते हैं। सो, लेट्स गेट स्टार्टेड। सो गाइस अभी आते हैं गाड़ी की तरफ और ये गाड़ी मैं आपको डिटेल से दिखाता हूं। सबसे पहली चीज तो आप नोटिस करेंगे वो है इस गाड़ी की लुक्स। और जैसे ही आप इस गाड़ी को अनलॉक करते हैं इस गाड़ी की खूबसूरत तरीन लाइट्स आपको बेहद प्यारे अंदाज में वेलकम करती है। फिर चाहे वो फ्रंट साइड हो या इस गाड़ी की बैक साइड हो लुक्स के मामले में इस गाड़ी को 10 में से 10 नंबर मिलने चाहिए। क्योंकि यह गाड़ी Rang Rover की बिल्कुल नई डिज़ाइन फिलॉसफी को यूज़ करती है। जिसमें इसमें ना सिर्फ एक्सटीरियर में काफी सारे चेंजेस किए गए बल्कि इंटीरियर में भी आपको बहुत सारे मॉडर्न चेंजेस मिलते हैं। सबसे पहला चेंज तो आप यहां पर देखेंगे कि इस गाड़ी में अब आपको कंसील्ड डोर हैंडल्स मिलते हैं। तो ज ही आप गाड़ी को लॉक करते हैं, यह बॉडी के अंदर हाइड हो जाते हैं। और ज ही आप गाड़ी को अनलॉक करते हैं, यह कुछ इस तरीके से बाहर आते हैं। और यह फीचर इस गाड़ी को एक बहुत ही खूबसूरत लुक देता है। फिर इसमें आपको एक प्रॉपर प्रोजेक्शन वाला लोगो अपीयर होता हुआ नजर आता है जो कि फ्लोर के ऊपर आता है। यह रात के वक्त बहुत ज्यादा अपीलिंग नजर आएगा आपको और काफी कूल भी लगता है। तो इस तरह के बेशुमार कूल फीचर्स इस गाड़ी के अंदर आपको मिलते हैं और आज की वीडियो में हम इस गाड़ी को डिटेल से देखेंगे और यह सारे फीचर्स एक्सप्लोर करेंगे। सबसे पहले तो इस गाड़ी की लुक्स की बात करें तो यार फ्रंट साइड से यह गाड़ी दिखने में बहुत ही ज्यादा अग्रेसिव है और बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है। बोनट के ऊपर आपको Rang Rover की बैजिंग मिलती है जो कि लेटर्स की सूरत में है। फिर साथ ही इसमें आपको Rang Rover की आइकॉनिक ब्लैक हनीकॉम स्टाइल में ग्रिल मिल जाती है जिसमें आपको यहां पर लैंड Rover का बैज मिलता है जगह पर। फिर उसके अलावा अगर लाइट्स की बात कर ली जाए तो यार मेरी पर्सनल फेवरेट इस गाड़ी की लाइट्स हैं। अगर आप देखें तो यह बेहद खूबसूरत, बेहद फ्यूचरिस्टिक किस्म के डीआरएल्स इस गाड़ी के अंदर मिलते हैं और यह प्रॉपर 3D स्टाइल में इसमें डीआरएल्स मिलते हैं। यहां आगे भी डीआरएल्स हैं और पीछे चलते हुए भी डीआरएल्स आपको मिलते हैं जो कि एक प्रॉपर 3D इफेक्ट क्रिएट करते हैं। और अगर इसके लाइट्स की बात कर करते चलें, टेक्नोलॉजी की बात करते चलें तो इस गाड़ी की लाइट्स में आपको फुल एलईडी बीम लाइट्स मिलती है जो कि लो बीम और हाई बीम के लिए मिलती हैं। फिर उसके साथ-साथ यहां पर हमारे पास प्रॉपर वेंटिलेशन ग्रिल्स मौजूद है जिसके ऊपर आपको फैंसी ग्रिल्स नजर आती हैं जो कि गाड़ी की लुक्स को और भी ज्यादा एनहांस करती हैं। फिर साथ ही इसमें आपको फ्रंट पर फॉग लैंप्स का ऑप्शन भी मिलता है और ये गाड़ी फ्रंट पर पार्किंग सेंसर्स भी ऑफर करती है। नॉर्मली इस साइज की या इस सेगमेंट की गाड़ियां जब आप पाकिस्तान में खरीदते हैं तो उनमें या तो 17 इंचेस के रिम्स होते हैं या 18 इंचेस के रिम्स होते हैं। अभी जो बिल्कुल मॉडर्न वाली गाड़ियां आ रही है उनमें 19 साइज के रिम्स आपको दिए गए हैं जो कि बहुत मैसिव नजर आते हैं। अब अगर आप इस गाड़ी को साइड से देखें, तो इसकी लुक्स आपको बिल्कुल ही डिफरेंट नज़र आती है। और उसका एक रीज़न यह है कि इसमें आपको 20 इंचेस के रिम्स मिलते हैं जो कि बहुत ही जगेंटिक नजर आते हैं और इसमें 2450 का टायर आपको दिया जाता है। रिम्स ऑल ब्लैक इसमें आपको मिलेंगे Rang Rover की बैजिंग के साथ। और यार अगर आप साइड से इस गाड़ी को देखेंगे तो आपको ऐसा लगेगा कि ये गाड़ी सीधा 2050 से ट्रैवल करके 2025 में आ गई है। मतलब ठीक-ठाक फ्यूचरिस्टिक किस्म की व्हीकल लगती है और ये जो इसकी बैक साइड है ये तो दिखने में बहुत ही ज्यादा प्यारी लगती है और साथ ही साथ इसकी फ्रंट साइड भी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है। अब आप अगर एक चीज नोटिस करें तो गाड़ी है तो बिल्कुल खूबसूरत नो डाउट। लेकिन इस गाड़ी की जो रिम्स हैं इनमें आपको कुछ डिफरेंट-डिफरेंट लग रहा होगा क्योंकि नॉर्मली इस साइज की जो व्हीकल्स होती हैं उनमें टायर साइज यूज़ किया जाता है 17 इंचेस का। और अगर बहुत ही कोई मॉडर्न गाड़ी हो, बहुत ही कोई लग्जरियस किस्म की गाड़ी हो, तो उसमें 18 इंचेस के रिम्स आ जाते हैं। इससे बड़ा टायर साइज इस तरह के साइज की गाड़ी में यूज़ ही नहीं होता। इस गाड़ी के अंदर आपको 20 इंचेस के रिम्स मिलते हैं। जिसकी वजह से अगर आप गाड़ी की साइड प्रोफाइल देखें तो यह गाड़ी बहुत ज्यादा मस्कुलर बहुत ज्यादा बीफी नजर आती है। जिसकी वजह से आपको लगता है कि यार यह कोई नेक्स्ट लेवल की मशीन है और दिखने में भी यह बहुत ही प्यारी लगती है। साथ ही साथ ये गाड़ी फ्रंट और बैक पर डिस्क ब्रेक्स ऑफर करती है। जिसमें आपको रेड कलर के ब्रेक कैलपर्स मिलते हैं जो कि दिखने में बहुत ज्यादा प्यारे लगते हैं। साइड मिरर इस गाड़ी के फुल्ली रिट्रक्टेबल 360 कैमरास के साथ आते हैं। जिनमें आपको ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग वगैरह इस तरह के बेसिक फीचर्स दिए जाते हैं। कंसील्ड डोर हैंडल्स इस गाड़ी की लुक्स में और भी ज्यादा इजाफा करते हैं और यह गाड़ी सही किस्म की मॉडर्न चीज नजर आती है। फिर इस तरफ आपके पास चार्जिंग पोर्ट आ जाती है। यह गाड़ी फास्ट डीसी चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। तो यहां से अगर आप इसको ओपन करें तो यह ऊपर नॉर्मल चार्जर आ जाता है और यह नीचे जो है आपके पास फास्ट चार्जिंग की कनेक्शन पोर्ट आ जाती है। इसे हम क्लोज कर लेते हैं वापस। इस गाड़ी का जो सबसे आइकॉनिक फीचर है वो है इसका इलेक्ट्रिक टेल गेट। जो कि आप बड़ी इजी से बड़ी आसानी से इस की के ऊपर दिए गए बटन से भी अनलॉक कर सकते हैं। और यहां भी आपको इसको वापस बंद करने के लिए बटन दिया जाता है। और बूट स्पेस की अगर बात करें तो ऑब्वियसली यह कॉम्पैक्ट साइज की क्रॉसओवर एसयूवी है। तो इसमें आपको फिर भी डिसेंट साइज का बूट मिलता है जिसमें लगेज कवर प्रॉपर्ली हमारे पास मौजूद है। फिर उसके साथ-साथ यहां पर हम देखते हैं कि क्या ऑप्शन है। सबसे पहले तो यह इसका इसके साथ आपको एक बैग मिल जाता है जिसके अंदर इस गाड़ी का चार्जर है वो मौजूद है। यह सिंपल घर में आप इसको इस चार्जर के साथ चार्ज करेंगे और यह बैग इसके साथ प्रॉपर आपको इस तरह का पैराशूट बैग मिलता है। अच्छा जी। यह कवर अगर उठाएं तो इसके नीचे एक और स्टोरेज कंपार्टमेंट है। ऑब्वियसली इस तरह की गाड़ी में आपको स्पेयर रिम नहीं दिया जाता क्योंकि इसके बूट के ये जो नीचे वाला सेक्शन होता है इसमें आपको हाइब्रिड बैटरी जो होती है वो इंस्टॉल्ड हुई मिलती है। जिसकी वजह से स्पेयर टायर का ऑप्शन इस गाड़ी के अंदर नहीं आता। सो इसे हम वापस क्लोज कर लेते हैं और यह कुछ इस तरीके से क्लोज होगा। सीरियल फीचर्स की बात करते चल तो यहां पर हमारे पास बेहद खूबसूरत इसमें आपको इस तरीके से लाइट्स मिलती है जो कि लावा इफेक्ट के साथ आती है और यह दिखने में बहुत ही प्यारी लगती है। फिर उसके अलावा evok की ब्रांडिंग यहां पर हमारे पास है ऑटोबायोग्राफी का बैज आपको मिल जाता है और रेंज ओवर की बैजिंग आपको इस तरफ मिलती है और यह गाड़ी फ्रंट और बैक दोनों ही साइड्स पर आपको पार्किंग सेंसर्स ऑफर करती है। यार सबसे मेन चीज तो है इस गाड़ी का इंटीरियर। आपको एग्जैक्ट वही फील मिलती है जो कि आपको Rang Rover T400E ऑटोबायोग्राफी के अंदर मिलती है। एग्जैक्ट वही मटेरियल्स एग्जैक्ट वही लग्जरी आपको इस गाड़ी में भी देखने को मिलती है। लेकिन बहुत ही कम प्राइस में क्योंकि जो ओरिजिनल रेंजवर आती है वह तकरीबन 6 से 7 करोड़ की व्हीकल है। 7 8 करोड़ तक भी जाती है। लेकिन यह गाड़ी सिर्फ ₹ करोड़ 85 लाख में है। अब इतनी प्राइस में आपको एक Mercedes Class मिल सकती है या आपको सिंपल Toyota Pado मिल सकता है। लेकिन उसी प्राइस में आप Rang Rover वाली लग्जरी और वह वाले शशके एंजॉय कर सकते हैं। फिर अगर देखें तो यह क्योंकि फेस लिफ्टेड वेरिएंट है तो इसमें आपको तीन स्क्रीन्स मिलेंगी। एक यहां पर क्लस्टर के लिए, एक आपको मल्टीमीडिया के लिए मिलती है और एक आपको इसके क्लाइमेट कंट्रोल के लिए भी फुल्ली डिजिटल स्क्रीन मिलती है। यहां पर आपको क्लाइमेट के लिए नब्स मिलती हैं जो कि बेहद कूल नजर आती हैं। सेंटर में हमारे पास गियर नोब आ जाती है। फिर उसके साथ-साथ अगर हम स्टीयरिंग व्हील की बात करते चलें बल्कि स्टीयरिंग व्हील से भी पहले मैं आपको इस गाड़ी को स्टार्ट करके दिखा देता हूं और यह कुछ इस तरीके से आपको वेलकम करेगी। अच्छा एक और चीज आप नोटिस करें कि इसका जो कैबिन मिरर है यह डिजिटल आपको मिरर मिलता है इसके अंदर और रियर व्यू कैमरा का व्यू आपको यहां पर शो होता है जो कि बेहद अमेजिंग चीज है। अच्छा क्लस्टर क्योंकि इसका फुल कंप्लीटली डिजिटल स्क्रीन के तौर पर आपको मिलता है तो यहां पर हमारे पास बहुत सारी इनफेशन मौजूद है और काफी सारी यूज़फुल चीजें हैं। सबसे पहले तो राइट साइड पर अगर आप देखें तो यह हमारे पास इसकी बैटरी की इनफार्मेशन आ जाती है। पावर कंसमशन या आरपीएम वगैरह की इनफार्मेशन है। फिर यहां पर हमारे पास स्पीड मीटर आ जाता है। और अगर माइलेज की बात करें तो ये गाड़ी सिर्फ और सिर्फ 38,000 कि.मी. ड्रिवन है। स्टीयरिंग व्हील की अगर मैं बात करूं तो इसमें आपको रेंज रोवर के आइकॉनिक स्टाइल के अंदर स्टीयरिंग व्हील दिया जाता है जो कि मल्टीमीडिया कंट्रोल्स के साथ आता है और इस पर आपको वॉइस कमांड का ऑप्शन भी मिलता है और साथ ही यह हीटेड भी होता है। फिर इस पर अडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल का ऑप्शन आपको दिया जाता है। फिर अगर इसकी ये सेंट्रल स्क्रीन की बात करें तो यह इलेक्ट्रॉनिकली टिल्ट होती है। और जब आप गाड़ी को अनलॉक करते हैं और स्टार्ट करते हैं तो यह इस तरीके से डैशबोर्ड से निकल कर बाहर आ जाती है और एक हेड्स अप डिस्प्ले का और एक फ्लोटिंग डिस्प्ले वाला व्यू जो है आपको ऑफर करती है जो कि काफी कूल नजर आता है और नीचे वाला जो इसका डिस्प्ले है यह भी एक प्रॉपर स्क्रीन है जिसके अंदर आपको काफी सारी इनेशन मिलती है। इंटीरियर में फ्रंट के साथ-साथ अगर बैक साइड पर आप आएंगे तो यहां पर आप देखेंगे कि रियर पैसेंजर्स के लिए प्रॉपर एसी वेंट्स आपको दिए जाते हैं। वेंटिलेशन के लिए प्रॉपर बंदोबस्त है और इसकी रियर सीट्स जो हैं यह हीटिंग की ऑप्शन के साथ आती हैं। फिर उसके साथ-साथ यह गाड़ी तो कॉम्पैक्ट साइज की है। लेकिन अगर लेग स्पेस की बात कर ली जाए तो ड्राइवर सीट इस वक्त नॉर्मल पोजीशन पर है। और लेग स्पेस आप देख सकते हैं इस गाड़ी के अंदर आपको डिसेंट किस्म की मिलती है और यहां पर हमारे पास पॉकेट्स का ऑप्शन भी मौजूद है। फुटवेल्स के अंदर बहुत अच्छी जगह है। तो आप आराम से अपने पांव को आगे स्लाइड भी कर सकते हैं। फिर उसके अलावा सेंटर में हमारे पास एक छोटा सा हमंप मौजूद है। अगर आप इस गाड़ी का साइज देखें तो यह गाड़ी रियर साइड पर तीन पैसेंजर्स के लिए तो नहीं बनी हुई। दो पैसेंजर्स सुपर कंफर्टेबल होकर इस गाड़ी में रियर साइड पर बैठ सकते हैं। लेकिन आपको हेड रेस्ट्स तीनों पैसेंजर्स के लिए बैक साइड पर दी जाती हैं। फिर उसके साथ-साथ मटेरियल इस गाड़ी का जो सीट्स के लिए यूज़ किया हुआ है वो बेहद प्रीमियम है। यहां पर आपको आर्म रेस्ट के साथ-साथ कप होल्डर्स का ऑप्शन भी दिया जाता है। इसे हम क्लोज़ कर लेते हैं और साथ ही साथ इस गाड़ी की जो पीछे वाली सीट्स हैं इनमें आपको 60-40 का स्प्लिट भी मिलता है। फिर अगर आप रूफ पर आ जाएं तो यहां पर क्योंकि आपको डबल पैनोरमिक सनरूफ का ऑप्शन आपको मिलता है। तो गाड़ी के अंदर गाड़ी के कैबिन के अंदर लाइट इतनी ज्यादा आ रही है कि आपको यह गाड़ी बिल्कुल भी क्लस्ट्रोफोबिक नहीं लगेगी। फिर अगर हम पैसेंजर साइड वाले डोर्स की बात करें रियर साइड पर तो यहां पर भी आपको साउंड सिस्टम मेरीडियन का जो मिलता है उसके लिए ब्रांडिंग मिलती है और इसके डोर के ऊपर दो स्पीकर्स आपको मिलते हैं। एक नीचे है और एक ऊपर है। स्टोरेज स्पेस हमारे पास डोर्स के ऊपर अच्छी खासी है। साथ ही इसमें आपको डोर ओपन वार्निंग के लिए यहां पर भी सेंसर्स मिलते हैं। लेदर का कॉम्बिनेशन बैक साइड पर भी आपको डोर्स के ऊपर देखने को मिलेगा। और इस गाड़ी के अंदर विंडोज़ आपको टेंट में मिलती हैं। फिर अगर आप रूफ पर देखें तो हमारे पास एलईडी लाइट्स का ऑप्शन मौजूद है और साथ ही साथ एसआरस एयर बैग्स का ऑप्शन भी यहां रूफ पर आपको दिया जाता है। एक और चीज आप देखेंगे कि इस गाड़ी का जो रूफ लाइनर है पूरा का पूरा यह ब्लैक एलकनारा में डिजाइन हुआ हुआ है जो कि नॉर्मली Rang Rover की जो प्लग इन हाइब्रिड P400 ई है उसके अंदर आपको देखने को मिलता है और यह बेहद प्रीमियम है। बहुत ही ज्यादा सॉफ्ट बहुत ही ज्यादा लग्जरियस फील देता है। और सबसे मेन चीज तो यह है कि इस गाड़ी को कंप्लीटली पीपीएफ भी हुआ हुआ है। तो अगर आप इस गाड़ी को खरीद लेते हैं तो ये जो ब्लैक गाड़ियों के ऊपर बाद में आपको एक्सपेंस कराने पड़ते हैं पीपीएफ वगैरह के वो इस गाड़ी के ऊपर ऑलरेडी आपको हुआ हुआ मिलेगा। और अगर इस गाड़ी के इंजन की बात करते चलें तो इसके अंदर आपको 1.5 टर्बो चार्ज इंजन मिलता है जो कि प्लग इन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को यूज़ करता है। इस गाड़ी के अंदर तकरीबन 15 kवा आवर्स की बैटरी पैक आपको दी जाती है और इस बैटरी के साथ यह गाड़ी 66 km की ऑल इलेक्ट्रिक रेंज आपको ऑफर करती है। तो अगर आपने शहर के अंदर ही इस गाड़ी को ज्यादातर चलाना है तो ये गाड़ी ऑलमोस्ट आपको फ्री ऑफ कॉस्ट पड़ जाती है। सो गाइस ये थी आज की वीडियो। उम्मीद है कि ये गाड़ी आपको पसंद आई होगी। अगर आप इस गाड़ी को खरीदना चाहें तो ये यहां सहगल मोटर स्पोर्ट्स पर अवेलेबल है। स्क्रीन पर आपको नंबर्स भी दिए गए हैं जिन पर आप कॉल कर सकते हैं। अगर ये गाड़ी आपको पसंद आई है, आप अपने किसी भी फ्रेंड्स के साथ इसको शेयर करना चाहते हैं तो बिल्कुल कर सकते हैं। वीडियो अच्छी लगी है तो वीडियो को लाइक करें और कमेंट सेक्शन में अपनी राय से आगाह जरूर करें। नेक्स्ट वीडियो में आपसे मिलते हैं।

#rangerover #sehgalmotorsports #zainulabideen

Other Cars For Sale Islamabad👇👇👇

Other Car Price In Pakistan👇👇👇

Sehgal Motor Sports Rawalpinidi👇👇👇

Sehgalmotorsports Rawalpindi. They dxeal in all kinds of luxury cars heavy bikes and Japanese cars. If you want to purchase any imported car or heavy bike, and all kind of Car Accessories. You can contact Sehgal Motors on following address.

Branch #1 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
Sehgal Plaza, Opp Monal, Murree Road Saddar Rawalpindi Cantt.
Rawalpindi, Punjab, Pakistan.

Mobile – 0333 5500687
Mobile – 0331 5500030

Branch #2 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
Al Raas Shopping Mall, Opp DHA Phase 2, Gate No 1, G.T Road Rawalpindi/Islamabad, Pakistan

Mobile – 0313 5312313
Mobile – 0333 5500687

============================

website 👇👇👇👇👇

www.sehgalmotorsports.pk

==============================

Sehgal Motor Online Accessorie Store👇

0302 0541806
0302 0541807
0302 0541805
==============================

For Paid Promotions 👇👇👇
https://forms.gle/SXturKfCQNNiooqF8

My Instagram 👇👇👇
https://www.instagram.com/ZainUlAbideen55

===============