Super bike from Ola which goes 0 to 100 in 2 secs
Ola ने ऐसी बाइक ल्च की है जो ज़ीरो से 100 बस 2 सेकंड्स में जाती है। यानी Lamborghini से भी फास्ट है यह। क्योंकि इसमें मोटर तो पावरफुल है ही लेकिन इसे लाइट वेट करने के लिए काफी जगह इसमें कार्बन फाइबर का यूज किया है। मैं बात कर रहा हूं Ola के डायमंड हेड की जो दिखने में एक फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन के साथ में आती है और इसमें एक लंबा सा कनेक्टेड डीआरएल है। एंड इसका फ्रंट हेड आपको कहीं ना कहीं डायमंड के एजेस की तरह दिखेगा। जब मैंने इस बाइक को पास से देखा तो इसमें कोई सस्पेंशन दिखा ही नहीं। बट डोंट वरी भाई इसके दूसरे साइड में आपको एक सस्पेंशन मिल जाता है और कार की तरह ही इसमें अडसप्टिव क्रूज कंट्रोल और सेल्फ ड्राइविंग जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। एंड इस पे बैठने के बाद इसका डिस्प्ले कुछ ऐसे पॉप होगा और इसे यहां से चार्ज कर सकते हो। और इसे भगाने के लिए इसका शेप तो काफी एोडायनेमिक रखा है। साथ ही इसके दोनों टायर्स पे आपको एरो डिस्क मिल जाएगी। और वैसे ही इसे रोकने के लिए आगे ड्यूल डिस्क और पीछे सिंगल डिस्क मिलती है। एंड इससे भी ज्यादा फीचर्स के साथ यह आपको लगभग 5 लाख की देखने मिल जाएगी। लेकिन 2027 के मिड में क्या आप इस Ola की डायमंड हेड को खरीदोगे? कमेंट्स में बताओ।