Porsche Say’s No To EV’s!!
ईवी इज़ द फ्यूचर बोलने वालों के मुंह में पोर्शे वालों ने बड़ा तमाचा मारा है। कोई हमको अस्पताल पहुंचा दो भैया। क्योंकि पोर्शे की अपकमिंग प्योर इलेक्ट्रिक फ्लैशिप एसयूवी प्रोजेक्ट केवल जो कि साइज में पोर्शिकाइन से भी बड़ी होने वाली थी। वो 6 बिलियन डॉलर्स का नुकसान करवाकर ठंडे बस्ते में जा चुकी है। और अब वो सिर्फ पेट्रोल और प्लग इन हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी। इतनी खुशी क्योंकि अब पूरी दुनिया में ईवीस का डिमांड स्लो डाउन हो चुका है और वर्ल्ड वाइड यह ग्राफ 20% पर ही अटका हुआ है। जिनमें से चाइनीस ईवी कंपनी ज्यादा डोमिनेट कर रही है। और इस ईवी शिफ्ट की वजह से VW पोर्शे ग्रुप का प्रॉफिट $1.95 बिलियन से घट सकता है। मतलब 1.6 लै करोड़ का नुकसान। और इसे देखते हुए पोर्शे ने अपने के1 ईवी के प्रोजेक्ट को रिवर्स गियर में डाल दिया। मतलब इस ईवी प्रोजेक्ट पर लगने वाला 6 बिलियन का आरएडी पानी में गया। मतलब पोर्शे का कहना है कि पहले पेट्रोल और हाइब्रिड पर फोकस कर लेते हैं। नहीं तो ईवीस के चक्कर में दुकान बंद करनी पड़ जाएगी। और तो और अब ये Pors की 718 बॉक्सर और KYM जैसे पेट्रोल वेरिएंट्स को रिटेन करने की बात कर रहे हैं जिसे वो डिस्कंटिन्यू करने की सोच रहे थे। यह जिंदा है। बाकी इसके ऊपर आपका क्या ओपिनियन है? मुझे कमेंट्स में जरूर बताना।
Porsche Say’s No To EV’s!!
#porsche #bmw #mercedes #lamborghini #ferrari #pagani #koenigsegg #landrover #jaguar #ev #hybridcars #suv #supercar #hypercar #byd #tesla