Get ready for these new electric vehicles!

अस्सलाम वालेकुम पाकिर्स अभी तक आप लोगों को पता लग गया होगा कि पाकिस्तान में दो इलेक्ट्रिक गाड़ियां आ रही है। हां जी जैको एंड अमूडा और इनके कौन-कौन से वेरिएंट आ रहे हैं अगर आप देखना चाहते हैं तो कल पाकिस्तान के अंदर इनका लॉन्च फंक्शन है लाहौर के अंदर और आपको कहां जाना है कहीं नहीं जाना पार्क व्हील्स को ट्यून इन रखें हम आपको सारी अपडेट देते रहेंगे। अभी तक हमारी इनफार्मेशन के मुताबिक जो दो वेरिएंट्स लॉन्च होने के लिए जा रहे हैं उनमें Jacco J6 मौजूद है और उमडा E5 मौजूद है। ना सिर्फ यह मुझे यह पता है कि निषाद ग्रुप जो है वो शो ऑफ़ पावर और शो ऑफ जो है ना सीरियसनेस इन बिज़नेस के लिए। इसके अलावा भी और सरप्राइजेस वहां पे लेके आ रहा है।