09 UPCOMING HYBRID CARS LAUNCH IN INDIA 2025 | UPCOMING CARS IN INDIA 2025 | PRICE, REVIEW

हे गाइस, वेलकम टू ट्रin टर्बो। हम सब अच्छे से जानते हैं कि पेट्रोल इंजन वाली कार्स काफी कम माइलेज देती हैं। साथ ही में डीजल इंजन का फ्यूचर बहुत ज्यादा खतरे में है और सीएनजी की लंबी लाइन से बचने के लिए हमारे पास एक ही ऑप्शन बचता है हाइब्रिड कार का। हाइब्रिड टेक्नोलॉजी ने कार मार्केट के अंदर एक नया दौर शुरू किया है जिसमें कि हमें पेट्रोल इंजन के साथ अच्छी माइलेज और बढ़िया परफॉर्मेंस मिलती है। साथ ही में हाइब्रिड कार्स काफी ज्यादा अफोर्डेबल भी होती हैं। इसलिए आज की वीडियो के अंदर मैं आप सबको इंडिया में लॉन्च होने वाली नाइन अपकमिंग हाइब्रिड कार्स की डिटेल बताऊंगा। तो बिना टाइम वेस्ट करे इस वीडियो को कर लेते हैं स्टार्ट। नंबर वन पे है Toyota Corola Cross। Toyota की Corola Cross को 2023 में किए गए ऑटो एक्सो में दिखाया गया था। यह कार देखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव थी और इसका स्टार्टिंग प्राइस हमें 15 लैक्स ऑनवर्ड्स तक का देखने के लिए मिल सकता है। Corola Cross में हमें दो इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे। 2 L फोर सिलेंडर डायनामिक फोर्स पेट्रोल इंजन और 1.8 L हाइब्रिड पेट्रोल इंजन। इस कार के अंदर हमें टू व्हील ड्राइव के साथ ऑल व्हील ड्राइव भी ऑफर किया जाएगा। और ट्रांसमिशंस में ईसीवीटी गियर बॉक्स रहेगा। डायमेंशन वाइज भी Corola Cross काफी ज्यादा बड़ी रहेगी। डिजाइन एकदम मस्कुलर और फीचर्स में इस कार के अंदर हमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस चार्जर, रोटरी मोड सिलेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक मूनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स और एडस जैसे सभी फीचर्स ऑफर कर दिए जाएंगे। यह कार इंडिया में लॉन्च होने पर Hyundai Tuson, Citon C5, Air Cross और Skoda CDA जैसी कार्स से कमट करने वाली है। नंबर टू पे है Reno Akana। Renoult Arkana को कई बार इंडियन रोड्स पे स्पाई शॉट किया गया है। इस मिड साइज कूपstाइल एसयूवी का प्राइस हमें 10,50,000 ऑनवर्ड्स तक का देखने के लिए मिल सकता है। इसके अंदर हमें दो इंज दिए जाएंगे। 1.3 L टर्बो चार्ज हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और 1.6 L स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन ड्यूल मोटर सेटअप के साथ में ट्रांसमिशन ऑप्शंस में मैनुअल और सीवीटी के साथ हमें सेवन स्पीड डीसीटी भी दिया जाएगा। Renult Arkana को CMFB प्लेटफार्म के ऊपर बनाया जाएगा और यह कार देखने में काफी ज्यादा एोडायनेमिक और फ्यूचरिस्टिक रहने वाली है। फीचर्स में भी इसके अंदर हमें सभी तरह के लेटेस्ट और फ्लैशिप फीचर्स ऑफर करे जाएंगे। आखिरकार इसका इंडिया में Tata C कर्व से कंपटीशन रहेगा। वहीं नंबर थ्री पर आ जाती है K Seltos का नेक्स्ट जनरेशन। नेक्स्ट जनरेशन Seltos के लेटेस्ट स्पाई शॉट सामने निकल के आए हैं और कार का प्राइस हमें ₹1 लाख से 25 लै तक का देखने के लिए मिल सकता है। Seltos में आने वाले तीनों इंजंस को कंटिन्यू करा जाएगा। हालांकि इसके अंदर हमें ब्रांड न्यू 1.5 L फोर सिलेंडर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देखने के लिए मिलेगा। इस कार का डिजाइन भी पूरी तरह से चेंज कर दिया जाएगा और देखने में यह कार छोटी Kore जैसी लगने वाली है। इंटीरियर में इसके अंदर हमें फ्रेश अपोलॉजस्ट्री के साथ नए डिज़ का डैशबोर्ड और कई सारे फीचर अपडेट्स देखने के लिए मिलेंगे। K Seltos का नेक्स्ट जनरेशन इंडियन मार्केट में सभी मिड साइज एसयूवी से कम्पीट करेगा। नंबर फोर पे है Honda HRV हाइब्रिड। HRV हाइब्रिड का स्टार्टिंग प्राइस 22 लै ऑनवर्ड्स तक का रहने वाला है। यह कार इंडिया में 2 L फोर सिलेंडर इनलाइन फोर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। जिसमें हमें ड्यूल मोटर हाइब्रिड सिस्टम देखने के लिए मिलेगा। यह इंजन 180 बीएपी की जबरदस्त पावर और 35 न्यूटन मीटर का टॉर्क निकालेगा। ट्रांसमिशन ऑप्शंस में मैनुअल और ईसीवीटी रहेगा। पैडल शिफ्टर्स के साथ में एचआरवी हाइब्रिड के अंदर हमें ऑल व्हील ड्राइव भी ऑफर किया जाएगा। कई तरह के ड्राइविंग मोड्स के साथ। एचआरवी के अंदर हमें एल शेप डीआरएल्स, एडस सेंसर, एलईडी प्रोजेक्टर लाइट्स, बड़े साइज के एलॉय व्हील और डिफ्यूजर बेस्ड टेल लाइट्स दी जाएंगी। फीचर्स में भी यह कार काफी ज्यादा रिच रहेगी क्योंकि इसके अंदर हमें सभी तरह के लेटेस्ट और अप टू डेट फीचर ऑफर किए जाएंगे। HRB हाइब्रिड इंडियन मार्केट के अंदर Hyundai Tson, Foxwagen, Tigan, Skoda, CDIAC और Stritton C5 एयरक्राफ्ट से कॉमपीट करेगी। नंबर फाइव पे है Renult Dasia Duster। Dasia Dust Duster का प्राइस हमें 950000 से लेके 1450000 तक का देखने के लिए मिल सकता है। इस कार के अंदर हमें 1.3 L टर्बो चार्ज हाइब्रिड पेट्रोल इंजन ऑफर करा जाएगा जो कि 154 बीएp और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क देगा। इस इंजन के साथ मैनुअल और डीसीटी गियर बॉक्स रहेगा। वहीं Dasia Duster के अंदर 4 बाय4 भी रहने वाला है। इस कार को भी Renult के CMFB प्लेटफार्म के ऊपर बनाया गया है और देखने में एक काफी ज्यादा जबरदस्त लगती है। एक काफी मस्कुलर रोड प्रेजेंस के साथ DACI Duster आती है और फीचर्स में इसके अंदर हमें सनरूफ 360° कैमरास, लेवल 2 एडs और ऑफोडिंग रिलेटेड भी कई सारे फीचर्स देखने के लिए मिल जाएंगे। यह कार इंडियन मार्केट के अंदर Grand Vitar और हाई रेडर को डायरेक्ट कमपीट करेगी। नंबर सिक्स पे है Baleno का नेक्स्ट जनरेशन। नेक्स्ट जनरेशन Baleno का स्टार्टिंग प्राइस 68,000 ऑनवर्ड्स तक का रहने वाला है। कार के अंदर से पुराना 1.2 L फोर सिलेंडर इंजन हटा के Z सीरीज 1.2 L थ्री सिलेंडर इंजन ऐड करा जाएगा हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ में। इस कार के अंदर हमें मैनुअल और AMT दोनों गियर बॉक्स दिए जाएंगे और जनरेशन अपडेट के साथ कई सारे कॉस्मेटिक अपडेट्स आएंगे। Baleno के अंदर हमें नए डिजाइन की ग्रिल, अपडेटेड हेडलाइट्स, नए सेट ऑफ एलॉय व्हील्स, रिीडज़ टेल लाइट के साथ ओवरऑल बंपर्स एग्रेसिव दिए जाएंगे। इंटीरियर में नए डैशबोर्ड के साथ कई सारे नए फीचर्स कार के अंदर ऐड करे जाएंगे। जैसे कि 360° कैमरास, लेवल वन का एडस और वॉइस कमांड। नेक्स्ट जनरेशन Baleno इंडिया में i20 और Altros जैसी कार से कमट करेगी। नंबर सेवन पे है Honda एलिवेट हाइब्रिड। एलिवेट हाइब्रिड के कई सारे स्पाई शॉट हमारे सामने निकल के आए हैं और इस कार का प्राइस 19 लैक्स ऑनवर्ड्स तक का रहने वाला है। हाइब्रिड एलिवेट के अंदर हमें Honda City से बोरोड 1.5 L फोर सिलेंडर एटकिंसन साइकिल स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। Honda की जबरदस्त ईएचईवी टेक्नोलॉजी के साथ। यह इंजन 126 पीs की पावर और 253 न्यूट मीटर का टॉर्क देगा और हाईवे के ऊपर 24 से 27 kmpl तक की बढ़िया माइलेज। इसके साथ ईसीवीटी गियर बॉक्स रहने वाला है। हाइब्रिड एलिवेट के अंदर हमें एक्स्ट्रा फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे। जैसे कि ऑल फोर डिस्क ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स, वेंटिलेटेड सीट्स और एडवांस ट्रेवल असिस्टेंट सिस्टम जिसके अंदर हमें अप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमस ब्रेकिंग, ऑटोमेटिक हाई बीम, लेन कीप असिस्ट जैसे बढ़िया फीचर्स देखने के लिए मिल जाएंगे। यह कार इंडिया के अंदर Grand Vitara और हाई राइडर से डायरेक्ट कमट करेगी। नंबर एट पे है एस क्रॉस का नेक्स्ट जनरेशन। नेक्स्ट जनरेशन एस क्रॉस इंटरनेशनल मार्केट के अंदर काफी लंबे टाइम पहले ही लॉन्च हो चुकी है। इंडिया में इसका स्टार्टिंग प्राइस लगभग 10 लैक्स ऑनवर्ड्स तक का रहेगा और इसके अंदर हमें 1.5 L हाइब्रिड पेट्रोल इंजन ऑफर करा जाएगा। एस के डिज़ाइन में कई सारे अपडेट्स रहेंगे। यह कार पहले से ज्यादा अपलाइट और बोल्ड रहने वाली है। नए बंपर्स, नए एलॉय व्हील्स, नए डिज़ाइन की लाइट्स के साथ। इंटीरियर में हमें ड्यूल टोन कलर ऑप्शन के साथ लेदर अपोलस्ट्री दी जाएगी। सेम डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़े साइज की इंफोटेनमेंट और भी कई सारे फीचर्स इस कार के अंदर आ जाएंगे। आगे बढ़ जाते हैं इस वीडियो की लास्ट कार की तरफ। नंबर नाइन पे है Nissan CSH। Nissan CSHI का प्राइस 25 लै के आसपास रहेगा और यह C सेगमेंट एसयूवी इंडियन मार्केट में Ctron C5 एयरकॉस, Foxwragon Tigan और Skoda CDA से कमपीट करेगी। इसके अंदर हमें दो इंज दिए जाएंगे। 1.3 L टर्बो चार्ज माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और 1.5 L टर्बो चार्ज स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन। इस कार के अंदर ऑल व्हील ड्राइव भी आएगा। साथ ही में हमें मैनुअल और सीवीटी गियर बॉक्स दिया जाएगा पैडल शिफ्ट्स के साथ में। Nissan CSHK का एक्सटीरियर काफी ज्यादा लग्जरी रहेगा जिसमें कि हमें वी मोशन ग्रिल के साथ काफी शार्प एलईडी लाइट्स जिनके अंदर मैट्रिक्स फंक्शन भी रहेगा। एोडायनेमिक एलॉय व्हील्स और शार्प डिजाइन के साथ टेलाइट्स दी जाएंगी। इंटीरियर भी काफी ज्यादा लग्जरी रहने वाला है। जिसके अंदर हमें सीट्स में मसाजर फंक्शन, इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टमेंट्स, वेंटिलेशन का फंक्शन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बड़े साइज की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स, पेैनारोमिक सनरूफ और लेवल टू एडस जैसे बढ़िया फीचर्स दिए जाएंगे। तो गाइस, यही थी नाइन अपकमिंग हाइब्रिड कार्स जो कि जल्द इंडियन मार्केट में हमें लॉन्च होती हुई नजर आ सकती हैं। इनमें से कौन सी कार आपको सबसे ज्यादा अच्छी लगी कमेंट्स में लिख के जरूर बताना। अगर आप लोग चाहो मैं किसी पर्टिकुलर कार या टॉपिक के ऊपर वीडियो बनाऊं तो भी आप लोग कमेंट्स में लिख के मुझे बता सकते हैं। इस वीडियो के लिए इतना ही रखते हैं। वीडियो अगर आप सबको अच्छी लगी हो तो वीडियो को लाइक और चैनल को सब्सक्राइब जरूर करना। मिलते हैं गाइस, नेक्स्ट वीडियो के अंदर।

09 UPCOMING HYBRID CARS LAUNCH IN INDIA 2025 | UPCOMING CARS IN INDIA 2025 | PRICE, REVIEW

#twinturbo #upcomingcarsinindia2025 #upcominghybridcars #newcars2025

Subscribe the channel for more Upcoming Videos
Don’t forget to press 🔔 button

upcoming hybrid cars in india 2025, 2025 upcoming cars launch in india hybrid, upcoming hybrid cars in india, best upcoming hybrid cars in india, upcoming hybrid suv cars in india, upcoming cars in india 2025, hybrid cars in india 2025, upcoming mg cars in india 2025, 2025 upcoming cars in india, upcoming honda cars in india 2025, upcoming suv cars in india 2025, top 5 upcoming cars in india 2025, best upcoming cars in india 2025, upcoming cars 2025 in india, upcoming electric cars in india 2025