Ola S1 Pro Sport & Diamondhead Electric Bike Unveiled

जैसे कि आपको पता है Ola का संकल्प इवेंट 15th अगस्त को हो चुका है और इस इवेंट में इन लोगों ने कौन सी फ्यूचर में आने वाली चीजों को शोकेस किया और कौन सी चीजों को लॉन्च किया सबके बारे में आपको एक-एक करके जल्दी से बताता हूं। सबसे पहली चीज जो इन्होंने बताई कि जो इनका 4680 सेल है जो ऑलरेडी ये लोग दिखा चुके हैं, शोकेस कर चुके हैं वो अभी फाइनली इनके प्रोडक्ट्स में लगना शुरू हो चुका है और उसकी डिलीवरी स्टार्ट हो जाएगी इन प्रोडक्ट्स की 2 सितंबर से। तो इसमें आपको एक S1 Pro P का वेरिएंट मिलने वाला है जिसमें आपको 5.3 kवा की बैटरी मिलने वाली है जिसका प्राइस पहले था ₹2 लाख और अब इसका प्राइस इन्होंने रखा है ₹170 और अगर आप इसको एक-द दिन के अंदर बुक करवाते हो ₹99 देके तो आपको ₹10,000 का एडिशनल डिस्काउंट और मिल जाएगा और उसी तरह से इनका RDST X प्लस जिसमें आपको ₹9.3 kw की बैटरी मिलती है। उसका प्राइस था पहले ₹2,25,000 और अब इसको भी इन लोगों ने कम कर दिया है। अब इसका प्राइस है ₹1,90,000 और उसी तरह से इसमें भी आपको ₹10,000 का डिस्काउंट एडिशनल मिल जाएगा अगर आप इसको अभी एक-द दिन के अंदर बुक करवा देते हो। और इसके साथ-साथ इन्होंने इनके दो और फ्यूचर सेल्स को शोकेस किया। जैसे अभी 4680 सेल है तो इसका भी बड़ा वर्जन 46100 जो कि और भी ज्यादा एनर्जी डेंसिटी जिसमें होने वाली है और भी ज्यादा बढ़िया कैपेसिटी होने वाली है और इसी के साथ-साथ 46120 तो ये दो सेल्स भी इन्होंने शोकेस किए जो फ्यूचर में हमें इनके अलग-अलग प्रोडक्ट्स में देखने को मिल जाएंगे। फिर इसके बाद इन लोगों ने इनकी न्यू फेराइट मोटर के बारे में बताया। जैसे आपको पता होगा कि रेयर अर्थ मैग्नेट की शॉर्टेज की वजह से बहुत प्रॉब्लम्स आ रही हैं अभी कंपनीज़ को। Bajaj Jo की प्रोडक्शन तो ऑलमोस्ट रुक चुकी है और बाकी सभी कंपनीज़ की प्रोडक्शनंस पे इफेक्ट हुआ है। तो Ola ने इस प्रॉब्लम की वजह से एक नई मोटर डेवलप करी है जिसमें रेयर अर्थ मैगनेट यूज़ ही नहीं हो रहा है और ये मोटर भी आपको फ्यूचर में Ola के प्रोडक्ट्स में देखने को मिलने वाली है। फिर इन लोगों ने बताया इनके MOVS 6 के बारे में जो कि इनके हिसाब से पहले से ज्यादा फास्ट होने वाला है। ज्यादा सेफ होने वाला है और इसमें बहुत सारे नए फीचर्स को भी इंट्रोड्यूस किया है। इसमें आपको कोलीजन, वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट्स और एक वॉइस असिस्टेंट भी मिल जाएगा। अलग-अलग 11 इंडियन लैंग्वेजेस में आपको देखने को मिलने वाला है। और इसमें और भी ज्यादा लैंग्वेजेस फ्यूचर में ऐड कर दी जाएंगी। और इसमें आपको एडप्टिव बूस्ट भी देखने को मिल जाएगा। मतलब आपको हर बार स्पोर्ट्स मोड या फिर नॉर्मल मोड उसको शिफ्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जब आपको एक बूस्ट चाहिए जब आपको कुछ ओवरटेक वगैरह करना है। तो यह आपको एडप्टिव बूस्ट कुछ वैसा देखने को मिलेगा। और इसमें एबीएस एंड ट्रैक्शन कंट्रोल भी देखने को मिलेगी। एंड जो चार्जिंग है वो भी थोड़ी स्मार्ट होने वाली है। तो इसमें काफी सारी नई चीजें इंट्रोड्यूस करी गई है। बाकी हम देखते हैं फ्यूचर में इनके प्रोडक्ट्स के साथ ये इसको किस तरह से मैच करते हैं, किस तरह से इंटीग्रेट करते हैं। और फिर फाइनली आता है इनका Ola S1 Pro स्पोर्ट्स एडिशन। तो Ola S1 सीरीज में फाइनली एक नया स्कूटर आ गया है। एक नया स्पोर्ट्स एडिशन वाला स्कूटर आ गया है। इसमें आप डिज़ाइन पहले तो देख सकते हो। फ्रंट में आपको यह थोड़े से साइड्स में कुछ एक्स्ट्रा दे दिए गए हैं। बेसिक डिज़ाइन इसका वही है पहले वाला ही। पर इसमें कुछ-कुछ आपको चेंजेस देखने को मिल जाएंगे। सीट का आपको फर्क देखने को मिल जाएगा। गैब रेल्स जो है उसमें थोड़ा बहुत फर्क देखने को मिल जाएगा। और इसमें आपको फ्रंट में यह कैमरा भी मिल जाता है जो कि आपके एडस के काम आने वाला है। और इसकी जो बैटरी की कैपेसिटी रहेगी वो रहेगी 5.2 kवाट आवर्स की। और इसमें जो सेल यूज़ होगा वो इनका वही 4680 मतलब भारत सेल यूज़ होने वाला है। और मोटर की पावर इसकी रहने वाली है 16 kw की और उसके साथ-साथ इसके सस्पेंशन में भी इंप्रूवमेंट हुई है। जो इसका बैक सस्पेंशन है वहां पे आपको गैस वाले सस्पेंशन देखने को मिलेंगे और उसके साथ-साथ इसका जो फ्रंट का टायर है उसका साइज भी अभी बढ़ा दिया गया है। इसका फ्रंट का जो टायर है वो होने वाला है 14 इंचेस का और इसकी टॉप स्पीड भी काफी ज्यादा क्रेजी है। 152 km पर आर की आपको टॉप स्पीड मिलेगी और 0 से 40 जाने में यह स्कूटर लेगा सिर्फ और सिर्फ 2 सेकंड्स का टाइम और इस स्कूटर का इंट्रोडक्टरी प्राइस इन लोगों ने रखा है ₹150 तो इनका कहना है कि यह सिर्फ इंट्रोडक्टरी प्राइस है। इसके बाद इसके प्राइसेस बढ़ जाएंगे और इसकी डिलीवरी में अभी आपको थोड़ा टाइम है। इसकी डिलीवरी इन लोगों ने बोला स्टार्ट होएगी जनवरी 2026 से। फिर उसके बाद इनके इवेंट का सबसे ज्यादा इंटरेस्टिंग पार्ट जब इन लोगों ने शोकेस किया इनका डायमंड हेड। भाई साहब देखने में तो यह सच में बहुत ही ज्यादा तगड़ा बाइक था और मतलब पावरफुल तो बहुत ज्यादा है ही पर देखने में भाई साहब इसकी लुक्स सच में मुझे बहुत ज्यादा बढ़िया लगी। यह बाइक इतना ज्यादा पावरफुल है आप सोचो कि जीरो से 100 जाने में यह सिर्फ 2 सेकंड्स का टाइम लेगा। तो सोचो इसमें कितनी ज्यादा पावर आपको देखने को मिल रही है। तो यह प्रॉपर एकदम स्पोर्ट्स बाइक जो रेसर बाइक्स होते हैं एकदम वैसा ही होने वाला है। और इसमें आपको एडस वगैरह भी इनका देखने को मिल जाएगा। पर ऐसा है कि इस बाइक को लॉन्च होने में अभी काफी ज्यादा टाइम है। यह बाइक लॉन्च होगा 2027 में जाके और Ola के जो डिलेज़ होते हैं उनके बारे में तो हमें पता ही है। तो पता नहीं यह कब जाके लॉन्च होगा और इस बाइक में हमें सेल्फ ड्राइविंग वगैरह भी देखने को मिलेगी। तो काफी ज्यादा इनका यह इंटरेस्टिंग प्रोडक्ट होगा और इसके प्राइस के बारे में इन लोगों ने कहा है कि ये लोग का टारगेट है इसका प्राइस 5 लाख से नीचे रखने का। तो इस प्राइस के ऊपर ये काफी ज्यादा तगड़ा बाइक होने वाला है। तो यही सब चीजें थी जो इन लोगों ने शोकेस करी इनके इवेंट के अंदर। बाकी आप मुझे बताओ कमेंट्स के अंदर आपको इनमें से कौन सी चीज सबसे बढ़िया लगी और आपको क्या लगता है Ola का फ्यूचर आने वाला जो है वो कैसा होने वाला है। तो फिलहाल के लिए इस वीडियो में यही था। मैं मिलता हूं आपसे अगली किसी और नई वीडियो में। तब तक के लिए बाय-बाय। टेक केयर।

Ola Electric made history at the Sankalp 2025 event with the launch of two game-changing EVs — the stylish Ola S1 Pro Sport electric scooter and the futuristic Ola Diamondhead electric bike. Alongside these, Ola introduced its AI-powered OS and next-gen Ferrite Motor technology, signaling a bold new era for electric mobility.

✅ What’s new at Ola Sankalp 2025:

Ola S1 Pro Sport: sporty design, performance upgrades 🛵

Ola Diamondhead: futuristic electric superbike 🏍️

AI-powered Ola OS 🤖

Ferrite motor technology for higher efficiency 🔋

Full 2025 EV lineup announcement 🚀

With these innovations, Ola is driving the future of EVs in India and globally. 🌍

#OlaElectric #OlaS1ProSport #OlaDiamondhead #Sankalp2025 #ElectricVehicles