TataPunchEV #TataMotors #ElectricCar #TATAev #Punch #EV #ElectricVehicle #EVRevolution

जी नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप? आई होप अच्छे होंगे। आज हम बात करने वाले हैं पंच EV के बारे में जो कि है मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली और सबसे ज्यादा मजबूत गाड़ी Tata की। वैसे Tata की सारी गाड़ियां मजबूत होती है और इसकी फ्रंट लाइटिंग की बात की जाए तो एक लॉन्ग लाइटिंग मिलती है और आपको प्रोटेक्टर हेडलैंप और फॉग लैंप भी आपको देखने को मिलता है। 360 कैमरे के साथ यह आपको मिलती है मार्केट में। और इसका बोल्ड लुक देखिए जो रोड प्रेजेंस बहुत ही बेहतरीन बनाता है। अगर इसकी टायरों की बात की जाए तो R60 इसमें टायर मिलते हैं डिस्टल क्लियर कट एलॉय व्हील के साथ जैसा कि आप देख पा रहे हैं इस वीडियो में। और अगर आगे बात की जाए तो यह छोटी कॉम्पैक्ट XUV कह सकते हैं। इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें भाई आपको सारी चीजें मिलती हैं। जैसे कि आपको मिल जाएगा कुछ इस तरीके का व्यू इंफोटेनमेंट सिस्टम। आपको सारी सारी कंट्रोलिंग यहां पर आ जाएगी। डिक्की खोलना है, डिक्की बंद करना है। यहां तक आप चार्जर का जो चार्जर ओपन करना है, जहां से चार्जिंग इनपुट करना है वहां से करेंगे। गियर कुछ ऐसे होते हैं और यहां पर आपको मिल जाता है 12 वाट का चार्जिंग सिस्टम एसयूवी हर एक चीज मतलब भाई आप देख सकते हो बहुत ही बेहतरीन है और यह है कुछ ड्राइवर साइड स्पीडोमीटर डिजिटल मिल जाएगा आपको और यहां पर आपको मिलेगा सारी कंट्रोलिंग और एयर बैग भाई सेफ्टी के मामले में Tata कंपैरिजन नहीं करता है सेफ्टी तो आपको मिलेगी ऊपर का व्यू कुछ ऐसा है आर्म रेस्ट आ जाते हैं और सनरूफ आ जाएगा आपका। हर मॉडल के हिसाब से अलग-अलग आपको मिल सकते हैं। जैसा आप जिस हिसाब से मॉडल लेंगे आपको उस हिसाब से उसके अंदर का फीचर्स मिलते हैं। अगर बाहर की बात की जाए तो मैंने अभी यह चार्जिंग पॉइंट ओपन कर दिया है। आपको मैं दिखाता हूं कि चार्जिंग पॉइंट यह रहा। यह देखिए। यह अंदर से ही ऑन होगा। बाहर से नहीं ऑन होगा। और यहां पर आप चार्जर लगा सकते हो। आपके ऊपर है कि आप एसी चार्जर यूज करते हो, डीसी चार्जर यूज करते हो। भाई इन दोनों में कंपैरिजन करने पर आपको फास्ट चार्जिंग का एहसास चार्ज करने पे 421 कि.मी. का रेंज 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। अगर आपका ड्राइवर साइड की बात की जाए तो पुश स्टार्ट बटन मिल जाएगा। एडजस्टेबल सीट मिल जाएंगे और यहां पर आपको मिल सकता है या अब बैक साइड की बात की जाए तो भाई अगर हेड रूफ की बात की जाए तो हेडरू बहुत ही स्पेसियस है और यहां पर आपको रियर एसी वेंट नहीं मिलता है और मॉडल में मिलता है जो जो मैं मॉडल दिखा रहा हूं इसमें शायद नहीं है और बात की जाए एयर बैग तो पीछे भी एयर बैग है आपको सेफ्टी डाटा में मिलती है आप तो जानते होंगे और इसकी बूट स्पेस की बात की जाए। अगर इसकी बैक साइड की बात की जाए तो आपको रिवर्स पार्किंग कैमरा मिलता है। 360 कैमरा इनबिल्ट है। पंच ईवी का लोगो मिलता है। और इसकी बोर्ड स्पेस की बात की जाए तो 366 क्यूबिक लीटर आपको स्पेस देखने को मिलता है जो कि इनफ होता है। आप कोई भी लगेज लेके जा सकते हो बहुत ही इज़ली। और बैक साइड की बात की जाए तो बैक लुक कुछ इस तरीके से है। बैक लाइटिंग की डिजाइन भी आप देख सकते हो। डिफॉगर भी दिया गया है। और यह रहा लाइट कुछ इस तरीके से और भाई आप कमेंट करके बताओ आपको गाड़ी कैसी लगी। भाई प्लीज सब्सक्राइब करना मत भूलना। और जो भी लेने का विचार और जो लोग भी गाड़ी लेने का विचार कर रहे हैं जीएसटी कम होने वाली है और जीएसटी कम होने के बाद आप गाड़ी ले सकते हैं।

#TataPunchEV
#PunchEV
#TataMotors
#ElectricCar
#TATAev
#Punch
#EV
#ElectricVehicle
#MadeInIndia
#EVRevolution

* Punch.ev Is Easier on Your Wallet Than Petrol- Long Term Review – Tata Punch EV
* Tata Punch EV review – All-electric Punch packs a punch – Tata Punch EV
* Meet the SUV that goes beyond everyday | Punch.ev – Motor
* Tata Punch EV Review | 421 km IDC, 10-100% Charge in 5 hrs – Tata Punch EV
* Tata Punch is India’s best-selling car – Vivek Srivatsa | Interview – Tata Motors Passenger Electric Mobility Tata #Punch
* Why you should consider the Tata Punch.EV
* 2024 NEW TATA PUNCH EV 😍 TOP 10 CHANGES OVER ICE PUNCH 🤩🤩 –
* Tata Punch EV Review: Electric Car? – Tata Punch EV
* Tata Punch ev 2025 – detailed user review / tips, tricks, likes, dislikes and more -2025 Tata Punch EV Empowere
* All you need to know about Punch.ev –