India’s First Electric Sports Car MG Cyberster Launched
सो इंडिया फर्स्ट इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार फाइनली लॉन्च होने जा रही है जो कि है MG की साइबस्टर और इसका इंट्रोडक्टरी प्राइस जो रखा गया है 72.49 लाख जो पहले से बुकिंग करा चुके हैं और जो अब फ्रेश बुकिंग मिलेगी उसमें 74.99 लाख यानी कि 75 लाख एक्स शोरूम इसकी प्राइस रहने वाली है और साथ ही साथ 10 अगस्त से यह डिलीवर होना स्टार्ट हो जाएगी। आप इसके फ्रंट लुक पे, फ्रंट प्रोफाइल पे नजर डाल सकते हैं। काफी स्पोर्टियर, काफी रिच नजर आती है सामने की तरफ से। तो देखने में जितनी स्पोर्टियर और फास्ट नजर आ रही है, क्या सच में उतनी फास्ट है भी? तो मैं आपको बता दूं 0 टू 100 जस्ट 3.2 सेकंड में यह कर लेती है। तो इसी तरह इसकी साइड प्रोफाइल पे नजर डालते हैं। तो, यहां पे सबसे पहले नजर जाती है इसके चंकी से व्हील्स पर। डायमंड कट अलॉय व्हील आपको नजर आते हैं जो कि 20 इंच के हैं और साथ ही साथ रेड कैलपर। साथ ही साथ यहां पे आपको साइड टर्न इंडिकेटर नजर आता है जो कि इस तरह से एरो के डिजाइन में दे रखा है। काफी अलग सा लुक रिफ्रेशिंग लुक नजर आता है और साथ ही साथ यहां पे आपको कैमरा दिखाई दे रहा है ओआरवीएम पे और सीज़र डोर जो कि काफी आकर्षक लगती है गाड़ी जब इसके डोर जो है ओपन किए जाते हैं तो और साथ ही साथ वही रिच फील आपको इसके कैबिन में नजर आता है। काफी अट्रैक्टिव इसका आपको कैबिन अंकित का इंटीरियर देखने के लिए मिलता है। काफी रिफ्रेशिंग है। काफी रिच फील यहां पे इंटीरियर में आपको मिलता है। यहां पे बकेट सीट्स आप देख सकते हैं जो कि इसको और ज्यादा स्पोर्टियर बनाती है। और जैसा कि आपको पता है कि यह एक कन्वर्टेबल कार है। तो यहां पे ओपन टॉप एरिया जो इसका रूफ है वो नजर आता है आपको। साथ ही साथ यहां पे आपको रियर व्हील नजर आ रहा है। और चलते हैं रियर की तरफ। आप सबसे पहले देखेंगे कि MG की बैचिंग ऊपर की तरफ दे रखी है। और जो इसकी टेल लैंप है, पीछे की तरफ से यह गाड़ी और ज्यादा सेक्सीी नजर आती है। इसके जो टर्न इंडिकेटर्स हैं, एरो के डिज़ में दे रखे हैं। काफी जबरदस्त लगती है। यह बैक साइड से भी देखने में। साथ ही साथ रियर से फेंडर पे आपको पियानो ब्लैक फिनिश का काम हुआ दिखाई देता है। जिसकी वजह से यह ड्यूल टोन में नजर आती है रियर साइड से। और साथ ही साथ काफी सारे फीचर्स हैं। यह लेस है। डैशबोर्ड माउंटेड गियर सेक्टर आपको देखने के लिए मिल जाते हैं। एडस देखने के लिए मिल जाता है। वायरलेस Android ऑटो एप्पल कार प्ले का फीचर आपको देखने के लिए मिल जाता है। एडप्टिव क्रूज कंट्रोल साथ ही साथ मैंने आपको बताया बकेट स्टाइल स्पोर्टी सीट्स इस गाड़ी में देखने के लिए मिल जाती है। तो काफी सारे फीचर्स से यह लेस है। इस बात में कोई शक नहीं और काफी जबरदस्त नजर आती है यह गाड़ी। आप किसी भी एंगल से देखें इसे। साथ ही साथ यहां पे आपको चार्जिंग स्लॉट देखने के लिए मिल रहा है। जिस तरह से आपको फ्यूल टैंक जिस साइड नजर आता है, उसी साइड में आपको देखने के लिए मिल रहा है इस गाड़ी में भी। और यहां पे सीज़र डोर को आपको ओपन और क्लोज होते हुए देख सकते हैं अपने सामने। देखिए गाड़ी देखने में काफी अच्छी है। नो डाउट किसी भी एंगल से देखें पर कुछ टेक्निकल चीजों पर नजर डाल लेते हैं। जैसे कि 77 kवाट की बैटरी पैक के साथ यह आती है और काफी पावरफुल मोटर है जो कि 59 बीएपी की पावर प्रोड्यूस करता है। 725 एनm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है और इसकी जो रेंज है जो कंपनी क्लेम करती है वो 580 कि.मी. की है। तो कैसी लगी ये गाड़ी देखने में जरूर कमेंट बॉक्स में बताइएगा। मिलते हैं अगली कार के साथ, तब तक के लिए, नमस्कार।
MG Cyberster EV launched in India