Pakistan’s 1st PHEV SUV MG HS PHEV 1st Anniversary with 58km/l Claim! #automobile

गाइस कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आप करोड़ रुपए की गाड़ी लेने गए हो। गाड़ी खरीदने के बाद ₹50 लाख आपके हाथ पर रखा गया हो कि यह आपके लिए हमारी तरफ से 50% कैशबैक नेवर हैपन बिफोर लेकिन अब होने वाला है बिकॉज़ एमजी सेलिब्रेट कर रहा है इस वक्त फर्स्ट एनिवर्सरी ऑफ द लॉन्च ऑफ एमजी एचएस पीएचई वी। आज एक साल पूरा हो गया। तो फर्स्ट अक्टूबर को लकी ड्रॉ होने वाला है। जहां पे तीन खुशनसीब लोगों को 50% कैशबैक मिलने वाला है। जस्ट थ्री नो देयर आर 43 कस्टमर्स जिनको डिफरेंट कैटेगरीज के डिफरेंट इनामात मिलेंगे। जानते हैं क्या-क्या है इसमें। जैसा कि आप जानते हैं कि पाकिस्तान की पहली सीकेडी पीएचईवी एमजीएचएस पीएचईवी जो कि पेप्स 2024 में लॉन्च की गई थी विथ द टैगलाइन ऑफ ट्रू हाइब्रिड इलेक्ट्रिक। इसकी रेंज की अगर बात करें तो 50 कि.मी. प्लस पर लीटर यह रेंज देने की सलाहियत रखती है जो इसे एक आइडियल अर्बन मोबिलिटी व्हीकल बना देती है। सो क्या-क्या इनामात दिए जा रहे हैं उनके बारे में बात कर लेते हैं। जो 50% कैशबैक है वो मिलेगा तीन लकी कस्टमर्स को। फ्री रजिस्ट्रेशन मिलेगी 10 कस्टमर्स को। फ्री एमजी शील्ड आपको मिलेगी 10 लकी कस्टमर्स को। फर्स्ट ईयर फ्री पीरियडिक मेंटेनेंस 20 कस्टमर्स को मिलेगी जो कि टोटल किया जाए तो 43 लकी कस्टमर्स को यह इनामात दिए जाएंगे। यह एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स मिल रहे हैं एमg के लॉयल कस्टमर्स को। अब यहां पे एक चीज है कि जिन लोगों ने फुल पेमेंट ऑर्डर्स कर दिए हैं, डाउन पेमेंट्स कर दी हैं सेप्टेंबर के महीने में, वह भी इस लकी ड्र्रा का हिस्सा होंगे और एलिजिबल होंगे। सो गाइस आपको क्या करना होगा इस कैंपेन का हिस्सा बनने के लिए? बिल्कुल आसान है। अभी फुल पेमेंट कर दीजिए या आप बुकिंग करवा लीजिए अपनी एमजीएचएस पीएचईवी की फर्स्ट ऑफ अक्टूबर से पहले पहले बिकॉज़ फर्स्ट ऑफ अक्टूबर को होने वाला है इनका फर्स्ट एनिवर्सरी लकी ड्रॉ ऑफ एमजीएचएस पीएचईवी। बी अ पार्ट ऑफ इट।

Is the MG HS PHEV really Pakistan’s most fuel-efficient SUV? We put its 58km/l claim to the test and break down its performance, tech features, and electric range. From city drives to highway thrills—this hybrid crossover might just be the future of Pakistani roads. Watch till the end for real-world numbers and verdict!

Don’t forget to subscribe to Car Mate Pk for more fun videos.

Regards.
Car Mate PK Team.