Meet the OLA Roadster X+ India’s Most advanced & Sportiest electric motorcycle yet. #olaroadster

यह है Ola की RDST X Pro. सबसे पहले बात कर लेते हैं प्राइसिंग की। तो इस बाइक की प्राइसिंग स्टार्ट हो जाती है ₹1 लाख से एक्स शोरूम जो इसका बेस वेरिएंट है जिसमें आपको 2.5 किलोवाट आवर की बैटरी मिलती है। यह इसका जो है टॉप से एक नीचे वाला वेरिएंट है यानी कि RDS X प्लस जिसमें आपको मिलती है 4 1/2 kवाट आवर की बैटरी और आईडीसी रेंज जो है वो 250 कि.मी. की पड़ती है। बट ऑनेस्टली बताऊं तो इसकी जो ऑन ग्राउंड प्रैक्टिकल रेंज है वो तकरीबन 100 से 120 कि.मी. है। अगर आप इसको स्पोर्ट्स मोड में चलाएंगे तो 80 टू 90 कि.मी. आराम से आपको दे देगी। जो लाइटिंग की बात करें तो सारी एलईडी लाइट्स मिलती है। चाहे इसकी फ्रंट लाइट हो, चाहे इसके इंडिकेटर्स हो, चाहे इसकी बैक लाइट हो। प्लस आपको इसमें 18 इंचेस के C8 के टायर्स मिलते हैं फ्रंट में। 17 इंचेस के टायर मिलते हैं रियर में। उसके अलावा ड्रम ब्रेक्स मिलती हैं लेकिन कॉम्बी ब्रेक सिस्टम के साथ यानी कि सिंगल आपको यहां पर लीवर मिलता है जो आपका दोनों ब्रेक्स एक साथ अप्लाई करता है। बहुत ही बढ़िया डिजाइनिंग है। ओवरऑल अगर हम फिट एंड फिनिश की बात करें तो Ola ने कमाल किया है। सारी जितनी भी फिट एंड फिनिश है वो बिल्कुल प्रॉपर है। कहीं पे भी आपको पैनल गैप्स वगैरह या क्वालिटी में कहीं भी कॉम्प्रोमाइज नहीं मिलेगा। तो इसमें आपको दो तरीके की चार्जिंग मिलती है। पहली चार्जिंग तो जो आप अपने घर पे चार्ज कर सकते हैं। यानी कि इस तरह का आपको जो है अप्टर मिलता है जो आप अपने घर पे 15 एंपियर के स्लॉट पे लगा के चार्ज कर सकते हैं। यह आपकी 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज कर देगी। उसके अलावा आपको मिलती है इसमें फास्ट चार्जिंग यानी कि Ola फास्ट चार्जर्स के थ्रू आप इसको चार्ज कर सकते हैं। आधे घंटे में यह बाइक आपकी 0 टू 80% चार्ज हो जाएगी और आप इसको फिर से 100 कि.मी. के आसपास चला पाएंगे। इसमें आपको मिल जाती है 4.8 इंचेस की इंफोटेनमेंट सिस्टम। इसके अलावा आपको इसमें क्रूज कंट्रोल मोड भी मिलता है। किसी भी स्पीड पे चला रहे होंगे और यह बटन प्रेस करेंगे तो यह क्रूज कंट्रोल अप्लाई हो जाएगा। रिवर्स में भी यह जा सकती है। पांच की स्पीड से ये आप इसको रिवर्स भी कर सकते हैं। इसमें आपको मिलते हैं तीन ड्राइविंग मोड्स। सबसे पहले जब आप बाइक स्टार्ट करेंगे तो नॉर्मल मोड में स्टार्ट होगी। इको मोड में भी ले जा सकते हैं जिसमें आपको अच्छी रेंज मिलेगी। जबरदस्त पिकअप चाहते हैं तो आप इसको स्पोर्ट्स मोड में चेंज कर सकते हैं। तो जबरदस्त परफेंस इसकी देखने को मिलेगी। टॉप स्पीड आपको मिलती है स्पोर्ट्स मोड पे 106 कि.मी. की। अब आप कोई भी ₹1 लाख की नॉर्मल बाइक लेना पसंद करेंगे या Ola की Rodster X प्लस लेना पसंद करेंगे हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइए।

Meet the OLA Roadster X+ India’s Most advanced & Sportiest electric motorcycle yet.

Get ready for a ride like no other – pure power, stunning design, and cutting-edge tech! 💪⚡

#OLARoadsterXPlus #OLARoadsterX #ElectricMotorcycle #FutureOfRiding #EVRevolution #SportyEV #CurvedDisplayBike #226kmRange #TopSpeed135 #0to60in3 #MadeInIndia #ElectricPerformance #SustainableMobility #RideTheFuture #MotorbyteApproved