E Luna by Kinetic Green with LFP Lithium ion battery #eluna #kineticgreen #electricscooter

गाइस, यह जो स्कूटर आप देख रहे हो, यह है काइनेटिक ग्रीन कंपनी की और स्कूटर का नाम है ई लूना। इसके ऊपर गवर्नमेंट ने सब्सिडी दी हुई है 5000 की और इसका ऑन रोड प्राइस है 80,500 और यह देखिए इसमें आपको तीन मोड देखने के लिए मिल जाते हैं। और यह है इसका डिजिटल डिस्प्ले। तो अभी मैंने इसको थर्ड के मोड पर डाल दिया है और देख लेते हैं कि थर्ड के मोड पे हमें कितना स्पीड मिलता है। तो यहां पर मैंने फुल एक्सलरेटर देके रखा है। तो हमें यहां पर मैक्स टू मैक्स 51 का स्पीड देखने के लिए मिल जाता है। और यह सिंगल चार्ज में इको के मोड पे 92 कि.मी. तक जाती है। और यह देखिए इसकी जो बैटरी है हमें यहां पर देखने के लिए मिल जाती है और इसमें एलएफपी बैटरी दी है। इसकी वजह से हमारी बैटरी की जो लाइफ है बहुत लॉन्ग हो जाती है। और आप लोगों को कैसी लगी ये स्कूटर प्लीज आप मुझे कमेंट बॉक्स में बताइए।