Tunwal Electric Scooty ll diwali offer on electric scooty ll#electricscooterunder50000 #electric
[संगीत] दिवाली के शुभ अवसर पर भाई सभी भाइयों को इलेक्ट्रिक स्कूटी पर भारी छूट दो से लेके ₹000 तक रहेगी। भाई यह छूट सिर्फ दशहरा से लेकर दिवाली तक ही रहेगी। भाई हरियाणा इलेक्ट्रिक स्कूटी जींद की तरफ से भाई सभी भाइयों को राम-राम। तनवाल के हमारे पास हर एक प्रकार के मॉडल हैं। खेत के लिए, शहर के लिए और कॉलेज के लिए। यह है भाई मॉडल मिनी लथनो जिसे खेतों की रानी भी कहा जाता है। पांच बैटरीियों में ये इसकी एवरेज भाई आप 55 से 60 कह के देते हैं लेकिन 60 से 70 कि.मी. चलती है। इसको हम रफ एंड टफ कैसे भी यूज़ करें कोई प्रॉब्लम नहीं है। यह है अपना अल्फा लाइट मॉडल तनवाल का। 55 से 60 कि.मी. चलेगी पांच बैटरी है। खासकर लेडीज और लड़कियों के लिए। यह है तनुवाल का रोमाइंड मॉडल जो बिल्कुल बेस्ट एंड प्रीमियम क्वालिटी का है। इसको आप शहर के लिए यूज कर सकते हैं या जॉब वाला कोई लगे हुआ है वो यूज़ कर सकता है। 70 से 80 कि.मी. चलने वाला रोमा एंड स्कूटर। अंकल जी राम राम जी। राम राम। आप ये बताओ आपने जो हमें स्कूटी हमने आपको जो स्कूटी दी है वो कब दी थी? ये स्कूटी मैंने भाई आपके शोरूम से जनवरी 2025 से ली है। हां जी। और जनवरी 2025 से लेके सितंबर 2025 तक हम 9 महीने हो गए हैं। यह बिल्कुल ठीक चली हुई है। किसी प्रकार की कोई दिक्कत मेरे को आज तक महसूस नहीं हुई है। पहले 2 साल 3 साल पहले एक स्कूटी लाई थी। वो बहुत बढ़िया स्कूटी थी। अब दोबारा दूसरी ले आज यह भी चलाने में बहुत बढ़िया स्कूटी है। बिल्कुल जमा अच्छी स्कूटी है। अच्छी क्वालिटी की है। अपना शोरूम का एड्रेस है भाई नियर साइबर क्राइम थाना इरा पेट्रोल पंप सफीदो रोड जींद। ज्यादा जानकारी के लिए स्क्रीन पर दिए हुए नंबरों पर कॉल